--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

फर्जी प्रमाण पत्र पर बजा रहे ड्यूटी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी़। एक ओर जहां सरकार द्वारा शिक्षकों के शैक्षणिक - प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराया जा रहा है, औरं फर्जी प्रमाण पत्रधारी शिक्षकों को त्याग पत्र देने का निर्देश दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए जिले में दलालों का रैकेट सक्रिय है, जो अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मोटी रकम की बदौलत फर्जी शिक्षकों की नौकरी बरकरार रखने में कामयाब हो रहे है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गठित निगरानी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। सरकार एवं विभागीय उदासीनता के कारण नियोजित शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार पंचायत शिक्षकों को जहां सात महीनों से वेतन नहीं मिला है। वहीं प्रखंड शिक्षकों पांच माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं। शिक्षक संघ के आंदोलन एवं शिक्षा अधिकारियों का वार्ता का भी कोई प्रतिफल सामने नहीं आ सका। शिक्षक नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मुस्लिम शिक्षकों का ईद का जश्न वेतन के कमी के कारण फीका पर गया। आगे बकरीद की कुर्बानी पर भी इसका असर पड़ेगा।

नियोजन प्रक्रिया से आक्रोश, मदरसा में जड़ा ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरबाड़ी अंतर्गत मदरसा तुल बनात गरीब नवाज टुपामाड़ी मदरसा संख्या 1237 में बुधवार को मदरसा कमेटी व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें दो शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और मदरसा में ताला जड़ दिया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नईमउद्दीन ने की।

महिलाओं के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

जन शिकायतों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । डीएम डा. त्यागराजन ने अपने पहले ही साप्ताहिक जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करने के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों से संबंधित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया

विद्यालयों के निरीक्षण से शिक्षकों में रहा हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। प्रख्ाड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंद्रौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी का औचक निरीक्षण किया। करमासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार बाइक आफिस में खड़ी की गई थी। दिन के डेढ़ बजे सभी बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे, जबकि सभी शिक्षक एक जगह बैठकर बातचीत में मशगूल थे। स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी बिना सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित है। वही शिक्षक कमलेश कुमार एचएम को दूरभाष पर सूचना देकर बीएलओ के दायित्व के कारण बाहर बताए गए। मंद्रौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल आठ में मात्र चार ही शिक्षक उपस्थित थे।

मदरसा शिक्षकों को वेतन देने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी। भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 1987 में ही 986 मदरसा को बिहार मदरसा बोर्ड से मान्यता दिया। मगर 205 मदरसों के शिक्षकों के समक्ष 28 वर्षो से पठन-पाठन में लगे रहने के बावजूद भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि 15 फरवरी वर्ष 2011 में सरकार के पत्रांक 162 के माध्यम से

स्कूल में बहाल करनेवाली संस्था की बढीं मुश्किलें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : फर्जीवाड़े के आधार पर स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के रेकॉर्ड को जांच टीम ने दो दिनों के भीतर तलब किया है. जांच कर रही टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है. फर्जी बहाली मामले में शिक्षा विभाग भी अब कार्रवाई में जुट गया है. जांच टीम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाएं. बीइओ ने फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड तलब किया गया है. 

शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ फारबिसगंज के द्वारा मंगलवार को द्विजदेनी मैदान में अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास व गणमान्य लोगो के पहल पर संघ ने शिक्षक के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर घोषित कार्यक्रम व आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

वित्तरहित शिक्षकों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित राज्य के 240 सम्बद्ध डिग्री एवं 500 इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के हजारों वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने बुधवार को विधानमंडल के घेराव के दौरान नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। गंजी जांघिया पहने प्रदर्शनकारी गले में अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लटकाए हुए थे। समान काम के लिए समान वेतन दो,अनुदान नहीं वेतन दो,पांच वर्षो के बकाए अनुदान का शीघ्र एकमुश्त भुगतान करो, सेवानिवृति की उम्र-सीमा पांच वर्ष बढ़ाने समेत अन्य मांगों से संबंधित नारे वे लगा रहे थे।

