Random-Post

भागलपुर यूनिवर्सिटी को नये साल में 66 नये शिक्षक मिलेंगे, सुधरेगी पढ़ाई

भागलपुर विश्वविद्यालय को नए वर्ष में 66 नियमित शिक्षक मिलेंगे, लेकिन 56 पुराने शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। बीपीएससी से वर्ष 2016 में अब तक 67 स्थायी शिक्षक विवि को मिले हैं। इनमें एक मैथिली में, 28 अर्थशास्त्र में, 23 अंग्रेजी में और 15 दर्शनशास्त्र में हैं।
इनमें से केवल मैथिली के शिक्षक ने ही अब तक योगदान दिया है।
यह नियुक्ति टीएनबी कॉलेज में हुई है। लेकिन, शेष विषयों में चयनित शिक्षकों के योगदान की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि नए साल में ही 66 शिक्षकों को योगदान दिलाया जाएगा। प्रतिकुलपति प्रो. अवध किशोर य ने बताया कि नियमत: बीपीएससी अभ्यर्थियों का चयन करने के बाद उनके नामों की सूची विवि को उपलब्ध कराता है। लेकिन, मैथिली को छोड़कर शेष किसी विषय में चुने गए अभ्यर्थियों की सूची अभी विवि को नहीं मिली है। सूची मिलने के बाद मामला सिंडिकेट में रखा जाता है।
उसके बाद योगदान की अनुमति मिलती है। दूसरी तरफ विवि के तैयार किए जा रहे वार्षिक बजट में उन पुराने नियमित शिक्षकों के नाम शामिल किए जा रहे हैं जो वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त होंगे। इन शिक्षकों की संख्या 56 है। इधर, बीपीएससी ने कुछ विषयों में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब रिजल्ट जारी होना बाकी है। कुछ ऐसे विषय भी हैं, जिनमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। बीपीएससी से भागलपुर विवि को मिले 67 शिक्षकभागलपुर विवि को बीपीएससी से वर्ष 2016 में अब तक 67 स्थायी शिक्षक मिले हैं।
ये शिक्षक मैथिली, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में मिले हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर ने योगदान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष में ये शिक्षक योगदान देंगे और विवि में पुराने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद घट रही संख्या की भरपाई होगी। साथ ही नए साल में कुछ और विषयों में शिक्षक मिलेंगे। कुछ विषयों में बपीएससी ने साक्षत्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब रिजल्ट जारी होना बाकी है।
कुछ ऐसे विषय भी हैं जिनमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। दूसरी तरफ विवि में नए साल में 50 से ज्यादा पुराने शिक्षक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। बीपीएससी ने अभी तक भागलपुर विवि के लिए अर्थशास्त्र में 28, अंग्रेजी में 23, दर्शनशास्त्र में 15 और मैथिली में एक शिक्षक का चयन किया है।

Recent Articles