सिवान । नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन के बदले वेतनमान देने की घोषणा में विलंब से आक्रोश बढ़ रह है। नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संगठन आगे आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। नियोजित शिक्षकों ने 1 जुलाई से वेतनमान लागू किए जाने की शर्त पर अपनी हड़ताल स्थगित की थी। लेकिन अब तक इसकी घोषणा सरकार ने नहीं की है। इससे इनमें असंतोष व्याप्त है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि वेतनमान की घोषणा में विलंब क्यों हो रहा है यह समझ से परे है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
प्रखंड में एक भी फर्जी शिक्षक नहीं! : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। सिकटी प्रखंड से एक भी नियोजित शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र नहीं दिया जबकि अन्य प्रखंडों में कई शिक्षक का फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन हुआ था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपना-अपना त्याग पत्र विभाग को सौंप रहा है। वहीं सिकटी में एक भी नियोजित शिक्षक द्वारा अपना त्याग पत्र नहीं दिये जाने से यहां पर अब चर्चा होने लगी है कि सिकटी में एक भी शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन नहीं किया है।
डीइओ से मिले शिक्षक संघ के नेता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पदाधिकारियों से जिले के नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि पूर्व से बकाया भुगतान, पूर्व से संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र वितरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र शुरू कराना, नियमावली 2012 के अनुसार स्नातक शिक्षक में प्रोन्नति व मार्च 2015 में समाप्त संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों का मूल्यांकन कराकर प्रमाण पत्र का वितरण कराने पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया
शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
लसीसराय। हलसी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में हेरा फेरी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन 2014-15 के अंतिम मेधा सूची में प्रखंड नियोजन इकाई के अध्यक्ष होने के नाते प्रमुख से हस्ताक्षर नहीं करवाया गया है। तथा बीईओ से मेधा सूची की जानकारी मांगे जाने पर टालमटोल किया जा रहा है।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना जारी
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आर ब्लॉक चौराहे पर जारी अनिश्ििचतकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि भाकपा (माले) की ओर से 21 जुलाई को आहूत बिहार बंद का वह समर्थन करेंगे एवं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल उग्र आक्रोश मार्च निकालेंगे।
पटना (एसएनबी)। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले आर ब्लॉक चौराहे पर जारी अनिश्ििचतकालीन धरना सह सामूहिक उपवास रविवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर संघ के प्रदेश संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि भाकपा (माले) की ओर से 21 जुलाई को आहूत बिहार बंद का वह समर्थन करेंगे एवं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल उग्र आक्रोश मार्च निकालेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)