--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

प्रतिनियोजन रद होने के बाद भी मूल विद्यालय नहीं लौटीं शिक्षिका

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन लगभग तीन माह पूर्व रद कर दिया गया है। इनमें कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो मूल विद्यालय में योगदान करने के बावजूद विद्यालय आना नहीं चाह रहे हैं।

सेवा शर्त नियमावली को ले शिक्षक आदोलन के मूड में

भोजपुर । राज्य सरकार द्वारा सेवा शर्त नियमावली और ऐच्छिक स्थानातरण का प्रावधान अब तक लागू न किए जाने से खफा नियोजित शिक्षक एक बार फिर आदोलन के मूड में दिखाई पड़ रहे हैं।

जिले में 488 हेडमास्टरों का पद है रिक्त

सहरसा [राजन कुमार] : जिले में 95 प्रतिशत से अधिक मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर नहीं है। जिसका प्रतिकूल असर स्कूल शिक्षण व्यवस्था पर पड़ा है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का लाख दावा कर लें लेकिन सच्चाई यह है कि जिले के स्कूलों में हेडमास्टर नहीं रहने से शिक्षकों को प्रभारी बनाकर काम लिया जा रहा है।

गुरु जी अब बेचेंगे मिड डे मिल का बोरा

जहानाबाद। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु जी अब मध्याहन भोजन के खाद्यन्न का खाली बोरा बेचेंगे। ग्रामीण स्तर पर बोरा बेचने के लिए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अगर नीलामी से बोरे की बिक्री नहीं हुई तो वे स्थानीय बाजार में 10 रुपये प्रति बोरा की दर से बेचेंगे।

नयी शिक्षा नीति में मिलेगा योग को बढ़ावा

“सरकार द्वारा बनाई जा रही नयी शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में योग को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बात प्रथम योग ओलंपियाड का उदघाटन करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव सुभाष चंद्र खुंटिया ने कही।”

UGC ने जारी की गाइडलाइन स्टूडेंट्स के हाथ में टीचर्स का future

ग्वालियर। आपने टीचर्स को बच्चे की परफॉर्मेंस के आधार पर माक्र्स देते देखा होगा, लेकिन अब बच्चे भी अपने टीचर्स की परफॉर्मेंस पर माक्र्स देते नजर आएंगे। यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह हकीकत है।

ये दुनिया के 7 ऐसे Professions, जहां आपको कपड़े पहनने की ज़रूरत नहीं

दुनिया भर में कई ऐसे अजीबोगरीब Professions हैं, जिन्हें अपनाने वाले अजीब नहीं। शायद कुछ नया करने वाले होते हैं। तभी तो उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे।

चाय बेचकर 70 बच्चों को पढ़ाता है यह शख़्स

ओडिशा के 58 साल के डी. प्रकाश राव का दिन शुरु होता है सुबह 4 बजे। इसके बाद वह कटक के बक्सीबाज़ार में अपनी चाय की एक छोटी सी दुकान पर जाते हैं।

डीईओ से मिले शिक्षक नेता

दरभंगा। शुक्रवार को पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट की। संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। उक्त जानकारी विज्ञप्ति जारी कर संघ के अध्यक्ष रेजाउल्लाह व प्रधान सचिव सौरभ कुमार ¨सह ने दी है।

70 गुरुजी को ही चाहिए मनचाहा तबादला

गोपालगंज : जिले में कार्यरत महज 70 गुरुजी को ही मनचाहा तबादला की जरूरत है. वैसे नियमित शिक्षक-शिक्षिकाएं जो अपना-अपना स्थानांतरण स्वेच्छा से चाहते हैं, उनका स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में ऐसे शिक्षकों से स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र लेने की अंतिम

बीएड छात्रों से एक लाख की जगह मांग रहे एक लाख पैंतीस हजार

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर कांटी के छात्राें के साथ मनमानी करते हुए एक लाख की जगह एक लाख पैतीस हजार रुपये मांग रहा है.

टीईटी अभ्यथिर्र्यों के अंक पत्र में फर्जीवाड़ा

PATNA : टॉपर्स घोटाले का मामला अभी ठंढा पड़ा भी नहंी था कि एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया है। सूबे में टीईटी प्रमाण- पत्र में फर्जीवाड़े का खेल चल रहा है। दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में नामांकन के लिए टीईटी प्रमाण पत्र में ज्यादा अंक की गड़बड़ी मिली है। यह मामला मोतिहारी जिले का है।

दो केन्द्रों पर होगी प्रारंभिक शिक्षकों की डीएलएड परीक्षा

कैमूर। आगामी 20 जून से प्रारम्भिक शिक्षकों की आयोजित होने वाली डीएलएड परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

निगरानी जांच के लिए नहीं मिल रहे फोल्डर

कई नियोजन इकाइयों ने अब तक उपलब्ध नहीं करायी नियोजित शिक्षकों की सूची
नवादा (नगर)  : स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जानी है. अब तक बहाल शिक्षकों में कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. इसकी जांच निगरानी विभाग कर रही है. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये फोल्डर के अनुसार जांच जारी है.

