Random-Post

सड़क पर उतरे नाराज छात्र, जाम, आगजनी

मोतिहारी। बिहार नवयुवक सेना के सदस्य व छात्रों ने चांदमारी मोहल्ले में बढ़ती छेड़खानी व निजी स्कूल के शिक्षक के साथ पिछले दिनों हुए मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को चांदमारी चौक पर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर अपना विरोध जताया।
इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक उक्त मार्ग पूरी तरह जाम रहा। इस कारण आवागमन पूरी तरह ठप रहा। आवागमन ठप होने के कारण राहगीर खासा परेशान रहे। इससे पूर्व संगठन के सदस्यों ने मोहल्ले से रैली निकाला और विरोध-प्रदर्शन करते हुए चांदमारी चौक पहुंचे। रैली व विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उक्त मोहल्ले में को¨चग व स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ आए दिन छेड़खानी व बदसलूकी की जाती है। इसपर रोक लगना चाहिए। मोहल्ले में सुबह-शाम पुलिस की गश्त प्रतिदिन होनी चाहिए। साथ ही नाका नंबर-तीन को चांदमारी मोहल्ला में स्थापित किया जाए। मारपीट करने वाले उचक्कों की गिरफ्तारी दो दिनों के अंदर होनी चाहिए अन्यथा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। जाम के दौरान संगठन के अभिषेक ¨सह, महावीर सहनी, राजेश गुप्ता, गुड्डु कुशवाहा, ¨मटू मिश्रा, मनीष ¨सह, नीरज बैठा, अशोक राम, सुनील राम, रवि पासवान के साथ काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे। 

Recent Articles