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

जमशेदपुर-शिक्षक बहाली का विरोध किया हटाए गए शिक्षको ने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत सोमवार को  कॉपरेटिव कॉलेज मे इंटरमीडियट के शिक्षको के बहाली का पुराने शिक्षक सहित कई छात्र संगठनो ने विरोध किया ।इस दौरान शिक्षको ने छात्र संगठन के नेताओ के साथ के मिलकर प्रार्चाय एस रज्जी के कक्ष मे ताला जड़ दिया और प्रार्चाय के विरोध मे जमकर नारेबाजी की ।ह़टाए गए शिक्षको का कहना था कि किसी भी कीमत मे नये शिक्षको की बहाली नही होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉपोरिटव कॉलेज में 3 और 4 अगस्त को  संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीयट शिक्षको की बहाली होना था। वही इस बहाली का  विरोध करने का निर्णय इंटरमिडीयट के संविदा के आधार पर पढा रहे पुराने शिक्षको के द्वारा लिय़ा गय़ा है।

फर्जी शिक्षक ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक में फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक अभिषेक जायसवाल जो कि यूपी के गाजीपुर का निवासी है ने स्वयं बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उक्त शिक्षक यूपी से बीसी

कई शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, दो पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। फर्जी प्रमाण पत्र बहाल शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने की हाई कोर्ट के द्वारा दी गई समय सीमा बीत जाने के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे दो शिक्षकों के विरुद्ध मधेपुरा तथा मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जानकार बताते हैं कि कई शिक्षकों पर और गाज गिरेगी। निगरानी इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने कहा कि फर्जी कितना भी चतुर क्यों न हो विभाग के नजर से नहीं बच पायेंगे। हर दृष्टिकोण से कागज की छानबीन की जा रही है।

निगरानी ने की आगजनी घटना की जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। चार दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के प्रोन्नति शाखा में आगजनी मामले की जांच निगरानी की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को की। इस दौरान टीम ने घटनास्थल का जायजा ले क्षति का आकलन किया। टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रमाण पत्रों की जांच को ले अगली रणनीति भी बनाई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निगरानी के हर सवाल का जवाब अधिकारियों ने दिया। टीम के अधिकारियों ने जांच में मिले अहम सुराग को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। जांच के वक्त डीईओ डा.अशोक कुमार ंिसह, डीपीओ स्थापना राजदेव राम समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को अकबरपुर प्रखंड में द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन वर्ष 2008 के चयनित 81 अभ्यर्थियों को बीडीओ राधारमण मुरारी व बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह ने नियोजन पत्र उपलब्ध कराया। इस दौरान प्रमुख रेणु देवी व उप प्रमुख लक्ष्मी देवी अनुपस्थित रही। इसके साथ ही लम्बे समय से शिक्षक नियोजन को ले चल रही लड़ाई का पटाक्षेप हो गया। वैसे प्रमुख व पूर्व बीईओ रविन्द्र कुमार ने सीजेएम कोर्ट में सूची पर फर्जी हस्ताक्षर होने का परिवाद दायर कराया है जिसकी सुनवाई जारी है।

शिक्षकों की बहाली , डीएवी में ली गयी थी परीक्षा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षा विभाग की सह पर फैला है जिले में नेटवर्क
गोपालगंज : जिले में शिक्षा विभाग की सह पर फर्जीवाड़े का नेटवर्क फैला हुआ है. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली में शिक्षा विभाग के हाकिम से लेकर बाबू तक के शामिल होने की बात सामने आयी है. 
कंप्यूटर शिक्षक के लिए शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 21 जून, 2015 को बजाप्ता सिस्टम टेक ने अभ्यर्थियों की परीक्षा ली थी. शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी परीक्षा के निरीक्षण करने पहुंचे थे. विभाग के अधिकारी के निरीक्षण से अभ्यर्थियों को भरोसा हो गया कि शिक्षा विभाग की तरफ से ही कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन हो रहा है. लोगों को भरोसे में लेकर 50-60 हजार रुपये वसूला गया.

माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी । जिले में वर्ष 2006 से नियोजित हुए माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए सभी नियोजन इकाईयों को नियोजन से संबंधित सभी आवश्यक कागजात, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसका आदेश डीइओ कुमार सहजानंद ने मंगलवार को जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षकों के अलावा पुस्तकालयाध्यक्षों के नियोजन से भी संबंधित सभी आवश्यक कागजात जमा करने को कहा गया है।

वेतनमान मिलने से शिक्षकों में दिखा उत्साह : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

खगड़िया। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतनमान दिए जाने के उपलक्ष में मंगलवार को दिन के एक बजे बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों का विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें गाजे-बाजे के धुन पर शिक्षक थिरकते दिखे। शिक्षकों का जुलूस बीआरसी कार्यालय से निकालते हुए प्रखंड कार्यालय चौक होकर पुन: बीआरसी कार्यालय पहुंचा।

कॉलेज शिक्षकों का आंदोलन सात को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। एआइफुक्टो के आह्वान पर सातवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के गठन सहित अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक सात अगस्त से शैक्षणिक कार्य ठप करेंगे। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि यूजीसी नियमावली 2010 के तीसरे संशोधन एवं पीएचडी से अनुमोदित कराने,

शिक्षकों व सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर लाठी चलवा रही नीतीश सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. रालोसपा ने नीतीश सरकार पर जायज मांग करने वाले शिक्षक-कर्मचारियों और अन्य कर्मियों पर लाठी चलवाने का आरोप लगाया। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान व प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु व अजय सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार कर्मिचारियों की उचित मांग मानने के बजाय लाठी ओर गोली चलवा रही है।

नियोजित शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को वेतन संरचना का सौंपा प्रारूप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा के बाद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री को नयी वेतन संरचना से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी एवं महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि सरकार यदि संघ के प्रस्ताव को स्वीकारत करती है तो वित्तीय समस्या भी नहीं आएगी और सरकार व शिक्षकों के बीच जारी गतिरोध भी समाप्त हो जाएगा। संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि सरकार वर्तमान में नियोजित शिक्षकों को 9 हजार से लेकर साढ़े बारह हजार तक मानदेय का भुगतान कर रही है।

शिक्षक के पुनर्नियोजन मामले को प्राधिकार ने किया साफ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संस., लखीसराय : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार वाद संख्या 09/13, नित्यानंद दास बनाम नगर शिक्षक नियोजन इकाई में दिए गए फैसले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उठाए गए सवाल का जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य आनंद देव शर्मा ने बिंदुवार जवाब दिया है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य आनंद देव शर्मा के पत्रांक 47, दिनांक 15 मार्च 14 के आलोक में कहा गया है कि पुनर्नियोजन से अभिप्राय पूर्व के पद पर अर्थात सेवा समाप्ति की तिथि में अपीलार्थी नित्यानंद दास जिस पद पर कार्यरत थे उसी पद पर प्रतिष्ठित करने से है। पुन: नियोजन कौन करेगा?

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा उजागर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। इनायतपुर पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन को न सिर्फ रद्द किया गया बल्कि नियोजन इकाई के अध्यक्ष तथा सचिव को 50-50 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी दिया गया है। उक्त फैसला करते हुए शिक्षक नियोजन जिला अपीलीय प्राधिकार समस्तीपुर ने मुखिया को पदच्यूत करने तथा पंचायत सचिव पर विधि-सम्मत विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की। मामला इनायतपुर पंचायत में वर्ष 2008 के आधार पर शिक्षक नियोजन का है। इस संबंध में प्रसून कुमार राय के द्वारा प्राधिकार को नियोजन के विषय में शिकायत की गई थी तथा मामला प्राधिकार को देकर हुई गड़बड़ी की जांच की मांग की गयी। जांच के बाद प्राधिकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इस मामले के तहत पांच शिक्षकों का नियोजन भी रद्द कर दिया गया है।