हाईस्कूल व इंटर शिक्षकों के रिक्त पदों का होगा सर्वे

राज्य सरकार प्रदेश के हाईस्कूल व सरकारी इंटर कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री के निर्देश पर माध्यमिक निदेशालय ने जिलों को अपने यहां के हाईस्कूलों व इंटर विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों का सर्वे करने का निर्देश दिया है।

बिहार को विकसित करने के लिए सरकार ने खोला खजाना, 9,026 करोड़ शिक्षा के लिए

पटना: विकसित बिहार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए राज्य में अगले चार साल में 14,250 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी ।

बिहार बोर्ड में एक और घोटाला, बिना जांचे कापियों का निकला रिजल्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक और मेधा घोटाला सामने आया है। करीब एक हजार कॉपियों की अधूरी जांच या बिना जांचे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछले नौ महीने के दौरान हुई परीक्षाओं व रिजल्ट में यह खेल सामने आया है। इस वक्त एक दर्जन से अधिक ऐसी कॉपियां पकड़ी गई हैं।

शिक्षक नियोजन : भगवानपुर के पूर्व बीईओ पर प्राथमिकी

कैमूर । शिक्षक नियोजन में मेधा सूची जमा ना करना बीईओ को भारी पड़ा। मामले में जिले के भगवानपुर प्रखंड के पूर्व बीईओ अंबिका राम पर भी गाज गिरी है, उनपर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। अंबिका राम फिलहाल रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में पद स्थापित हैं।

डीइओ ने कहा, ईद से पहले मिल जायेगा शिक्षकों को मानदेय

बक्सर : जिले के करीब 125 उर्दू शिक्षकों का मानदेय विगत पांच महीने से बंद है, जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई उठानी पड़ रही है. रमजान के महीने और ईद पर्व को लेकर इनका खर्च भी बढ़ गया है, लेकिन पैसे के अभाव में ये कर्ज में डूबे हुए हैं. ईद पर्व मनाने को लेकर ये परेशान हैं.

नियोजित शिक्षकों के साल भर के वेतन की राशि मंजूर

तीन माह का बकाया िमलेगा एक साथ, हर माह राशि की मंजूरी की जरूरत नहीं
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों के अब एक साल के वेतन की राशि को सरकार ने स्वीकृत कर दिया है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 9226 करोड़ रुपये मंजूर किये गये.

पदस्थापन को ले शिक्षकों ने दिया धरना

जमुई। पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे 116 प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों ने गुरुवार को शिक्षा भवन के समक्ष धरना दिया। सभी प्रोन्नत प्रधानाध्यापक पदास्थापन न होने पर विरोध जता रहे थे। बाद में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिन्हा से मुलाकात की। साथ ही उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 25 से

खगड़िया। पंचम माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर 25 जून से प्रक्रिया आरंभ होगी। आवेदन 27 जून से अभ्यर्थी दाखिल कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।

टॉपर घोटाला: बच्चा राय के घर से 20 लाख के गहने और अहम दस्तावेज बरामद

पटना: बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छापेमारी कर 20 लाख रुपए से अधिक का जेवरात और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।  

नीतीश के सात निश्चय के लिए कैबिनेट ने पास किये 14,250 करोड़

पटना : विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने के लिए अगले चार साल में 14,250 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. इसकी स्वीकृति गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में दी गयी. सरकार के इस निर्णय से राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना को पूरा किया जायेगा.

एक घंटे चली कैबिनेट की बैठक में 27 हजार 663 करोड़ रुपये स्वीकृत

नीतीश कैबिनेट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, नल, गली पक्कीकरण समेत विभिन्न योजनाओं के लिए अपना खजाना खोल दिया है. एक घंटे की कैबिनेट की बैठक धड़ाधड़ 27 हजार 663 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए. स्वीकृत राशि में से 9,026 करोड़ शिक्षा, 2351 करोड़ समाजिक कल्याण, 636 करोड़ योजना विकास विभाग, हेल्थ

Good News : 66,104 शिक्षकों के लिए वेतन जारी

राज्यमें कार्यरत सरकारी शिक्षकों को मासिक वेतन जारी करने पर सरकार ने अपनी सहमति दे दी। पहले भी इन शिक्षकों को वेतन समय पर भुगतान होता रहा है। सरकारी शिक्षकों के वेतन मद में 1121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कैबिनेट ने वेतन मद की राशि को जारी करने को स्वीकृति दी है।

शिक्षिकाओं ने डीएम से लगाई एरियर के भुगतान की गुहार

छपरा। राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एरियर (अंतरवेतन) के भुगतान को ले गुरूवार जिलाधिकारी दीपक आनंद से गुहार लगायी है। इस संबंध में ग‌र्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं ने डीएम को आवेदन भी सौंपा है। जिसमें कहा है कि इनका वर्ष 2008 से अबतक के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि नगर परिषद के अंर्तगत आने सभी हाई स्कूल के शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान हो चुका है।

इंटर टॉपर्स मामला : बच्चा राय के घर पर छापा

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर छापेमारी की. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के जेल में बंद मास्टर माइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित घर पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने छापेमारी कर 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और एक लाख रुपये बरामद किये हैं.

