पटना.राज्य में उर्दू शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पंचायत चुनाव के बाद फिर शुरू होगी। यह विधानसभा चुनाव के पहले से लंबित है। अब इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। अभी तक करीब आधे शिक्षकों की ही बहाली हो पाई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित उर्दू-बांग्ला विशेष टीईटी आयोजित हुआ था। इसमें 16,882 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
क्या अवैध संबंध को ले चली गई शिक्षक की जान
अररिया: बौंसी थाना क्षेत्र के कबैया का रहने वाला पंचायत शिक्षक सुमन
कुमार मंडल की हत्या कहीं अवैध संबंध में तो नहीं गयी? पुलिस अनुसंधान इस
दिशा में कुछ ज्यादा ही घूम रही है। हालांकि घटना के बाद पुलिस कुम्हरा
गांव से एक शिक्षक तथा एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कागजों तक ही सिमटा अतिरिक्त कक्षा
सुपौल : शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने पढ़ाई में
कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त पढ़ाई की व्यवस्था की। इसके तहत विद्यालय समय
के बाद ऐसे बच्चों के लिये एक घंटा का अतिरिक्त वर्ग कक्षा चलानी है।
परन्तु जिले में विभाग की यह महत्वाकांक्षी सोच उदासीनता की भेंट चढ़ चुका
है।
जांच के बाद भी शिक्षकों की नहीं बदल रही कार्यशैली
रोहतास। लगातार जांच के बाद भी शिक्षकों के रुख में बदलाव नहीं आ रहा
है। बीईओ कमलेश कुमार ¨सह ने प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालयों का
निरीक्षण गुरुवार को किया। इसमें दो विद्यालय न तो समय से खुले थे और न ही
कोई शिक्षक उपस्थित था। बीइओ ने बताया कि जांच के क्रम में वे 6.35 में
विशम्भर मध्य विद्यालय धारुपुर पहुंचे तो वहां कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं
था।
पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं शिक्षक
रोहतास। उच्च विद्यालय डेहरी में पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान
चलाया गया। प्रधानाचार्य इंद्रसान सिहं यादव के नेतृत्व में छात्रों व
शिक्षकों ने विद्यालय के परिसर व उसके आस पास के पौधे में पानी डाल पौधे का
रक्षा करने का प्रयास किया।
उच्च न्यायालय के आदेश का करें अनुपालन
मधुबनी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने बेनीपट्टी प्रखंड के
कटैया पंचायत के पंचायत सचिव सह पंचायत शिक्षक नियोजन समिति के सचिव को
सख्त निर्देश दिया है कि न्यायादेश का अनुपालन शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
साथ ही कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं होने की स्थिति में
यदि अवमानना वाद का मामला बनता है तो इसकी सारी जवाबदेही उक्त पंचायत सचिव
की ही होगी।
खुद वेतन वृद्धि कर अधिकारी ने की ढाई लाख की अधिक निकासी
जागरण संवाददाता, हाजीपुर : सरकारी सेवकों के वेतन वृद्धि के लिए सरकार
ने नियम-कानून बना रखा है। वेतन वृद्धि को लेकर राज्य सरकार समय-समय पर यह
फैसला लेती है। वित्त विभाग के निर्देश के आलोक में सरकारी सेवकों की वेतन
वृद्धि होती है। ठीक इसके विपरीत हाजीपुर में एक अधिकारी ने निर्देशों के
खिलाफ
10 मई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट करें अपडेट
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को नैक
मूल्यांकन की तैयारी को लेकर कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे की अध्यक्षता में
बैठक हुई। जिसमें पहली बैठक सभी विभागाध्यक्षों के साथ हुई। इसके अलावा एक
अन्य बैठक नैक मूल्यांकन में सहयोग के लिए बनाई गयी 13 कमेटियों के साथ
हुई।
औचक निरीक्षण में कई शिक्षक व प्रधानाध्यापक मिले गायब
वैशाली। गोरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
सुशील कुमार ने गुणवत्ता कार्यक्रम को लेकर कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण
किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के वार्षिक कार्य योजना वर्ग विनियम
पंजी के अनुसार शिक्षण होते पाया। वहीं कुछ विद्यालयों में जांच के दौरान
विभागीय निर्देश का कोई प्रभाव नजर नहीं आया।
शिक्षक नियोजन पत्र के मामले में बैकफुट पर आया नपं प्रशासन
मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र की नगर पंचायत झंझारपुर में स्थित
पार्वती लक्ष्मी कन्या 2 उच्च विद्यालय में नामांकित तकरीबन 1700 छात्राओं
का भविष्य संगीत शिक्षक की बहाली हो जाने से तत्काल अंधकार में जाने से बच