नियोजन पत्र बंटा लेकिन चयन सूची चस्पा नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन पत्र बंटा लेकिन चयन सूची चस्पा नहीं
छपरा : चतुर्थी चरण के शिक्षक नियोजन में इस बार कई शिक्षक नियोजन नियमावली का पालन नहीं किया गया। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत जिस दिन काउंसिलिंग होनी चाहिए उसी दिन नियोजन पत्र वितरित करना होता है। काउंसलिंग 22 जुलाई को हुयी लेकिन नियोजन पत्र 3-4 अगस्त को बांटा गया। हालांकि नियोजन पत्र में तिथि 22 जुलाई ही अंकित है। नियोजन के बाद अंतिम चयन सूची का प्रकाशन कर उसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना है और उसे वेबसाइट पर भी अपलोड करना अनिवार्य है।

माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन पत्र बंटा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। हंगामा व धांधली के आरोप में बीच सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक चतुर्थी चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरित कर दिया गया। जिसके बाद भी कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र बांटने में धांधली का आरोप लगाया है। सारण में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि नियोजन पत्र मिलने के बाद अधिकांश अभ्यर्थी खुश होने के बदले आक्रोशित हो गये और धांधली का आरोप लगाने लगे। एक महिला अभ्यर्थी तो रो पड़ी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अजीत सिंह ने बताया कि माध्यमिक में 169 एवं उच्चत्तर माध्यमिक में 33 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया है। जिसके बाद भी कई उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

आधा दर्जन शिक्षक पर कार्रवाई तय : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। अब फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों की खैर नहीं। दिल्ली के संस्था उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र धारी नियोजित शिक्षक पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच शिक्षकों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसे निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी डीपीओ मनोज कुमार स्थापना ने मंगलवार को दी। कार्यक्रमय पदाधिकारी स्थापना इस संबंध सभी नियोजन इकाई को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उच्चतर माध्यमिक परिषद दिल्ली के प्रमाण पत्र धारी पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शिक्षकों ने मिठाई बाँट मनाया नये वेतनमान का जश्न : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

एम.के.मधुकर कोसी टाइम्स @ सुपौल. सूबे के पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई प्रतापगंज प्रखंड के तत्वावधान में एक बैठक जिला उपाध्यक्ष मनौवर हुसैन की अध्यक्षता में बीआरसी के प्रागण में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में प्रसन्नता का माहोल देखा जा रहा था. वहीं उपस्थित शिक्षक समुदायों को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि इस कार्य के लिए सर्वप्रथम हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के संघर्षो की सराहना करते हैं.

40 फर्जी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल
गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं.

बिहार के छपरा में आवेदकों ने किया शिक्षक नियोजन पत्र के लिए आगजनी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

करीब छह माह से नियोजन पत्र नहीं मिलने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को उग्र हो गये। नियोजन पत्र देने के लिए बुलाये जाने के बाद भी नहीं दिये जाने की सूचना मिलते ही आवेदकों ने सुबह के पहर में डीडीसी कार्यालय के सामने हंगामा और प्रदर्शन किया। दोपहर बाद काउंसलिंग में चयनित आवेदकों ने शहर में नगरपालिका कार्यालय के सामने से थाना चौक की ओर जानेवाली सड़क की दोनों लेन में आगजनी कर जाम कर दिया। इससे वाहनों की आवाजाही घंटेभर के लिए बाधित हुई। यहां तक कि स्कूली बसों को भी महिला और पुरुष आवेदकों ने रोक दिया। आवेदक राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। 

आठ शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

लखीसराय। चानन प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रतिनियोजन करने फिर उसे रद्द किये जाने का खेल जारी है। डीईओ के आदेश पर बीईओ ने आठ नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया। वहा नियमित शिक्षकों को पदस्थापित किया गया था। अब डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान दिनेश कुमार चौधरी के पत्राक 1744 दिनाक 30 जुलाई 2015 के आलोक में सभी आठ नियमित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालय में

शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे.

शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के बाबुओं की खुलने लगी पोल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : निगरानी की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के साथ ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद एक दिन में 11 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इनमें डीइओ कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की पत्नी तथा दूसरे लिपिक की बहन भी शामिल हैं. शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े में शामिल बाबुओं की भी पोल खुलने लगी है. निगरानी ने भी माना है कि नियोजन के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग से तार जुड़ा हुआ है. निगरानी ने इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की कुंडली तैयार कर विभाग को सोमवार को सौंप दी. पटना में शिक्षक नियोजन की जांच से जुड़ी बैठक में यह सूची सौंपी गयी है. निगरानी अब शिक्षा विभाग से जुड़े बाबुओं और अधिकारियों की गोपनीय कुंडली तैयार करने में जुट गयी है.

दूसरी डेडलाइन में 530 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दो दिनों में पुस्तकालय अध्यक्षों के सर्टिफिकेट व आवेदन की कॉपी देने का निर्देश
पटना : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल कई और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. 16 से 29 जुलाई तक दिये गये डेडलाइन में 530 से ज्यादा शिक्षकों ने इस्तीफा दिया.  इसमें हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 58 और प्रारंभिक स्कूलों के 472 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
इसका खुलासा सोमवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में हुआ. अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी. अब शिक्षा विभाग उस रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जुटाने में लगा कि कितने शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दिया.

डीइओ को सूचना के बाद भी नहीं हटे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : पालीगंज प्रखंड के कई विद्यालयों में अब भी शिक्षक फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं. गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर पिछले पांच वर्षो से नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यहां तक कि इसकी सूचना डीइओ कार्यालय को भी दी गयी है. बावजूद इसके कार्यालय द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उनसे पत्रचार किया जा रहा है. 
पालीगंज प्रखंड में ऐसे दस शिक्षकों का मामला प्रकाश में आया है, जिनके प्रमाणपत्र पूरी तरह से फर्जी पाये गये हैं. इनमें से किसी का इंटर का प्रमाणपत्र सही नहीं है, तो किसी का बीएड का. इनकी नियुक्ति वर्ष 2010 में  गलत तरीके से की गयी थी और वर्तमान में पालीगंज प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में पदस्थापित हैं.

तीन हजार से अधिक शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर : जिले के तीन हजार से अधिक अनट्रेंड व एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतनमान में ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल सकेगा। सूबे में लाभ से वंचित ऐसे शिक्षकों की संख्या एक लाख के करीब है। वेतनमान के लिए बनी नीति की वजह से ऐसी नौबत आई है। इस तरह की विसंगति को लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं।
सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने अनट्रेंड माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रारंभिक शिक्षक को ग्रेड पे नहीं देने की अनुशंसा की है। अनट्रेंड को 1000 एवं 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। महंगाई भत्ता से भी इन्हें वंचित किया गया है। यह राशि इस उद्देश्य से दी जा रही है ताकि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में पूर्व की भांति अंतर रहे। साथ ही यह भी अनुशंसा की गई है

बीईओ ने शिक्षक बहाली को ठहराया अवैध : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कैमूर। दुर्गावती प्रखंड के अवर्हियां पंचायत में शिक्षक बहाली के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यहां के शिक्षक बहाली पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सवाल उठाया है। गौरतलब है कि अवर्हियां पंचायत में वहां के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा दिसम्बर 2014 में चार शिक्षकों को प्राधिकार को गुमराह कर शिक्षक बना दिया गया है। बड़ा सवाल यह कि 2008 की अधूरी बहाली छह साल बाद 2014 में कैसे हुई।