पूर्व बीइओ सहित 43 पंचायत सचिवों पर केस

नियोजित शिक्षकों से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई
भभुआ (नगर) : नियोजित शिक्षकों से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करनेवाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले में अब तक नियोजित शिक्षकों से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करने के मामले में एक पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित 43 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

सरकार के खिलाफ शिक्षक करेंगे आंदोलन

 औरंगाबाद। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। आंदोलन की रणनीति को लेकर शिक्षकों ने बैठक की। अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, जिला संयोजक संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण शिक्षा विभाग की स्थिति बदहाल है। अप्रैल 2016 से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।

डायट पूसा समस्तीपुर में काउन्सलिंग दिनांक 18,19 और 20 तारीख को

आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि डायट पूसा समस्तीपुर में काउन्सलिंग दिनांक 18,19 और 20 तारीख को होगा। इसमें वो साथी भाग ले सकते हैं जिनका नाम औपबंधिक सूचि में था। तीनों दिन में से किसी दिन ये साथी आकर काउन्सलिंग में शामिल हो सकते हैं।

Breaking News : नियोजित शिक्षको के वेतन मद मे राशि जारी

पुरे वितीय वर्ष 2016-17 के लिए 11,21,00,00,000/- अनुदान समिति के अनुदान सहायक मद के द्वारा नियोजित शिक्षको के वेतन मद मे राशि जारी।

बिहार के 'टपोरी' टीचर्स, जो परीक्षा में खुद ही नकल करते धराए

पटना [वेब डेस्क]। रिजल्ट घोटाले और टॉपर्स विवाद अभी थमा नहीं है कि परीक्षा में नकल का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो छात्रों के परीक्षा में नकल करने का नहीं है बल्कि इस वीडियो में खुद गुरुजी ही परीक्षा में नकल करते नजर आ रहे हैं।

शिक्षा विभाग के खिलाफ अनशन करेंगे शिक्षक

बेगूसराय । बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष राधेश्याम राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान पर विचार-विमर्श किया गया। समस्याओं के अविलंब निदान नहीं होने की सूरत में आगामी चार जुलाई से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया।

Job Alerts : Clerk , Officer , Steno , Teacher , Trainee , support staff , Drivers, Translator , Manager , Bank Jobs , Assistants & other : June 2016

सरकारी नौकरी - Govt Jobs Alerts - June 2016

स्मृति ईरानी ने की ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरुआत

नई दिल्ली (जेएनएन)। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज केंद्र सरकार की ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरुआत की। योजना का उद्धाटन करते हुए मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि ‘इस योजना से सरकारी स्कूलों में बच्चों को पता चलेगा कि वे अकेले नहीं बल्कि टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

बकाया वेतन भुगतान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन 25 से

औरंगाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर अब आंदोलन करने के मूड में हैं. मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक में आंदोलन करने पर जोर दिया गया.

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज। जिला शिक्षा कार्यलय परिसर में बुधवार को वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने बकाए वेतन की भुगतान की मांग की।

अब मेधा सूची तय करेगी फर्जी शिक्षकों का भविष्य

रोहतास। फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की मुसीबत कम होते नजर नहीं आ रही है। फर्जी शिक्षकों के पता लगाने के लिए निगरानी ने नई तरकीब निकाली है। जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करा उन्हें शीघ्र अंतिम व औपबंधिक मेधा सूची की अभिप्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

प्रखंड शिक्षकों के तबादले में नियम का पालन नहीं

बेतिया। स्थानीय प्रखंड में प्रखंड शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा कौन सा मोड़ लेगा और किस हद तक अधिकार क्षेत्र और नियमों के लिए माखौल बनेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग और शिक्षकों में चिंता का विषय बना हुआ है। गत वर्ष तेरह प्रखंड शिक्षकों के स्थानांतरण को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने न केवल रद्द कर दिया।

अल्टीमेटम समाप्त, गुरुजी पर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू

मधेपुरा। शिक्षकों के प्रमाणपत्र ढूंढने में फेल हो चुकी विभाग अब प्राथमिकी दर्ज कर रही है। अल्टीमेटम की तिथि समाप्त होते ही बुधवार को करीब तीन दर्जन पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 17 जून को पटना में आयोजित विभागीय बैठक में विभाग रिपोर्ट पेश करेगा।

मुंगेर में मजबूत है शिक्षा माफियाओं का नेटवर्क

मुंगेर । टापर घोटला उजागर होने के बाद पूरे राज्य में शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने एक ओर जहां सभी निजी संस्थानों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, शिक्षा माफियाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिला के डीएम और एसपी को दिए गए हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के भरे जाएंगे 490 पद

शिमला| कॉलेजोंमें शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 490 पदाें को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

नियोजित शिक्षकों को तीन माह का वेतन एक साथ

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को एक साथ तीन महीने  का वेतन मिल सकेगा. नियोजित शिक्षकों के फरवरी-मार्च महीने से बकाया वेतन  के भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के  लिए भेज दिया है. 

देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता हुए निलंबित

देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर सुधांशु शेखर मेहता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गये हैं. सुधांशु शेखर मेहता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए अलग से संकल्प जारी किया जायेगा. उपायुक्त देवघर से पत्र का तामिला कराने का अनुरोध किया गया है.

