जिस कार्यालय को फर्जीवाड़ा के मामले में
कार्रवाई करनी है वही फर्जी शिक्षकों को बचाने में लगा की। विभााग ने
कार्रवाई नहीं कि ताे बाद में फर्जी शिक्षक ने खुद ही अपना इस्तीफा दे
दिया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस मामले में शिक्षा विभाग के
स्थापना शाखा की भूमिका पर सवाल उठाते हुए फर्जी शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर
करने और मानदेय के रूप में भुगतान की राशि वसूलने का निर्देश दिया है। यह
मामला कोंच प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत कुरमावां का है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
चार शिक्षकों के बर्खास्तगी के आदेश को डीईओ ने किया निरस्त
जासं,अररिया: डीएम वैद्यनाथ यादव द्वारा 23 फरवरी को आदर्श मध्य विद्यालय
जोकीहाट के निरीक्षण में डीडीओ सह प्रधानाध्यापक साबिर अहमद तथा चार
नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाया गया था। डीएम के निर्देश पर
डीईओ अशोक कुमार मिश्र तथा डीपीओ बालेश्वर यादव ने जोकीहाट बीडीओ अरूण
कुमार को चार प्रखंड शिक्षक व शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का निर्देश दिया
था।
शिक्षक व कर्मियाें का वेतन भुगतान समेत विभाग से जुड़ी अन्य याेजनाअाें की राशि का भुगतान अब सीएफएमएस के माध्यम से
शिक्षा विभाग सरकारी राशि में अनियमितता राेकने के लिए विभाग में नए सिस्टम
से शिक्षक व कर्मियाें का वेतन भुगतान समेत विभाग से जुड़ी अन्य
याेजनाअाें की राशि का भुगतान अब सीएफएमएस के माध्यम से राज्यभर में करने
काे कहा है।
आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों काफी भीड़ , बिचौलिए के भरोसे चल रहा अंचल कार्यालय का काम
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के तहत अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन
दिनों काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ में सबसे अधिक स्कूल व कॉलेज के
छात्र-छात्रा ही रहते हैं। अधिकतर छात्रों की उम्र 12-14 वर्ष है। बच्चों
की परेशानी यह है कि विद्यालय में एडमिशन के लिए जाति, आय व आवास प्रमाण
पत्र जमा करना शिक्षा विभाग ने अनिवार्य कर दिया है। ये बच्चे अपनी पढ़ाई
छोड़कर दिन भर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कतार में लगे रहते हैं।
प्रमाण-पत्र बनवाने के चक्कर में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
बच्चों का कहना है कि दलाल पांच सौ रुपये में तुरंत प्रमाण-पत्र बनवाने की
बात कहता है।
मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित, 80.73 फीसदी हुए सफल, सावन राज भारती बिहार टॉपर, स्क्रूटनी का आवेदन 9 से
पटना : शिक्षा विभाग के
अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त
रूप से शनिवार को बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया.
बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 80.73 फीसदी उम्मीदवार
परीक्षा में पास हुए हैं. मालूम हो कि मैट्रिक परीक्षा बिहार के 1418
केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. इसमें 16,60,609 परीक्षार्थियों ने भाग लिया
था.
BSEB मैट्रिक परीक्षा में असफल छात्र परेशान न हों, ये है Next Step
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा
(Bihar Board Matric Result) का परिणाम घोषित हो चुका है. परीक्षा में
सिमुलता स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. परीक्षा में असफल
छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके पास अभी भी दो
रास्ते हैं. छात्रों के पास स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट भरने का ऑप्शन अभी भी
हैं. 9 से 18 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किया जा सकता है जबकि 11
अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरे जाएंगे.
ESIC करेगा 2,258 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन.. देखें डिटेल
नई दिल्ली। ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी और स्टेनोग्राफर के 2,258 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
Bihar board 10th result 2019: सिमुलतला के आवासीय विद्यालय का सावन बना सूबे का टॉपर
सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) एक बार फिर पूरे सूबे के लिए
‘प्रेरणा’ बना है। बिहार बोर्ड के साल 2019 के मेट्रिक के नतीजों ने एक बार
फिर बिहार में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का डंका बजा है। बिहार के टॉप टेन
टॉपरों में 18 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय
विद्यालय के हैं।
किसान का बेटा बना मैट्रिक टॉपर, कहा- 15 घंटे पढ़ाई के बाद होने लगती थी थकान, लेकिन इस एक वजह से मुझे मिलती थी एनर्जी...
पटना(बिहार)। इस
साल भी बिहार कक्षा 10वीं के रिजल्ट में जमुई की सिमुलतला स्कूल का ही
बोलबाला रहा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सावन राज भारती ने टॉप किया
है। उन्हें 97.2 प्रतिशत (486) अंक प्राप्त हुए हैं। बांका
निवासी टॉपर सावन ने कहा- मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं टॉप 10 में जगह बना
पाऊंगा लेकिन टॉप करने की उम्मीद कम थी। मैं हर दिन 15 घंटे पढ़ाई करता था।
इस दौरान अगर मुझे थकान होने लगती थी। तो मैं खुद के नाम के आगे बिहार
टॉपर लगाकर देखा था, जिससे मुझे पढ़ाई करने के लिए दोबारा एनर्जी मिलती थी।
मैंने किसी भी विषय के लिए ट्यूशन नहीं लगवाया।
बिलासपुर में थल सेना की भर्ती, जानिए आवेदन की तिथि और पद से जुड़ी जानकारी
बिलासपुर। भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 1 जून से 10 जून तक बहतराई स्टेडियम में किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)