Random-Post

दहेज नहीं देने पर शादी के दूसरे दिन ही नई दुल्हन को दी एेसी दर्दनाक सजा

पटना [जेएनएन]। दहेज में एक लाख 60 हजार रुपए नहीं देने पर ससुराल वालों ने एक नई-नवेली दुल्हन को शादी के दूसरे दिन ही कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और फिर उसके गुप्तांग में लोहे का छड़ डाल दिया।
पिटाई और प्रताड़ना से जख्मी नवविवाहिता को गुरुवार रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत धोबहां ओपी के मैनपुरा गांव की है, जहां मैनपुरा गांव निवासी देवलाल राम के पुत्र श्याम बाबू की शादी पूजा नाम सकी लड़की के साथ हुई थी। श्याम बाबू केंद्रीय रिजर्व बल में जवान है और वह जम्मू-कश्मीर में कार्यरत है।
नवविवाहिता पूजा के दादा जो कि एक रिटायर्ड शिक्षक हैं, उन्होंने बताया कि शादी के समय उन्होंने पौत्री के ससुरालवालों को सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज उपहार स्वरूप दिया था। इसके बावजूद शादी के दूसरे दिन से ही दहेज में एक लाख 60 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पूजा का पति, ससुर, भैंसुर व देवर शादी के दिन से ही उसे प्रताड़ित कर रहे थे और दहेज नही लाने का ताना दे रहे थे। उन्होंने उसे बहुत प्रताड़ित किया है। पीड़िता ने पति सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। विवाहिता के गुप्तांग में जख्म के निशान पाए गए हैं। सदर अस्पताल में भर्ती पूजा ने शुक्रवार को पुलिस के समक्ष दिए गए फर्दबयान में पति, भैंसुर व देवर समेत छह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
नोटबंदी और शराबबंदी : बिहार में बार गर्ल के डांस का वीडियो हुआ वायरल
नवविवाहिता पूजा ने पति श्याम बाबू राम, ससुर देवलाल राम, भैंसुर लाल बाबू राम, राम बाबू राम, देवर धनजी राम व सास को आरोपी बनाया गया है। टाउन थाना के दारोगा पितांबर चौधरी ने बताया कि विवाहिता के फर्दबयान को अंकित करने के लिए संबंधित थाना को भेज जाएगा।

पटना में गार्ड की हत्या कर ATM की लूट, SSP ने थाना प्रभारी को हटाया

कहा-एसपी ने

एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि धोबहां ओपी के मैनपुरा गांव की घटना के संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने कहा कि जांच में आरोपी सही पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध जल्द चार्जशीट समर्पित कर केस का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। किसी भी जघन्य कांड में उनका पहले से भी ऐसे मामलों में त्वरित गति से जांच पूर्ण कर उनके विरुद्ध कोर्ट में आरोप-पत्र समर्पित कराने का निर्देश रहा है।

Recent Articles