कॉपी जांचने के लिए बच्‍चा राय ने खरीद लिए थे शिक्षक

बलराम मिश्र, भागलपुर। मेधा घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय ने रसूख के बल पर बिहार बोर्ड को अपनी घर की मुर्गी बना ली थी। जो चाहता और जैसे चाहता था, वैसा ही होता था। 2012 में विशुन राय इंटर कॉलेज की कॉपियां जांच के लिए भागलपुर आई थी। यहां जांच करने वाले कुछ शिक्षकों को उसने खरीद लिया था।

टॉपर्स फर्जीवाड़ा : SIT के हाथ लगी एक और कामयाबी

पटना: बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में भूमिगत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाल केश्वर प्रसाद सिंह के निजी सचिव अनिल कुमार को आज विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया।

निजी प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेज जांच के दायरे में

पटना। इंटरमीडिएट परीक्षा में हुए टॉपर फर्जीवाड़े के बाद राज्य के प्राइवेट प्लस टू स्कूल सरकार और इंटर कॉलेज निशाने पर हैं। निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के बाद अब सरकार ने अनुदान पर चलने वाले प्लस टू स्कूलों और प्राइवेट इंटर कॉलेजों को तय मापदंड पर परखने का फैसला लिया है।

नौकरियां ही नौकरियां, 941 टीजीटी, 103 क्लर्क के पद

हिमाचल प्रदेश में 941 टीजीटी और 103 क्लर्क भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग में टीजीटी के 404 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 380 पद बैचवाइज भरे जाएंगे।

शिक्षा विभाग में कोर्ट की अवमानना

 बक्सर : शिक्षकों की प्रोन्नति में पिछली बार फजीहत का सामना कर चुका शिक्षा विभाग उससे सबक लेना नहीं चाहता। विभाग द्वारा की गयी प्रोन्नति को हाईकोर्ट द्वारा रद कर दिए जाने और दोबारा नये सिरे से प्रोन्नति देने के उसके आदेश को विभाग ने ताख पर रख दिया है।

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का शिड्यूल तय

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस प्रक्रिया के तहत विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन का शिड्यूल तय कर दिया है। इस बावत माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद ¨सह ने डीपीओ स्थापना सहित तमाम नियोजन इकाईयों के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने कराई काउंस¨लग

सीतामढ़ी । उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पूर्व शिक्षा अनुदेशकों को सरकारी सेवा में समायोजन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अन्तर्गत मंगलवार को डीपीओ कार्यालय में काउंस¨लग के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग कराया।

टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की कार्रवाई तेज

 पटना, 15 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में आज विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फरार चल रहे विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह,उनकी पत्नी प्राचार्य एवं पूर्व विधायक प्रो. उषा सिन्हा की गिरफ्तारी और तथ्यों को जुटाने के लिए कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की ।

फर्जी शिक्षक प्रकरण : नियोजन इकाई की सूची तैयार करने में जुटा शिक्षा विभाग

मधेपुरा । फर्जी शिक्षक प्रकरण में जिला शिक्षा कार्यालय (स्थापना) अब तक शेष शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाई की सूची बनानी शुरू कर दी है। मालूम हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में 15 जून तक सभी को जमा करने का अल्टीमेटम दिया था।

निगरानी को नहीं मिल रहा 300 शिक्षकों का ब्योरा

गोपालगंज : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े की जांच कर रही निगरानी की टीम को जिले में कार्यरत लगभग 300 शिक्षकों का फोल्डर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रहा है. फोल्डर नहीं मिलने से निगरानी की जांच बाधित होने लगी है. निगरानी टीम को नियोजन इकाई भी सहयोग नहीं कर रही है.

प्रारंभिक शिक्षकों का फोल्डर 20 तक जमा करे बीईओ : डीडीसी

छपरा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को जांच के लिए प्रांरभिक शिक्षकों का फोल्डर देने के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 20 जून तक का अंतिम समय दिया गया है। मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व बीईओ की बैठक हुयी।

एफआइआर दर्ज कराने वाले बीइओ को ही कर दिया निलंबित

पटना : शिक्षा विभाग में पदाधिकारियों को धांधली करने की मनमानी इतनी ज्यादा रहती है कि गलत करने वाले को बचाने के लिए मामले को उजागर करने वाले पर ही कार्रवाई कर दी गयी. यह मामला पूर्णिया जिले के अमौर के खाड़ी स्थित मध्य विद्यालय सानी टोला का है.

पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की औपबंधिक सूची हुई जारी

कैमूर । उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत जिले में पूर्व अनौपचारिक अनुदेशकों से समायोजन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। शिक्षा विभाग ने समायोजन के प्राप्त आवेदन पत्रों की विवरणी की जांच पूर्ण कर औपबंधिक सूची मंगलवार को प्रकाशित कर दी।

बिहार टॉपर घोटाले में नाम आने के बाद उषा सिन्हा को प्राचार्य पद से हटाया

पटना| बिहार में प्रशासन ने मंगलवार को उषा सिन्हा को पटना के एक कॉलेज के प्राचार्य पद से हटा दिया। उषा सिन्हा सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड की पूर्व विधायक हैं। 12वीं के टॉपर घोटाले में पति के साथ उषा का नाम भी आया है। उषा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी हैं। सिंह भी इस समय फरार हैं।

