करीब छह माह से नियोजन पत्र नहीं मिलने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को उग्र हो गये। नियोजन पत्र देने के लिए बुलाये जाने के बाद भी नहीं दिये जाने की सूचना मिलते ही आवेदकों ने सुबह के पहर में डीडीसी कार्यालय के सामने हंगामा और प्रदर्शन किया। दोपहर बाद काउंसलिंग में चयनित आवेदकों ने शहर में नगरपालिका कार्यालय के सामने से थाना चौक की ओर जानेवाली सड़क की दोनों लेन में आगजनी कर जाम कर दिया। इससे वाहनों की आवाजाही घंटेभर के लिए बाधित हुई। यहां तक कि स्कूली बसों को भी महिला और पुरुष आवेदकों ने रोक दिया। आवेदक राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
आठ शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रतिनियोजन करने फिर उसे रद्द किये जाने का खेल जारी है। डीईओ के आदेश पर बीईओ ने आठ नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया। वहा नियमित शिक्षकों को पदस्थापित किया गया था। अब डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दिनेश कुमार चौधरी के पत्राक 1744 दिनाक 30 जुलाई 2015 के आलोक में सभी आठ नियमित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालय में
शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे.
शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं. शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल बाबुओं की भी पोल खुलने लगी है. निगरानी ने भी माना है कि नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग से तार जुड़ा हुआ है. निगरानी ने इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की कुंडली तैयार कर विभाग को सोमवार को सौंप दी. पटना में शिक्षक नियोजन की जांच से जुड़ी बैठक में यह सूची सौंपी गयी है. निगरानी अब शिक्षा विभाग से जुड़े बाबुओं और अधिकारियों की गोपनीय कुंडली तैयार करने में जुट गयी है.
दूसरी डेडलाइन में 530 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
दो दिनों में पुस्तकालय अध्यक्षों के सर्टिफिकेट व आवेदन की कॉपी देने का निर्देश
पटना : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल कई और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. 16 से 29 जुलाई तक दिये गये डेडलाइन में 530 से ज्यादा शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इसमें हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 58 और प्रारंभिक स्कूलों के 472 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
इसका खुलासा सोमवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में हुआ. अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी. अब शिक्षा विभाग उस रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जुटाने में लगा कि कितने शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दिया.
डीइओ को सूचना के बाद भी नहीं हटे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : पालीगंज प्रखंड के कई विद्यालयों में अब भी शिक्षक फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं. गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर पिछले पांच वर्षो से नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यहां तक कि इसकी सूचना डीइओ कार्यालय को भी दी गयी है. बावजूद इसके कार्यालय द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उनसे पत्रचार किया जा रहा है.
पालीगंज प्रखंड में ऐसे दस शिक्षकों का मामला प्रकाश में आया है, जिनके प्रमाणपत्र पूरी तरह से फर्जी पाये गये हैं. इनमें से किसी का इंटर का प्रमाणपत्र सही नहीं है, तो किसी का बीएड का. इनकी नियुक्ति वर्ष 2010 में गलत तरीके से की गयी थी और वर्तमान में पालीगंज प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में पदस्थापित हैं.
तीन हजार से अधिक शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मुजफ्फरपुर : जिले के तीन हजार से अधिक अनट्रेंड व एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतनमान में ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल सकेगा। सूबे में लाभ से वंचित ऐसे शिक्षकों की संख्या एक लाख के करीब है। वेतनमान के लिए बनी नीति की वजह से ऐसी नौबत आई है। इस तरह की विसंगति को लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं।
सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने अनट्रेंड माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षक को ग्रेड पे नहीं देने की अनुशंसा की है। अनट्रेंड को 1000 एवं 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। महंगाई भत्ता से भी इन्हें वंचित किया गया है। यह राशि इस उद्देश्य से दी जा रही है ताकि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में पूर्व की भांति अंतर रहे। साथ ही यह भी अनुशंसा की गई है
बीईओ ने शिक्षक बहाली को ठहराया अवैध : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
कैमूर। दुर्गावती प्रखंड के अवर्हियां पंचायत में शिक्षक बहाली के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यहां के शिक्षक बहाली पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सवाल उठाया है। गौरतलब है कि अवर्हियां पंचायत में वहां के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा दिसम्बर 2014 में चार शिक्षकों को प्राधिकार को गुमराह कर शिक्षक बना दिया गया है। बड़ा सवाल यह कि 2008 की अधूरी बहाली छह साल बाद 2014 में कैसे हुई।
शहर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने की आगजनी ,सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सारण। शिक्षक नियोजन के चतुर्थ चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया और नगर पालिका चौक स्थित जिला परिषद के गेट के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 जुलाई की उनकी काउंसिलिंग हुयी थी। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत काउंसिलिंग के दिन ही विद्यालय चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित कर देना चाहिए।
ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 04 अगस्त की सुर्खियाँ
- बिहार के छपरा में आवेदकों ने किया शिक्षक नियोजन पत्र के लिए आगजनी
- आठ शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द
- शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दूसरी डेडलाइन में 530 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- डीइओ को सूचना के बाद भी नहीं हटे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- तीन हजार से अधिक शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- बीईओ ने शिक्षक बहाली को ठहराया अवैध : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- शहर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने की आगजनी ,सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)