शहर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने की आगजनी ,सड़क जाम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। शिक्षक नियोजन के चतुर्थ चरण के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया और नगर पालिका चौक स्थित जिला परिषद के गेट के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 जुलाई की उनकी काउंसिलिंग हुयी थी। शिक्षक नियोजन की नियमावली के तहत काउंसिलिंग के दिन ही विद्यालय चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित कर देना चाहिए।

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 04 अगस्त की सुर्खियाँ

विवि शिक्षक नियुक्ति के लिए सितंबर से शुरू होगा इंटरव्यू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग इसकी तैयारी कर रहा है. आयोग की बोर्ड की बैठक में यह अंतिम रूप से तय कर लिया जायेगा कि किस-किस तारीख को इंटरव्यू होगा. यह इंटरव्यू विषयवार होगा. हर विषय के लिए अलग-अलग इंटरव्यू की तारीख निर्धारित की जायेगी. 

बिहार चुनाव से पहले विधानमंडल का अंतिम सत्र आज से, सरकार को घेरेगा विपक्ष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. यह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम सत्र होगा. 15वें विधानसभा के 17वें सत्र में सरकार जहां कई विधेयक लायेगी और उसे सदन से मंजूर कराने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के पास विधानसभा चुनाव से पहले सदन में एक दूसरे को घेरने का यह अंतिम मौका होगा. बिहार विधान परिषद् को 24 नये सदस्य भी मिले हैं, जिनका सोमवार को ही शपथ ग्रहण होगा. इससे विधान परिषद् में विपक्ष की ताकत थोड़ी बढ़ेगी. मॉनसून सत्र जदयू के बागियों के लिए अहम होगा.

बिहार शिक्षक नियोजन - News : 04/08/2015 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

प्रदर्शनकारियों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, दर्जनों घायल, राजद विधायक गिरफ्तार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना: प्रदर्शनकारियों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, दर्जनों घायल, राजद विधायक गिरफ्तार
पटना: राजधानी के जेपी गोलंबर पर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे सांख्यिकी स्वयंसेवकों व वित्तरिहत शिक्षकों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरदस्त लाठीचार्ज किया. इस दौरान दर्जनों प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने अनेक प्रदर्शनकारियों सहित आंदोलन को समर्थन दे रहे राजद विधायक भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया.

मुख्यमंत्री का रवैया शिक्षक व शिक्षा विरोधी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री का रवैया शिक्षा व शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं है। यही कारण है कि वित्तरहित शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार की जिंदगी कष्टमय बनी हुई है। उक्त बातें मुशहरी प्रखंड के हरिनंदन बालिका उच्च विद्यालय, मनिका के प्रांगण में पदयात्रा शुरू होने के दौरान परमानंद पाठक ने कही। शिक्षक दरोगा राय ने कहा कि राज्य सरकार का राजनीतिक दर्शन दरिद्र है। यदि शिक्षकों की जिंदगी डूबेगी तो सरकार का भी डूबना तय है। सवाल किया कि सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार करना कहां तक उचित है।

शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी योग्यताओं की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और पीएचडी की अनिवार्यता की भी समीक्षा की जाएगी। इस पहलु पर भी विचार किया जाएगा कि क्या बिना नेट एवं पीएचडी के भी योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है या नहीं?

बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बैठक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

समस्तीपुर। प्रखण्ड के नियोजित शिक्षकों कि बैठक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बिथान में हुई। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा आभार जताया गया।

भाजपा ने किया वादा, शिक्षकों को रिझाने की कोशिश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भाजपा का वादा
नीतीश सरकार की मेहरबानी के दो दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भी नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान हो गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के दबाव और जीतन राम मांझी के निर्णय के कारण नीतीश सरकार शिक्षकों को वेतनमान देने पर राजी हुई. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हमलोग शिक्षकों के मिल रहे वेतनमान में कम-से-कम 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेंगे. टोला सेवक, विकास मित्र के मानदेय में भी बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष करेंगे.