महिलाएं महीने में एक बार स्कूल का औचक निरीक्षण कर राज्य सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को एक नई जिम्मेदारी दी है। इंटर में हुए टॉपर घोटाले के बाद अब स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को स्कूलों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम ने जीविका के एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। घोषणा के अनुसार, अब स्वंय सहायता समूह की महिलाएं यह जाचेंगी कि शिक्षक समय पर आ रहे है या नहीं।

बच्चे की पढ़ाई के लिए भी फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी, चुनिंदा निवेश विकल्पों का ही करें चयन

नई दिल्ली। अच्छी शिक्षा पाने का खर्च दिनोंदिन देश में बढ़ता जा रहा है। शुरूआती शिक्षा से लेकर किसी प्रोफेशनल कोर्स की फीस हर साल बड़ी तेजी से बढ़ रही है। फाइनेंशियल प्लानिंग दुरुस्त न होने पर कई बार पढ़ाई के बड़े खर्चे आम आदमी के मासिक बजट को बिगाड़ देते हैं।

Topper Scam : बच्चा राय का बड़े नेताओं से था संपर्क

पटना : राज्य के चर्चित इंटर टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित बच्चा राय  उर्फ अमित कुमार राजनेताओं से संपर्क साधने में माहिर है. बच्चा राय की गिरफ्तारी के बाद उजागर हो रहे नेताओं के साथ उसकी तसवीर यह कहानी बयां कर रही है.

टॉपर्स घोटाला : जनता दल के इस बड़े नेता के घरवालों की डिग्रियां फर्जी

पटना। जनता दल (युनाइटेड) की पूर्व विधायक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा भी संकट में पड़ गई हैं। पता चला है कि उनकी डिग्रियां भी फर्जी हैं। यह बात अधिकारियों ने कही।

फोल्डर जमा नहीं करनेवाले पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीइओ के साथ की बैठक, कहा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करनेवाले पंचायत  नियोजन इकाइयों के पंचायत सचिवों पर दो दिनों के अंदर प्राथमिक दर्ज की  जायेगी, जिन पंचायत सचिवों द्वारा आधे-अधूरे या फोल्डर जमा नहीं  कराये गये हैं

शिक्षा विभाग का निगरानी समिति ध्वस्त

सीतामढ़ी : शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर नजर रखने एवं शिक्षा विभाग को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभागीय निर्देश के आलोक में गठित जिला स्तरीय निगरानी व अनुश्रवण समिति ध्वस्त हो चुकी है। समिति की सक्रियता पर कई सवाल उठने लगे है। आलम यह है कि शिक्षा कार्यालय में नियमित रूप से अखबार व पत्र पत्रिका भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

फर्जी शिक्षक प्रकरण : 24 घटेमें फोल्डर जमा करने का अल्टीमेटम

मधेपुरा । फर्जी शिक्षक प्रकरण मामले में शिक्षा विभाग ने विभागीय अल्टीमेटम निकाला है। विभाग द्वारा जारी आदेश में जिला के सभी बीईओ को निर्देश दिया गया कि वे हर हाल में शेष शिक्षकों का फोल्डर 24 घंटा के अंदर जमा करे। वहीं निर्देश दिया गया कि जो नियोजन इकाई जमा नहीं कर रहे हैं उसके खिलाफ 15 जून तक प्राथमिकी दर्ज करे। ताकि 17 जून को राज्य स्तर की बैठक में स्थिति को स्पष्ट किया जा सके।

पटना- सुशील कुमार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन बनाए गए

बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी और वित्त विभाग के अपर सचिव सुशील कुमार शिक्षा विभाग के नए अपर सचिव और निदेशक (प्रशासन) बनाए गए हैं।

हाईकोर्ट का फैसला: ऑटो में तीन से ज्यादा स्कूली छात्र 'नॉट अलाउड'

छत्तीसगढ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टीस दीपक गुप्ता ने ज्वाइन करने के बाद एक बड़ा फैसला सुनाया है.
चीफ जस्टीस दीपक गुप्ता के इस फैसले ने अभिभावकों और बच्चों को बड़ी राहत दी है.

18 स्कूलों के एचएम पर प्राथमिकी का आदेश

मधेपुरा । भवन निर्माण कार्य में राशि गबन करने के आरोप में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ शिव शंकर राय ने के 18 प्रधान शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

पदस्थापन को ले शिक्षकों ने सौंपा मांग पत्र

जमुई। प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के बाद 116 शिक्षकों का पदस्थापन अब तक नहीं हुआ है। इस बात को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। सोमवार को प्रोन्नत हुए प्रधानाध्यापकों ने पदस्थापन हेतु प्रभारी जिलाधिकारी चौधरी अनंत नारायण को मांग पत्र सौंपा।

शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब पर चर्चा

सिमडेगा : शहर के रा.म.वि. घोचोटोली में सोमवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई। इसमें नवनियुक्त शिक्षकों का 6 माह से वेतन भुगतान लंबित रहने पर चर्चा की गई। शिक्षकों का कहना था कि वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।

छात्रों की संख्या 700, शिक्षक 'शून्य'