गया है। इसका श्रेय डीएम गिरवल दयाल ¨सह को जाता है।
शिक्षा में सुधार को कदम
सूबे के प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में पढ़ा रहे हजारों अप्रशिक्षित
शिक्षकों को सरकार प्रशिक्षण देना चाहती है। शिक्षण एक विशेष कौशल है, जो
बिना प्रशिक्षण के विकसित नहीं होता। विश्वविद्यालयों से सामान्य डिग्री
लेकर निकलने वाले किसी भी व्यक्ति को सीधे स्कूल की कक्षा में भेज देना
उचित नहीं है।
सात सौ में दो सौ भी छात्र नहीं होते उपस्थित
बेगूसराय। शिक्षा को लेकर शहर के स्लम एरिया में अब भी जागरूकता की भारी
कमी है। सरकार हर वर्ग को सामान्य शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से कई
योजनाएं संचालित कर रही हैं। साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से
जोड़ने के लिए कई आकर्षक योजनाओं के तहत खाना, कपड़ा और नकद रुपये भी दे रही
है।
शिक्षक कम से कम पांच घंटे रहें कॉलेज में : राजभवन
पटना। राजभवन ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि
शिक्षक कम से कम पांच घंटे कॉलेज में बिताएं। विश्वविद्यालयों में वित्तीय
अनियमितता पर हर हाल में अंकुश लगे। इसके लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय
प्रशासन सख्त कदम उठाएं।
पारा 43 पार, स्कूलों में झुलस रहे बच्चे
लखीसराय। सूर्यदेव की प्रचंड तेज व 43 डिग्री तापमान से जनजीवन प्रभावित
हो रहा है। वहीं इस भीषण गर्मी में जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले
बच्चे भी झुलस रहे हैं। पारा बढ़ने एवं लू को देखते हुए शिक्षा विभाग ने
भले ही प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन प्रात:कालीन कर दिया
है।
विद्यालयों में अब तक नहीं पहुंची बिजली
सहरसा। प्रखंड क्षेत्र की भौगोलिक बनावट को बाधक समझो अथवा सरकार की
नीति में खामियों का असर। प्रखंड के 137 प्राथमिकी व मध्य विद्यालयों में
पढ़ने वाले लाखों छात्रों में से किसी भी विद्यालय के छात्रों को विद्यालय
में बिजली के पंखा की हवा लगाने का सौभाग्य नहीं मिल सका है।
उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानाध्यापक के लिए की जाएगी पदोन्नति
उच्च श्रेणी शिक्षक पद से माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापक पदों पर पदोन्नति के लिए शिक्षा विभाग ने पात्रता रखने वाले शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली तीन प्रतियों में तीन दिन के भीतर मांगी है।
राज्यकर्मियों को मिला 6% डीए
राज्यकर्मियों को मिला 6% डीए
पटना| राज्यकर्मियोंऔर पेंशनधारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते(डीए)की नई किश्त गुरुवार को मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के आसार हैं।
पटना| राज्यकर्मियोंऔर पेंशनधारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते(डीए)की नई किश्त गुरुवार को मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के आसार हैं।
शिक्षक प्रकाशित वरीयता सूची पर दे अपत्ति
भागलपुर। बिहार पेंशनर समाज के प्रशाल में बुधवार को जिला प्रा.शि. संघ,
अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार पेंशनर समाज के संयुक्त समन्वय
समिति की आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उमेशचंद्र चौधरी कर रहे थे।
शिक्षक बहाली मामले में दो अधिकारी तलब
सूबे के सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली
मामले में पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित बिहार लोक
सेवा आयोग के सचिव को तलब किया है। अदालत ने कहा कि ब्लेम गेम का खेल नहीं
चलेगा।
यूटीआइ स्कीम में कटौती हुए शिक्षकों की सूची कराए उपलब्ध
मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के यूटीआई रिटायरमेंट
बेनिफिट पेंशन फंड स्कीम के तहत कटौती की गई शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने
का निर्देश जारी किया है। इस बाबत डीइओ कुमार सहजानंद ने यूटीआई के शाखा
प्रबंधक को पत्र लिखा है।
कैसे हो पढ़ाई, जब बच्चे हों परेशान
जमुई। भविष्य संवारने की उम्मीदों पर टिकी सरकारी स्कूलों में बच्चों की
पढ़ाई व्यवस्था की मार में हांफ रही है। गर्मी हो या कड़ाके की ठंड सरकारी
स्कूल के बच्चे एक समान मौसम की मार झेलते हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने
के जुमले दूर-दूर तक सरकारी स्कूलों में दिखता नहीं है।
गर्मी की परेशानी बच्चों की जुबानी..
