समान काम के लिए समान वेतन सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को कर्पूरी चौक से कलेक्ट्रेट तक जुलूस
निकाला और प्रदर्शन किया।
संघ की प्रदेश इकाई के निर्देश पर हुए इस आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव नारायण मंडल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामकृष्ण शर्मा, संजीव कुमार ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, संजीव कुमार मिश्र आदि ने किया।
प्रदर्शनकारी शिक्षक सेवा शर्त का शीघ्र प्रकाशन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को शीघ्र लागू करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में बोलते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को मध्याह्न भोजन और भवन निर्माण जैसे कामों से अलग करना जरुरी है। प्राथमिक शिक्षा को सरकार ने प्रयोगशाला बना रखा है और नित नये-नये प्रयोग होते रहते हैं। जीविका समूह को स्कूल के निरीक्षण का अधिकार देकर शिक्षा के साथ आत्मघाती कदम उठाया गया है।
प्रदर्शन में साधना मिश्रा, पूनम रानी, उषा झा, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, भागीरथ चौधरी, शिवजी मंडल, गंगा मंडल, रत्नेश्वर मंडल, रामचंद्र चौधी, प्रीति कुमारी, सुधीर पाण्डेय, नीलम कुमारी, कुमारी संजू, आरती कुमारी, मो. अल्लामा शाबरी, कैलाश चौपाल, जयकृष्ण तिवारी आदि शामिल थे।
संघ की प्रदेश इकाई के निर्देश पर हुए इस आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव नारायण मंडल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामकृष्ण शर्मा, संजीव कुमार ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, संजीव कुमार मिश्र आदि ने किया।
प्रदर्शनकारी शिक्षक सेवा शर्त का शीघ्र प्रकाशन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को शीघ्र लागू करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में बोलते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को मध्याह्न भोजन और भवन निर्माण जैसे कामों से अलग करना जरुरी है। प्राथमिक शिक्षा को सरकार ने प्रयोगशाला बना रखा है और नित नये-नये प्रयोग होते रहते हैं। जीविका समूह को स्कूल के निरीक्षण का अधिकार देकर शिक्षा के साथ आत्मघाती कदम उठाया गया है।
प्रदर्शन में साधना मिश्रा, पूनम रानी, उषा झा, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, भागीरथ चौधरी, शिवजी मंडल, गंगा मंडल, रत्नेश्वर मंडल, रामचंद्र चौधी, प्रीति कुमारी, सुधीर पाण्डेय, नीलम कुमारी, कुमारी संजू, आरती कुमारी, मो. अल्लामा शाबरी, कैलाश चौपाल, जयकृष्ण तिवारी आदि शामिल थे।