औरंगाबाद । कालेजों में उच्च शिक्षा का हाल बेहाल है। छात्रों की संख्या बढ़ रही है, परंतु शिक्षक घटते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि छात्र कालेज तो आते हैं, परंतु पढ़ाई नहीं होने पर निराश हो घर लौट जाते हैं। रामलखन सिंह यादव कालेज में शिक्षकों के नहीं रहने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था कोमा में चली गई है। कालेज में छात्रों की संख्या चार हजार के पार है, परंतु शिक्षक मात्र सात हैं।

शिक्षकों के वेतन पर मार्च से रोक

औरंगाबाद। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को मार्च महीने से ही वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। इनके वेतन भुगतान पर आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद रोक लगा दी गई है। शिक्षक रामाकांत सिंह, रवींद्रनाथ टैगोर एवं बिजेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम ने फरवरी 2013 तक भविष्यनिधि अद्यतन नहीं रहने के कारण भुगतान पर रोक लगा दिया था।

शिक्षकों ने किया चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद

नालंदा। बिहार राज्य प्रारंभिक संघ की जिलास्तरीय बैठक जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश संगठन प्रतिनिधि शिशिर कुमार पांडेय भी उपस्थित थे। शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रदेश संगठन प्रतिनिधि को जिले की समस्याओं से अवगत कराया।

फर्जी शिक्षक नियोजन : फोल्डर खोजने में जुटे अफसर

रोहतास। जाली सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों में एक बार फिर बेचैनी बढ़ गई है। विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज फर्जी शिक्षकों व लाइब्रेरियनों को तत्काल बर्खास्त करने की फरमान से अधिकारी के अलावे नियोजन इकाइयां भी हरकत में आ गई हैं।

चकाई में फर्जी डिग्रियों पर बने कई शिक्षक

जमुई। इन दिनों चकाई प्रखंड फर्जी शक्षणिक प्रमाण-पत्रों के धंधे का केन्द्र बन गया है। यह गोरखधंधा यहा पहले चरण की शिक्षक नियोजन के समय से ही जारी है। परीक्षा पास कराने वाली संस्थाओं के कई दलाल इस कार्य मे यहां सक्रिय हैं जो 20 हजार से लेकर एक लाख रुपये में फर्जी प्रमाण-पत्र घर बैठे उपलब्ध कराते हैं।

नियोजित शिक्षकों के वेतन का रास्ता हुआ साफ

शेखपुरा। संघ के प्रयास के बाद आ़िखरकार जिला में उन दर्जनों नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता सा़फ हो गया है। जिनका वेतन भुगतान पिछले महीने से रुका हुआ था। इस बाबत वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने जारी किया है।

शिक्षकों की प्रोन्नति में गड़बड़ी का आरोप

शेखपुरा। जिले में सरकारी प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के हेडमास्टर के पद पर होने वाली प्रोन्नति में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी है। इसी को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने डीएम से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा तथा इस गड़बड़ी की जांच कराकर इस हेरफेर में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Bihar PSC : 'बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ा सकती है बिहार सरकार' : बिहार शिक्षामंत्री

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कैच से विशेष बातचीत में बताया कि सरकार बीपीएससी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा सकती है.

news


बिहार के शिक्षा विभाग ने शुरू की ‘ऑपरेशन क्लीन अप' पहल

पटना : इंटरमीडिएट के टॉपर घोटाले के आलोक में बिहार सरकार ने राज्य में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करने के धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन सरकार के एजेंडे के तहत ऑपरेशन क्लीन अप पहल शुरू की है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम राज्य में शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए ऑपरेशन क्लीन अप शुरू करेंगे. हमें निजी बीएड कॉलेजों के कामकाज के सिलसिले में शिकायतें मिली हैं.

'अच्छे दिन' का पता नहीं, शिक्षा जगत के 'खराब दिन' शायद आ गए हैं!

जनता के अच्छे दिन तो आएंगे तब आएंगे लेकिन अभी तो लगता है कि, देश के शिक्षा जगत के खराब दिन आने वाले हैं. खराब दिन इसलिए कि, भारत जो एक जमाने में विश्व गुरु कहलाता था, भारत जिसने दुनिया को हर काल में ज्ञान दिया, फिर चाहे वह प्राचीन काल हो

लालू, गिरिराज के बाद अब नीतीश के संगे बच्चा राय के फोटो सामने आईल

बिहार के इंटर टॉपर्स कांड में मास्टर माइंड बच्चा राय के नेता लोगन से संबंध होखे के मामला लगातार तूल पकड़ते जाता। सबसे पहिले बच्चा राय के राजद प्रमुख लालू यादव के करीबी बतावल गईल अवरू उनुका संगे के फोटो अवरू वीडियो मीडिया में आईल।

Bihar Toppers Scam: शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा सभी आरोपियों पर चलेगा आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा

औरंगाबाद। बिहार में हुए इंटर टॉपर घोटाले में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी लोगों पर आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा चलाया जाएगा। इस घोटाले में शामिल बोर्ड के पूर्व सचिव लालकेश्वर सिंह और उनके साथ जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करने की कवायद की जा रही है।

कॉपी लिखते समय बंद कर दी गई थी 'तीसरी आंख'

