Random-Post

GOPALGANJ :समान काम के लिए समान वेतन को बुलंद की आवाज

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय शिक्षा विभाग कार्यालय के परिसर में शनिवार को धरना देकर शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन को आवाज बुलंद की। धरना सभा में शिक्षकों ने 14 सूत्री मांगे उठायीं।
वहीं, स्थानीय समस्याओं के समाधान को संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार मांगों की अनदेखी तो कर रही रही है, वहीं भवन निर्माण, मिड डे मील योजना को लेकर शिक्षकों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है।

नेताओं ने सवालिया लहजे में कहा कि एक स्कूल में शिक्षक एक जैसा काम कर रहे हैं तो फिर दोहरी नीति क्यों। शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलना ही चाहिए। धरना सभा में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं के साथ नियोजित शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। धरना सभा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय ने की।

संचालन विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने किया। सभा को छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, वीरेश्वर सिंह, वंशीधर मिश्र, लालदीप नारायण, अवध बिहारी सिंह, ब्रजकिशोर तिवारी, ओवरसियर राय, अकबर हुसैन, रामबाबू गुप्ता, जमशेद आलम, तेज नारायण दुबे, रंजय कुमार सिंह, शिवेन्द्र कुमार, राजीव लोचन ओझा, डॉ. सुशील कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, गौतम मांझी,अबुल कलाम, सुमीत कुमार मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार राय, मनोज यादव, सुनील दुबे, शंकर यादव, नरेन्द्र सिंह, अख्तर हुसैन, अरविंद तिवरी, बाबूलाल चौधरी सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया।

शिक्षकों की प्रमुख मांगे:

1. शिक्षकों को समान कार्य के लिए मिले समान वेतन

2. नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का शीघ्र हो प्रकाशन

3. अप्रशिक्षित शिक्षकों को दी जाए सवैतनिक प्रशिक्षण की मान्यता

4. वेतन निर्धारण में कनीय-वरीय की समस्या दूर की जाए

5. प्राथमिक विद्यालयों में सृजित किया जाए प्रधानाध्यापक का पद

6. नियोजित व 34540 कोटि के शिक्षकों को मिले स्थानांतरण की सुविधा

7. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से रखा जाए मुक्त

8. एमडीएम में गलत वसूली पर लगाई जाए रोक

9. सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां अविलंब की जाए लागू

10. अनुकंपा नियुक्ति के लिए ट्रेनिंग की अनिवार्यता की जाए खत्म

Recent Articles