कटिहार। चिलचिलाती धूप और झुलसाने वाली गर्मी से आमलोगों के साथ ही
बच्चे भी परेशान है। भीषण गर्मी और तेज धूप में घर लौटना उनके लिए नंगे
पांव पहाड़ चढ़ने के बराबर है। विद्यालय में संसाधनों के अभाव में बच्चों को
हो रही परेशानी को शिक्षक भी भली भांति समझते हैं।
झुलसती गर्मी के बीच बच्चों का संवर रहा भविष्य
मुंगेर । सूबे में दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन
एवं शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर सभी सरकारी एवं गैरसरकारी
विद्यालयों के संचालन अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है। इसके तहत सभी
विद्यालय सुबह के 6:30 बजे से लेकर 11:30 के बीच संचालित किए जा रहे हैं।
मान्यता बारहवीं की, पढ़ाई आठवीं तक की
कैमूर। बेशक शिक्षा की तरक्की तालीम की गलियों से होकर गुजरती है। मगर
यहां के तालीम की गली को शासन और प्रशासन ने बंद कर दिया है। लिहाजा कई
गांव के दर्जनों बच्चों का भविष्य अंधकार में चल रहा है। गौरतलब है कि
सरकार ने प्रति पांच किमी की दूरी पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाने की नियत
से मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा
दिया।
निगरानी के हत्थे चढ़ने बाद से शिक्षा महकमा में हलचल
खगड़िया। एक लाख रुपये घूस लेते निगरानी
टीम के हत्थे खगड़िया बीईओ विजय कुमार पासवान की गिरफ्तारी की घटना के दूसरे
दिन भी शिक्षा महकमा में खासा हलचल देखने को मिली। बीआरसी कार्यालय में
जहां ताला लटक रहा था, वहीं डीईओ व डीपीओ कार्यालय में दिन भर उसी की चर्चा
होती रही।
जेईई मेन में शहर के 300 से अधिक छात्र सफल
सर्वर डाउन रहने के कारण बुधवार को जेईई मेन का रिजल्ट जानने के लिए बच्चों को देर तक इंतजार करना पड़ा। देर शाम निकले मेन के नतीजे को लेकर वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ गया। अपना रिजल्ट जानने के लिए बच्चे घंटों तक बेचैन रहे। शहर के विभिन्न साइबर कैफे, लैपटॉप, मोबाइल पर बच्चे रिजल्ट ढूंढ़ते रहे। कोंचिंग इंस्टीच्यूट में भी बच्चों की भीड़ लगी रही।
बिहार से शुरू होकर राष्ट्रीय आंदोलन बनेगी शराबबंदी : नीतीश कुमार
भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा है कि जीविका
कार्यकर्ताओं को छह साल का सेवा विस्तार दिया जा रहा है। इस काम में 2700
करोड़ रुपये खर्च होंगे। विश्व बैंक की मदद से राशि की व्यवस्था कर ली गई
है। सीएम ने सैंडिस कंपाउंड में जीविका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस
आशय की घोषणा की। उन्होंने शराबबंदी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करने
की भी घोषणा की।
असामाजिक तत्वों से शिक्षक परेशान
भागलपुर। मध्य विद्यालय मथुरापुर में गेट और चारदीवारी नहीं रहने के
कारण विद्यालय संचालन और पठन-पाठन में अप्रत्यक्ष रूप से असामाजिक तत्व
बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
विद्यालय अवधि के समय विद्यालय के चापाकल पर स्नान और कपड़ा साफ करने पहुंच जाते हैं। विद्यालय के छात्र जब चापाकल पर पानी पीने जाते हैं तो उसे डांट कर भगाने की कोशिश करते हैं।
विद्यालय अवधि के समय विद्यालय के चापाकल पर स्नान और कपड़ा साफ करने पहुंच जाते हैं। विद्यालय के छात्र जब चापाकल पर पानी पीने जाते हैं तो उसे डांट कर भगाने की कोशिश करते हैं।
चापाकल नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को कठिनाई
गया। शेरघाटी प्रखण्ड के मवि बन्दोहरी में चापाकल नहीं रहने के कारण
छात्र- छात्राओं को काफी कठिनाई हो रही है। बच्चे गाव में जाकर पानी पी रहे
हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय में दोपहर में बच्चों को मिलने वाला
पोषाहार बनने में हो रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामाचरण ने बताया कि
यहा वषरें से चापाकल नहीं है। इसके लिए विभाग से लेकर पीएचइडी तक गुहार
लगाया गया है।
संघ ने साधा पीयू कुलपति पर निशाना
पटना। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईसी सिम्हाद्रि की ओर से
कर्मचारियों को फ्रॉड एवं शिक्षकों को काम नहीं करने वाला बताने पर विवि का
माहौल मंगलवार को गर्म हो गया। मामले को लेकर पटना विश्वविद्यालय शिक्षक
एसोसिएशन (पूटा) के सचिव डॉ. अनिल कुमार ने कुलपति को 'मानसिक रूप से
बीमार' बताया। जबकि पटना विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष
मोर्चा की बैठक हुई।
लैंग्वेज में परीक्षकों का टोटा
मुजफ्फरपुर। लैंग्वेज विषय में परीक्षकों का टोटा है। इस कारण मैट्रिक