प्रशीक्षित शिक्षकों ने की नियोजन की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। बेरोजगार प्रशीक्षित शिक्षक संघ के तत्वावधान में 2006 से पूर्व से प्रशीक्षित रतिनाथ झा, असीम नारायण मिश्र, ललित कुमार भगत, कृष्णा देवी, राधा मोहन झा सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित के माध्यम से सीएम से गुहार लगाई है

कहीं साक्ष्य मिटाने के लिए तो नहीं लगाई आग! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) आफिस के प्रोन्नति शाखा में रविवार की सुबह लगी आग में असामाजिक तत्वों ने फर्जी शिक्षकों के साक्ष्य को मिटाने व दस्तावेजों को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए पेट्रोल का सहारा लिया। इसकी पुष्टि घटनास्थल के पास से बरामद प्लास्टिक के तीन पेट्रोल गैलन से हुई है। अगलगी की घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व गोपनीयता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।
विभाग के डीपीओ स्थापना राजदेव राम ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। कौन-कौन से दस्तावेज जले हैं इसकी सूची तैयार की जा रही है।

जिले में अब तक 43 नियोजित शिक्षकों ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गया : हाइकोर्ट ने 2006 से अब तक अवैध रूप से नियोजित शिक्षकों को क्षमादान देते हुए स्वेच्छा से इस्तीफा देने का आदेश दिया है. कोर्ट की इस पहल के आलोक में जिले में अब तक 43 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. इनमें 38 प्रारंभिक (प्राथमिक व मिडिल) व पांच माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. कहा गया है कि इन शिक्षकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी. यह जानकारी नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने दी.

मैं तो वही बोलता था जो नीतीश कहते थेः सुशील मोदी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षकों के मसले पर उठे थे सुमो पर सवाल

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि सरकार में रहने के दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहे अनुसार ही बयान देते थे। उनके बयान में उनका मत नहीं होता था।

मोदी ने यह बात तब स्वीकारी जब वह बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर शिक्षकों को नया वेतनमान देने की घोषणा कर रहे थे। शनिवार को पार्टी कार्यालय में सुशील मोदी ने भाजपा की सरकार बनने पर नियोजित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत वेतन में कम से कम 20 फीसदी के इजाफे का वादा किया।

वो मानते समान, ये नहीं रहे पहचान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दरभंगा। करीब तीस वर्षों से सरकार की बोझ हल्का कर समाज की सेवा में लगे वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षा कर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करने संबंधी राज्य सरकार की घोषणा हवा महल साबित हो चुकी है। इधर नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने की घोषणा पर घोषणा और उधर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के संबंध में सरकार की ऊहापोह की स्थिति ने हतोत्साह की परिस्थिति पैदा कर दी है। वर्षों से पद सृजन, सेवा सामंजन व स्थायी वेतनमान की मांग कर रहे शिक्षा कर्मी अनुदान भी नहीं मिलने से परेशान हैं। सबसे दुखद बात तो यह है कि इनकी जरूरतों की पहचान ही सरकार को नहीं है।

नियोजित शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। वेतनमान मिलने की खुशी में बिहार पंचायत-नगर शिक्षक संघ के जिला ईकाई कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यालय में विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय के संघर्ष के बाद उनकी मांगे पुरी हुई है। हालांकि वेतनमान में अभी भी कुछ विसंगतियां है। जिसे संघ दूर करने की पहल होनी चाहिए। उपस्थित सदस्यों ने वेतनमान लागू करने पर बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

7th Pay commission latest news : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

7th Pay commission latest news.
Likely to be submitted on or before 14.8.15.
1. Minimum pay 21000/-
2. No grade pay system and open ended scales.

