Random-Post

अब शिक्षकों को नहीं मिलेगी आधे दिन की छुट्टी

 गोपालगंज। स्कूल आने के बाद जरूरी काम बताकर हेडमास्टर से आधे दिन का अवकाश लेने की सुविधा अब शिक्षकों को नहीं मिलेगी। विद्यालयों से शिक्षकों के गायब होने को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने हेडमास्टरों को शिक्षकों का आधे दिन का अवकाश स्वीकृत नहीं करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही शिक्षकों के विलंब से विद्यालय पहुंचते पर आगमन कालम में हेडमास्टर उनके नाम के आगे क्रास का चिन्ह लगाएंगे। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार ठाकुर ने बताया कि
प्रखंड के प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को आधे दिन के अवकाश की स्वीकृति हेडमास्टर द्वारा नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही विलंब से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों से आगमन कलम में क्रॉस का चिन्ह लगाया जाएगा या उनके आगमन कॉलम में हेडमास्टर समय अंकित करेंगे। समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों के प्रस्थान कॉलम में भी समय अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक दिन विद्यालय बंद होने के समय सभी शिक्षकों से प्रस्थान कॉलम भरवाकर ही हेडमास्टर विद्यालय से जाएंगे। हालांकि शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश या विशेष अवस्था में अवकाश के लिए आवेदन प्राप्त होते ही हेडमास्टर उसे स्वीकृत कर पंजी में अंकित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले हेडमास्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

Recent Articles