Advertisement

नियोजित शिक्षकों को जून में मिलेगा वेतन, केंद्र ने भेजे 1084 करोड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों को जून में मिलेगा वेतन, केंद्र ने भेजे 1084 करोड़
पटना.नियोजित शिक्षकों के जून में वेतन मिलने की उम्मीद है। चालू वित्तीय वर्ष (2015-16) में अभी तक वेतन मेद को कोई भी राशि जिलों में नहीं भेजी गई है। एक भी नियोजित शिक्षक को मार्च के बाद वेतन नहीं मिला है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र ने बिहार को 1084 करोड़ रुपए भेज दिया है। इस राशि को जल्द ही जिलों में बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा भेजा जाएगा।

नियोजन इकाई से डरी वर्तमान सरकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजन इकाई से डरी वर्तमान सरकार
नियोजन इकाई पर कार्रवाई करने से बिहार सरकार इसलिए बचना चाहती है. क्योंकि वह अच्छी तरह से जानती है कि इससे जुङे अध्यक्ष या सचिव व अन्य सदस्य किसी न किसी रूप में उस क्षेत्र विशेष के नेता हैं या अधिकारी हैं। अगर ये फंसते हैं तो इनके कारण वर्तमान सरकार की गर्दन भी फंस जाएगी और इसे वोट बैंक का जबर्दस्त नुकसान होगा. वरना नौ-दस हजार में अगर फर्जी शिक्षक भी पढ़ा ही रहे थे तब इनको ख्याल क्यों नही आया। वेतनमान देने मांग उठने लगी, तो इनकी प्रतिक्रया स्वरूप विद्रोही भावना जग गई। बिहार सरकार अच्छी तरह से जानती थी कि दबंग और धनी लोग ही इतने रूपये देकर नौकरी लेने का काम कर सकते है अथवा इस विधि से क्षेत्रीय या बङे कद के नेता, रिश्तेदार या हितैषी। जब इन लोगो का स्वार्थ सिद्ध होगा तो इनके श्रोतो से सरकार के लिए वोट बैंक बढ़ाने का काम आसान हो जाएगा, इसलिए सब जायज है।

UPTET news