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ेगी 40 फीसदी सैलेरी! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ेगी 40 फीसदी सैलेरी!
नई दिल्ली । केंद्रीय सरकारी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक पेश हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार की सिफारिशों के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 30- 40 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी
संघ की ओर से 4 अगस्त को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की हठधर्मिता को लेकर अभ्यर्थियों के बीच आक्रोश व्याप्त है।  पटना (एसएनबी)। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से शिक्षक पद पर नियोजन को लेकर आर. ब्लॉक चौराहे पर शुरू अनिश्चितकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 24 वें दिन गर्दनीबाग (बदले गए धरनास्थल) में भी जारी रहा।

नियोजित शिक्षकों पर दलों में शुरू हुई श्रेय लेने की होड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। बिहार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के फैसले पर श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। भाजपा नेता नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने का श्रेय खुद को और जीतन राम मांझी को दे रहे हैं।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन मद में 200 रुपए प्राइमरी टीचर्स की कटौती हो रही है और राज्य सरकार जमा नहीं कर पा रही है।

वेतनमान में करेंगे 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


शिक्षकों को रिझाने की कवायद, मोदी बोले
भाजपा के प्रेशर व जीतनराम मांझी के फैसले के कारण वेतनमान देने को बाध्य हुई सरकार
शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा होगी 62 वर्ष
पटना : नीतीश सरकार की मेहरबानी के दो दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी भी नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान हो गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के दबाव और जीतन राम मांझी के निर्णय के कारण नीतीश सरकार शिक्षकों को वेतनमान देने पर राजी हुई.

सुमों ने नियोजित शिक्षकों पर डाला डोरा कहा वेतन बढ़ायेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना, पलपल इंडिया ब्यूरो.  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान देंगे और उनकी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. यही नहीं शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाएगा. वे पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए दो वेतनमान होगा. प्राइमरी और सेकेंड्री के लिए अलग-अलग वेतनमान. उन्होंने दावा किया कि नई संरचना में वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि होगी.

आग लगने से शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े की फाइलें जली : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद बिहार सासाराम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आग लग जाने से शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े से संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि फर्जी शिक्षकों से संबंधित दस्तावेज और महत्वपूर्ण कागजात डीईओ कार्यालय के स्थापना  विभाग में थे. वहीं लोगों ने जब देखा कि डीईओ कार्यालय से आग का धुंआ निकल रहा है, तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद माडल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया.

शिक्षकों का नियोजन करे सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जहानाबाद। स्थानीय प्रखंड परिसर में शनिवार को बंगला व उर्दू उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियो की बैठक अरशद समशी की अध्यक्षता में हुयी। मौके पर सरकार पर बंगला एवं उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने शीघ्र नियोजन की मांग की । वक्ताओं ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली है उन्हें भी नियुक्ति पत्र देने में विलंब किया जा रहा है।

निगरानी की जांच में खुल रहे चौंकानेवाले राज : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


गोपालगंज : शिक्षा विभाग में सक्रिय माफियाओं ने टीइटी का फर्जी परीक्षाफल तैयार कर उसके अनुरूप पंचायतों में नियोजन भी करा लिया. निगरानी की जांच में कई चौंकानेवाली बातें सामने आयी हैं. 
फर्जी टीइटी को आधार बना कर शिक्षकों का नियोजन करा लिया गया. अब जांच में मामला खुलने लगा है. पंचदेवरी के बीइओ अरविंद कुमार ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र कुमार चौबे तथा मंगहा-मुजहा में कार्यरत वंदना राय का तत्काल प्रभाव से चयन रद्द करने का आदेश दिया है. दोनों शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग के एक बाबू ने दबाव बनाया था.

25 हजार शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से पाई नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार में 'डर के मारे' तीन हजार शिक्षकों ने दे दिया इस्तीफा
बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार द्वारा हाइकोर्ट को दी गई सूचना के अनुसार तीन हजार और प्राइमरी शिक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा 353 और शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सरकार ने कोर्ट को बताया कि इनमें से 1660 के करीब शिक्षकों ने आम माफी के तहत नौकरी से इस्तीफा दिया है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ललित किशोर ने पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी और न्यायाधीश अंजना मिश्रा की बेंच को यह जानकारी दी।

Popular Posts