कापी का मूल्यांकन अबतक पूरा नहीं हो सका है। मूल्याकन कार्य 19 अप्रैल तक
पूरा होना था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 मई को मैट्रिक का रिजल्ट
घोषित करने की पूर्व में घोषणा की है।
मठ में स्कूल, भगवान भरोसे शिक्षा
सीतामढ़ी। राम जानकी मठ में चल रहा है स्कूल। वह भी मठ परिसर स्थित पेड़
के नीचे। जहां बच्चे खुले आसमान के नीचे जमीन पर सरस्वती की आराधना को
मजबूर है। जबकि मठ के पास घास - फूंस की एक झोपड़ी में स्कूल का कार्यालय
चलता है। इसी झोपड़ी में किचेन शेड व स्टोर भी है।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को सरकार गंभीर : डीईओ
हाजीपुर। शिक्षा के अधिकार कानून का सख्ती से पालन कराने तथा बच्चों को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रति सरकार काफी गंभीर है। इसमें किसी भी
स्तर पर चूक न बरतने का सरकार ने कड़े निर्देश भी जारी कर रखे है। बच्चों को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर अब शिक्षा विभाग भी काफी गंभीर
दिख रही है।
विकास की रोशनी से कोसों दूर है छैतल पंचायत
किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के छैतल पंचायत में मानव स्वास्थ्य सुविधा के
साथ-साथ जल संरक्षण, स्वास्थ्य पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं की कमी बरकरार
है। हालांकि बिजली व सड़कों की पक्कीकरण में तेजी आई है। परंतु पंचायत के अब
भी आधा दर्जन भर सड़कें कच्ची हैं।
चार शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव पर प्राथमिकी
लखीसराय। उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के बार-बार पत्र भेजने के बावजूद निर्धारित तिथि 13 फरवरी 16 तक निगरानी विभाग की जांच हेतु नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने को लेकर चानन के प्रखंड शिक्षा
अभी-भी बंद है 248 स्कूलों में एमडीएम
गया। गया के 248 सरकारी प्राथमिक व मध्य स्कूलों में करीब एक महीना से दोपहर का भोजन बंद है। खाद्यान्न की कमी के कारण गया के 198 स्कूलों में दोपहर का भोजन बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। भोजन नहीं मिलने के कारण इन स्कूलों में हर दिन छात्रों की संख्या कम होती जा रही है।
एमसीआई का होता निरीक्षण, नहीं हुई कमी दूर
मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में निरीक्षण को शीघ्र एमसीआई की टीम आएगी। टीम एमबीबीएस छात्रों के 100 सीट पर लिए गए नामांकन के पश्चात पठन-पाठन की व्यवस्था देखेगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है।
राहत : अब 11 बजे तक ही खुले रहेंगे सभी स्कूल
रोहतास। भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों को थोड़ी राहत दी है। विद्यालयों के समय में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी विद्यालय (सरकारी व प्राइवेट) सुबह साढ़े छह से 11 बजे तक ही खुले रहेंगे।
बिहार बन रहा पूरे देश के लिए रोल मॉडलः नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सुबह मुख्य सचिव व एडीजी के साथ
मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए भागलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ जिले के
प्रभारी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी पहुंचे। एक बड़े समारोह में
जिविका से जुड़ी हजारों महिलाओं ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया, नृत्य-संगीत के साथ उनका स्वागत
किया।
भीषण गर्मी के कारण पटना में समय से पहले गर्मी छूट्टी
भीषण गर्मी के कारण पटना में समय से पहले गर्मी छूट्टी
शिक्षकों की अनदेखी कर रहे शिक्षा विभाग के पदाधिकारी
हाजीपुर। जिला शिक्षा विभाग में पदस्थापित सभी कोटी के शिक्षा
पदाधिकारी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। बिना
वजह परेशान करने व उनकी समस्याओं की शीघ्र निराकरण में कोई रूचि नहीं रखने
की शिक्षकों की शिकायत है।
मूल विद्यालय से प्रतिनियोजित शिक्षक दूसरे विद्यालय में प्रधानाध्यापक
खगड़िया। शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी सर्किल नंबर एक के
विभिन्न पंचायतों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक
के पद पर प्रतिनियोजित शिक्षक कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। जबकि, उन
विद्यालयों में शिक्षक पहुंच चुके हैं।
शिक्षा में सुधार के लिए कवायद शुरू
रोहतास। अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा के गिरते स्तर से लोगों में ¨चता
व्याप्त है। पिछले चुनाव में शिक्षा और शराब को कई दलों ने मुद्दा बनाया