PATNA : टॉपर्स घोटाले को लेकर आई नेक्स्ट की एक और पड़ताल में बड़ा खुलासा सामने आया है। वह यह कि मूल्यांकन केंद्र पर फिसड्डी छात्रों को टॉपर बनाने के खेल में तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया गया था। यह सब इसलिए कि रात में कॉपियां कौन लिख रहा है इसकी फुटेज किसी के हाथ न लगे।

नियमित शिक्षकों को मिला 33 विद्यालयों का प्रभार

संसू, नवहट्टा (सहरसा): सरकार के निर्णयानुसार प्रखंड के 33 प्राथमिक व मध्य विद्यालय को नियमित शिक्षक से जोड़ा गया। इन विद्यालयों का वित्तीय प्रभार नियमित शिक्षकों को सौंपने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजित शिक्षकों को जारी किया है। सरकार के आदेश के फेर में एक ही नियमित शिक्षक को कई विद्यालय का प्रभार भी मिला है।

शिक्षक नियोजन के पंचम चरण की प्रक्रिया 25 से

जहानाबाद। माध्यमिक शिक्षा के निर्देश राजीव प्रसाद सिंह ने शिक्षकों के पंचम चरण के नियोजन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इस बावत डीडीसी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा गया है।

शैक्षिक सत्र 2010-11 का अनुदान विमुक्त होने के कगार पर

मधेपुरा  : संबंध डिग्री महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2010-11 का अनुदान विमुक्त होने के कगार पर है. शिक्षा विभाग बिहार पटना कार्यालय पत्रांक 636 दिनांक 12.05.2016 द्वारा  बिहार के सभी विश्व विद्यालयों को अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृति प्राप्त करने के पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश था.

नियुिक्त अवैध, वापस करना होगा वेतन

मामला बाजपट्टी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रूदौली पश्चिमी टोला का
निगरानी की जांच में कई तथ्य हुए उजागर
सीट खाली नहीं रहने के बावजूद कुमारी पूनम कश्यप का किया गया नियोजन

नियोजित शिक्षकों ने तय की आंदोलन की रूपरेखा, 25 को प्रखंडों में प्रदर्शन

बिहा रराज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्यस्तरीय बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से उठाया गया।

बढ़ी शिक्षकों की छुट्टियां अब 16 से खुलेंगे स्कूल

राज्य में नौवीं की स्थगित हुई परीक्षा, शिक्षक-छात्रों को राहत दे गई। 3 दिन और छुटि्टयां बढ़ गईं। परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर टेंशन में थे, शिक्षकों की छुटिट्यों में भी कटौती कर दी गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस परीक्षा को गैरजरूरी बताए जाने के बाद 13 जून से प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित करते हुए 10वीं की कक्षाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

Result Scam : CM नीतीश ने कसी तंज, कहा- तरह-तरह के नटवरलाल हैं समाज में

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि तरह-तरह के नटवरलाल हैं समाज में। मेरिट घोटाले की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तरह-तरह के लोग किस तरह का काम कर रहे हैं यह सामने आया।

Operation Clean : 228 प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की होगी जांच

पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाले के बाद बोर्ड में बड़े पैमाने पर फेरबदल की कार्रवाई शुरू की गई है। साथ ही शिक्षा विभाग ने राज्य में आपरेशन क्लीन शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राज्य में संचालित 228 प्राइवेट ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच का आदेश दिया है।

Result Scam: पेशी के बाद 25 तक जेल भेजा गया बच्चा राय

पटना [वेब डेस्क] । रिजल्ट घोटाले के किंगपिन के रूप में चिह्नित विशुन राय महाविद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा बाबू को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे 25 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ऑपरेशन क्लीन-अप से सुधरेगा बिहार का शिक्षा विभाग

पटना: इंटरमीडिएट के टॉपर घोटाले के आलोक में बिहार सरकार ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन सरकार के एजेंडे के तहत ऑपरेशन क्लीन अप पहल शुरू की है। शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम (विभाग) राज्य में शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए ऑपरेशन क्लीन अप शुरू करेंगे।

मेरिट घोटाले के दोषी बख्शे नहीं जायेंगे

उम्मीद . शिक्षा मंत्री ने किया नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना सबकी जिम्मेवारी: अशोक  कुलपति ने प्रशासनिक भवन निर्माण का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखाआरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय  के नूतन परिसर में  नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ़  मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी ने  नवनिर्मित बीएड भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया़   इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने की़ 

टॉपर्स घोटालाः आठ गिरफ्तार, लालकेश्वर फरार

पटना। बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो.लालकेश्वर प्रसाद सिंह के दो करीबी शिक्षकों को जहां गिरफ्तार किया वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद से भूमिगत सिंह की पत्नी एवं प्राचार्य उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी है।

छात्र और शिक्षक बंक नहीं कर पाएंगे स्कूल

PATNA : कॉलेजों में शिक्षक और छात्र अपनी मर्जी से अनुपस्थित नहीं हो सकेंगे। वहां बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है। विश्वविद्यालयों में शिक्षक कम से कम पांच घंटे रहें इसके लिए पूर्व में शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी खुलेंगी

नई दिल्ली। शिक्षा की गुणवत्ता में, खासकर स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक विश्‍वविद्यालय स्थापित करने की संभावना तलाश रहा है।

