; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

288 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति

औरंगाबाद। प्रधानाध्यापक के पदों पर पदस्थापन एवं अन्य मांगों को लेकर सोमवार से समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठे शिक्षकों से एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने वार्ता की। शिक्षकों को बताया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई कर दी गई है।
एसडीओ एवं डीईओ ने बताया कि 288 प्रधानाध्यापकों के पद पर प्रोन्नति दे दी गई है। शेष 88 को 30 दिसंबर तक कर दी जाएगी। प्रवरण वेतनमान की सूची 28 दिसंबर को प्रकाशित करने एवं 10 जनवरी तक पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया। बीए एवं बीएससी के पदों पर 160 शिक्षकों के प्रोन्नति 31 जनवरी तक कर देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। आश्वासन के बाद एसडीओ एवं डीईओ ने अनशन पर बैठे अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयनंदन पांडेय, उपाध्यक्ष चंद्रकांत प्रसाद, सचिव उमेश कुमार सिंह, रामकुमार राम, कमलेश कुमार एवं ब्रजेश कुमार सिंह को जूस पीला अनशन समाप्त करवाया। संघ के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सुभाषचंद्र त्रिवेदी समेत अन्य संघ नेता एवं शिक्षक मौजूद रहे। 

UPTET news