था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पूर्ण शराब बंदी करके यह मुद्दा ही खत्म
कर दिया। अब शिक्षा में गुणात्मक सुधार को ले अधिकारियों पर दबाव बढ़ने
लगा है।
अतिथि व्याख्याताओं को मिल रही आधी से कम सेलरी
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 2014 में 117
अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति हुई थी। इस नियुक्ति से विश्वविद्यालय के
महाविद्यालयों में पठन-पाठन काफी हद तक पटरी पर आ गया था। यह नियुक्ति
शिक्षकों की कमी को देखते हुए की गयी थी।
बढ़ी परेशानी .पढ़ाई नहीं, दिसंबर में सेंटअप
पटना : जून में नौंवी की परीक्षा और दिसंबर में मैट्रिक सेंट अप की परीक्षा. राज्य के 16 लाख नौवीं के छात्र-छात्राओं के सिर पर दो बड़ी परीक्षाएं हैं. सरकार ने फरवरी-मार्च 2017 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दो से 16 मई के बीच मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जायेगा, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक 10वीं क्लास की पढ़ाई ही शुरू नहीं हो सकी है.
उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने पर खुशी
मधुबनी। बाबूबरही स्थित मध्य विद्यालय बड़हारा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित को इलाकाई ग्रामीण महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। कारण यह कि इलाके में एक भी उच्च विद्यालय नहीं था। सो बच्चे को दूरदराज पैदल व साइकिल से अन्य विद्यालय की ओर रुख करना पड़ता था।
शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर
पटना सिटी|
संकुलसंसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रमना में शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण
प्रशिक्षण शिविर शनिवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षक सूर्यकांत गुप्ता ने
बताया कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को बिहार शिक्षा परियोजना
परिषद द्वारा तैयार सिलेबस के अनुसार पढ़ाना है।
वेतन भुगतान के लिए संघ करेगा आंदोलन
सीवान :
बजरहिया से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार राज्य
प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान इकाई आंदोलन करेगा. संघ ने जिला शिक्षा
पदाधिकारी से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि किस सत्र से प्रशिक्षण
प्राप्त शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करना है.
पीएचडी धारकों को विवि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का लाभ नहीं
राज्य के
पीएचडीधारकों इस बार विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का लाभ नहीं
मिल सकेगा। अभी राज्य के विश्वविद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। राज्य सरकार इस
प्रक्रिया को रोकने के मूड में नहीं है।
नहीं मिल रहा प्रमाणपत्र, विभाग ने खड़े किए हाथ
मधेपुरा। पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करने पर शिक्षा विभाग ने अपना हाथ खड़ा कर दिया है। विभाग जिलाधिकारी से सहयोग व कार्रवाई की मांग की है मालूम हो कि पंचातय नियोजन इकाई की मनमानी के कारण शिक्षा विभाग (स्थापना) अभी तक 633 शिक्षकों का प्रमाण पत्र व फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंप पाया है।
प्रारंभिक विद्यालयों के टीईटी प्रमाण पत्र उत्तीर्णता की होगी जांच
मोतिहारी। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्णता की जांच जल्द ही शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने टीईटी उत्तीर्णता के आधार पर नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इस बाबत डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने सभी बीइओ को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
शिक्षकों का टोटा, कैसे होगी पढ़ाई
कटिहार। आजमनगर प्रखंड अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से गुणवत्ता शिक्षा अभियान की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है। अधिकांश विद्यालय ऐसे है जहां छात्र-शिक्षक अनुपात मानक से दोगुने से भी ज्यादा है।
नियोजित शिक्षक के लिए जल्द ही होगा दक्षता परीक्षा का आयोजन
टेट पूर्व के वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने अब तक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण
नही की है ,उनके लिए जल्द ही होगा दक्षता परीक्षा का आयोजन---
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)