Random-Post

जारी रहेगा शिक्षकों का आंदोलन : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ

बेतिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया। इस दौरान 24 दिसम्बर 2005 को पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज की घटना एवं उससे हुए शिक्षकों को नुकसान की ¨नदा की गई। शिक्षकों ने एक स्वर से इस कार्रवाई की आलोचना की ।
शिक्षकों ने समान काम के लिए समान मिलने तक अपने आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया। कहा कि 24 दिसम्बर 2005 के आंदोलनकारियों के मन को उस वक्त शांति मिलेगी जब समान काम के बदले समान वेतन की मांग पूरी होगी। 2005 के आंदोलनकारियों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर एक शिक्षकों को आगे आने का आह्वान किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सह संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने संकल्प दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा पहले भी शिक्षकों को अपमानित करने का काम किया जाता था और आज भी किया जा रहा हैं। आंदोलन के कारण ही शिक्षा मित्र से शिक्षक का दर्जा प्राप्त हुआ। हालांकि अभी भी हमारी पुरानी मांग समान काम के बदले समान वेतन अधूरी हैं । अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश समान काम के बदलने समान वेतन के लिए शिक्षकों को संघ के प्रति आस्था व एकजुटता पर बल दिया । उन्होने कहा कि संघ व आंदोलन के बदौलत ही शिक्षा मित्र से शिक्षक का दर्जा प्राप्त हुआ। सेवा स्थायी हुई हालांकि अभी बहुत कुछ शेष हैं। प्रमंडलीय सचिव राकेश रौशन ने 24 दिसंबर को शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए एक बार फिर शिक्षकों को गोलबंद होने का आह्वान किया। मंकेश्वर राम, राजेश खन्ना, अरिवन्द उपाध्याय, संजय कुमार पटेल ने सवैतिनक प्रशिक्षण, नियमित शिक्षकों के भांति नियोजित शिक्षकों को सुविधा मुहैया कराने की मांग की । इसके लिए पुरानी बातों को याद दिलाते हुए सभी शिक्षकों से गोलबंद होने का आह्वान किया। मौके पर नंदकिशोर यादव, यादवलाल चौधरी, सुनील उपाध्याय, गेनालाल शर्मा, मैनेजर हजरा, प्रभु राम, कुंदन कुमार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बाबूजान मियां, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Recent Articles