; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नहीं हुई प्रोन्नति कमेटी की बैठक, ऐतराज

खगड़िया। तमाम प्रयास के बाद भी प्रोन्नति कमेटी के सदस्यों के एक जगह नहीं जुटने से गुरुवार को भी बैठक को स्थगित करना पड़ा।
एक तरफ बैठक निर्धारित होने के बाद भी डीईओ सह आरडीडीई डॉ. ब्रज किशोर ¨सह मुख्यालय से बाहर थे, वहीं कमेटी में शामिल जिलास्तरीय अधिकारी भी बैठक में शामिल नहीं हो पाए। इससे आस लगाए बैठे शिक्षकों की कामना पर आज भी फिर से ग्रहण लग गई। प्रोन्नति कमेटी में शामिल शिक्षा स्थापना डीपीओ सुरेश साहू के अनुसार अब कमेटी की बैठक सोमवार को आहूत की जाएगी। जब तक कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल नहीं होंगे, किसी तरह का फैसला कैसे लिया जाएगा। इधर, दो दिन पहले ही एक मंच पर आए शिक्षक संघ के अध्यक्षीय कमेटी में शामिल संजय कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार ने प्रोन्नति कमेटी के टाल-मटोल रवैये व शिक्षकों के हितों का ख्याल नहीं रखने का विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब भी टालमटोल की नीति बनी रही तो संघ द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि इस तरह टाल-मटोल की नीति को लेकर शिक्षक समाज में नाराजगी है।

UPTET news