Random-Post

किस स्तर पर दबा था प्रोन्नति का मामला, होगी जांच

सिवान। जिले के नौ हाईस्कूलों में सहायक शिक्षक से प्रधानाध्यापक बनने वाले शिक्षकों के प्रोन्नति रद होने के बाद विभाग ने इस मामले की जांच कर तह तक जाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग इस बात की पड़ताल करेगा कि किस स्तर पर प्रोन्नति के आदेश दबे थें। जांच में यह पता चल जाएगा कि प्रोन्नति कराने के बाद कितने दिनों से आदेश को दबा कर ये लोग बेखौफ प्रधानाध्यापक बने हुए थे। विभाग आरक्षण संबंधी कागजातों की भी गहन जांच की तैयारी में है। क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मंच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शीघ्र प्रोन्नति के बाद से मिले अंतर वेतन को चालान के माध्यम से ट्रेजरी में जमा करना होगा। फर्जी तरीके से प्रोन्नति पाने वालों पर विभाग कठोर कार्रवाई करेगा।

Recent Articles