रमजान माह में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे उर्दू शिक्षक

मोतिहारी । ऑल बिहार उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में संगठन अध्यक्ष नइमुद्दीन सलफी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का वेतन पिछले कई माह से बकाया है।

Result Scam : ...तब बच्चा राय ने वीसी को ही थमा दिए थे जाली नोट

भागलपुर [बलराम मिश्र]। रिजल्ट घोटाले के सूत्रधार बच्चा राय ने 2012 और 2014 में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के एक दर्जन शिक्षकों से स्नातक की कॉपियों में अंक बढ़ाने के लिए संपर्क किया था। उसने एक कुलपति को राज बरकरार रखने के लिए 50 हजार रुपये की गड्डी थमा दी थी।

बीएलओ के कार्य से 81 शिक्षक मुक्त

कैमूर। मोहनियां प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए बीडीओ ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षकों के गैर शिक्षण कार्यो में लगाये जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था में गिरावट आती रही है। जिसको लेकर अभिभावक वरीय पदाधिकारियों से शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्यो में नहीं लगाये जाने की गुहार लगाते रहे हैं।

सीधी भर्ती के वर्ग तीन के पदों पर बहाली की दिशा में बढ़े कदम

मोतिहारी । शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती से वर्ग तीन के भरे जाने वाले पदों पर बहाली की दिशा में कदम बढ़े हैं। प्रक्रिया के तहत वर्ग तीन के भरे जाने वाले पदों की रिक्ति भेजने को कहा है। इसको लेकर डीईओ कुमार सहजानंद ने सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, अल्पसंख्यक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर दिया है।

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में तीन शिक्षिकाएं होंगी सेवामुक्त

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र मामले में तीन शिक्षिकाओं को सेवामुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। माध्यमिक शिक्षिका के रूप में नियोजित होने वाली शिक्षिकाओं में मधु ¨सह, कृति कुमारी व कुमारी अरुणा हैं। तीनों शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्र निगरानी जांच के दौरान फर्जी पाए जाने के बाद उनके विरुद्ध निगरानी ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

14 तक हर हाल में उपलब्ध कराएं शेष शिक्षकों के प्रमाण पत्र

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेखों व नियोजित शिक्षकों के अवशेष प्रमाण पत्र (फोल्डर फाइल) उपलब्ध कराने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है। इसके तहत संबंधित नियोजन इकाइयों को 14 जून तक हर हाल में अवशेष फोल्डर फाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

धरने पर बैठे शिक्षक तो निकला भुगतान का आदेश

मुजफ्फरपुर : मध्य विद्यालय साहेबगंज के शिक्षक राजेश्वर राय शनिवार को धरने पर बैठे तो वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ। लेकिन, प्रतिनियोजन का आदेश रद नहीं हो सका। शिक्षक राजेश्वर राय का 24 महीनों से वेतन भुगतान लंबित है।

जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक

जहानाबाद नगर: सोमवार को शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रंजीत पासवान द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गयी.

शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने दिया धरना

गोपालगंज। 24 वर्षीय प्रोन्नति के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के दौरान यह एलान किया गया कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 13 जून से शिक्षक अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

बिहार टॉपर्स घोटाला : गिरफ्तारी से पहले कई बार चकमा दिया "बच्चा’ ने

भास्कर न्यूज नेटवर्क| पटना/ हाजीपुर बिहार बोर्ड परीक्षा घोटाले के मुख्य आरोपी और वैशाली के बिशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पूर्व बच्चा राय ने पुलिस को कई बार चकमा दिया।

तत्काल कोटे का टिकट वापस करने पर मिलेगी 50 फीसदी राशि

ग्वालियर| रेलवे बहुत जल्द तत्काल टिकट पर रिफंड की व्यवस्था चालू करने जा रहा है। अभी तक ऐसे टिकटों पर रिफंड नहीं मिलता है। अब टिकट वापस करने पर 50 फीसदी राशि मिलेगी। इस महीने के अंत तक क्रिस द्वारा सॉफ्टवेयर में सुधार कर दिया जाएगा।

सभी 228 प्राइवेट बीएड कॉलेजों की होगी जांच

शिक्षा विभाग का ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू
 पटना : राज्य के 228  प्राइवेट बीएड कॉलेजों की जांच की जायेगी. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने  इसके लिए सभी जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दिया है. इंटर टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने ‘ऑपरेशन क्लीन’  शुरू किया है.

शिक्षकों के सर्टिफिकेट मामले में बीइओ व पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर

गया : नियोजित शिक्षकों के साथ- साथ अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व पंचायत सचिवों पर भी तलवारें लटकने लगी हैं. शिक्षा विभाग ने अब बीइअो व पंचायत सचिव के विरुद्ध तेवर तल्ख किया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा.

ऑपरेशन क्लीन: बिहार के 228 प्राइवेट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच

टॉपर घोटाले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बड़े पैमाने पर फेरबदल के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य में आपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राज्य में संचालित 228 प्राइवेट ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच का आदेश जारी किया है।  इससे फर्जीवाड़ा कर चल रहे संस्थानों पर चरणबद्ध तरीके से गाज गिराने की योजना है। मंत्री के आदेश के बाद विभाग में इसको लेकर हरकत तेज हो गई है। 

Popular Posts