Advertisement

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - सितंबर 2016

चार सितंबर तक हो जायेगा चार्जशीट

पटना : टॉपर घोटाले में प्राथमिकी दर्ज हुए अब 90 दिन होने जा रहे हैं. इस घोटाले की प्राथमिकी छह जून को कोतवाली थाने में दर्ज की गयी थी और नियमानुसार 90 दिनों के अंदर चार्जशीट कर देना है. 

महिनों से नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने अधिकारियों को बनाया बंधक

छपरा। छपरा जिले में महिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण यहां के शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हो रहे हैं। इससे नाराज शिक्षकों ने डीइओ अवधेश बिहारी, डीपीओ स्थापना दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कार्यालय में ताला जड़ कर बंधक बना लिया और नारेबाजी करने लगे।

छह: महीने से नहीं मिला वेतन

किशनगंज। बीते छह: महीने से मदरसा शिक्षकों को वेतन वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। शिक्षक महाजन से कर्ज लेकर घर परिवार का खर्चा चलाने को मजबूर हैं।

चार माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं

वैशाली। नियोजित शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों में काफी रोष है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा आदि ने बताया कि

टीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक

मधुबनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के स्थानीय प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को की गई।

प्रथम राष्ट्रपति का नाम तक नहीं जानते बच्चे

मोतिहारी । आज लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजने से कतराते हैं, कहीं न कहीं वहां की कुव्यवस्था व शिक्षा के गिरते स्तर को वजह माना जा सकता है। दैनिक जागरण के ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड में जो स्थिति सामने आ रही है, वह शिक्षा से जुड़े सरकारी तंत्र को कटघरे में खड़ा करती है।

डीईओ के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

सीतामढ़ी। निगरानी जांच कैम्प में प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने संयुक्त रुप से डीईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने संयुक्त रुप से निगरानी विभाग को आवेदन देकर जबरन पांच शिक्षकों प्रमाण पत्र बदले जाने व विरोध करने पर धमकाने की शिकायत की है।

जीविका की रिपोर्ट पर सरकारी आदेश से शिक्षक खफा

समस्तीपुर। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पूसा की बैठक हुई। जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आने वाले कठिनाईयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

शिक्षा पर खर्च की जिम्मेवारी से पीछे हट रही सरकार

मुजफ्फरपुर। एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा पर खर्च की अपनी जिम्मेवारी से पूरी तरह पीछे हट रहीं है। उक्त बातें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना के दौरान कहीं।

शिक्षकों के दर्द को सुनने वाला कोई नहीं

मुजफ्फरपुर। वेतनमान व नियोजित शिक्षकों के बीच वेतन विसंगति ने आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है। नियोजित शिक्षकों की इस पीड़ा को दूर करने वाला कोई नहीं है। सरकार व समाज का नजरिया भी नियोजित शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं है।

अवकाश के दिनों में भी होगी पढ़ाई

भागलपुर। बाढ़ के कारण 11 प्रखंडों के 230 स्कूलों में बीते एक सप्ताह से पठन-पाठन ठप है। जिसके कारण जिले के 75 हजार बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है।

जिला के सभी शिक्षकों का डिप्टेशन रद्द

बेगूसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला के सभी प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। डीइओ दिनेश साफी द्वारा जारी पत्रांक 1287 दिनांक 29 अगस्त 2016 में जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी शिक्षक कहीं पर प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे हैं।

काम के वक्त फेसबुक-व्हाट्सएप चलाया, तो कार्रवाई :डीइओ करेंगे मॉनिटरिंग

खगड़िया : बिहार में शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइम में शिक्षकों के सोशल साइट्स अपडेट करने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनका वेतन काट लिया जायेगा. शिक्षकों द्वारा स्कूल के दौरान फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर बने रहने को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है.

बीडीओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

दिघलबैंक   : सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा दिये जाने वाले लाखों रुपये की राशि को विद्यालय के प्रधान शिक्षक कैसे डकार जाते हैं. इसका खुलासा मंगलवार  को उस समय हुआ जब बीडीओ नर्मदेश्वर झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भारटोली तुलसिया का औचक निरीक्षण करने गये़  बीडीओ श्री झा ने बताया कि स्कूल की  व्यवस्था काफी खराब स्थिति में थी़ समय पर शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं.

अच्छे शिक्षक मिले, इसके लिए परीक्षा जरूरी : लालू प्रसाद

सासाराम. राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद ने शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा की बात की तो समाज में इसकी गूंज उठने लगी. नियोजित कुछ शिक्षकों के रवैये और उनकी मानसिकता ने शिक्षा क्षेत्र में जो परिवर्तन किया है.

बीडीओ व डीपीओ की नहीं सुन रहे शिक्षक

सीतामढ़ी : सरकार व विभाग की ओर से महीनों पूर्व यह स्पष्ट कर दिया गया कि वरीय के रहते कनीय शिक्षक प्रधान शिक्षक के प्रभार में नहीं रहेंगे, पर कई स्कूलों में ऐसा नहीं देखा जा रहा है. वरीय अधिकारियों के चेतावनी भरे पत्रों का भी कुछ शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ता है.

डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।

नगर के माध्यमिक शिक्षकों को नौ माह से नहीं मिला वेतन

 खगड़िया। बीते नौ माह से वेतन भुगतान की आशा में कार्य कर रहे नगर के माध्यमिक शिक्षकों को एकबार फिर से निराशा ही हाथ लगी है। सरकारी स्तर पर शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर केंद्र की स्वीकृति पर 13 अगस्त को सभी स्तर के माध्यमिक शिक्षकों का वार्षिक वेतन का आवंटन किया गया।

अररिया-किशनगंज के तीन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त

 अररिया। अवैध नियुक्ति के कारण अररिया व किशनगंज के तीन सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। लंबे अर्से से चल रहे सीबीआई जांच के बाद विभाग ने तीनों को सेवा से बरखास्त करने का फरमान जारी किया है। बरखास्त शिक्षिकाएं करीब पैतींस वर्ष से अवैध रूप से कार्यरत थी।

शिक्षक दिवस पर भूखे पेट काम करेंगे शिक्षक

पटना। प्रदेश के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों के लेकर शिक्षक दिवस के दिन भूखे पेट काम करेंगे। शिक्षक संघों ने अपनी मांगों की पूर्ति में सरकार की ओर से हो रहे विलंब हो देखते हुए यह फैसला लिया है।

लंबित एरियर भुगतान के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

दिघवारा,सारण। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की दिघवारा इकाई की बैठक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी भवन में संपन्न हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्याओ पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के लिए सभी शिक्षक एकजुट होकर सितंबर में बीआरसी भवन में आंदोलन करेंगे।

वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने पदाधिकारियों को घंटों बनाये रखा बंधक

छपरा : बिहार के छपरा में वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने घंटों डीइओ अवधेश बिहारी, डीपीओ स्थापना दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कार्यालय में ताला जड़ कर बंधक बना लिया और नारेबाजी की. अधिकारी डीआरडीए सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न कर लौटे ही थे कि शिक्षकों ने उनके कार्यालय में घुसते ही ग्रिल बंद कर ताला जड़ दिया.

डीइओ की निगेटिव रिपोर्ट को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर ने करा दिया था पॉजिटिव

पटना : न जमीन और न भवन, और न ही छात्र व शिक्षक. इसके बावजूद कागज पर जमीन के साथ भवन भी दिखा दिया. छात्रों की संख्या बतायी. शिक्षकों की पूरी सूची बिहार बोर्ड को सौंपी. लेकिन, जब डीइओ ने जांच करायी, तो सारे के सारे कॉलेज फर्जी थे.

सरकार नहीं करना चाहती शिक्षकों की नियुक्ति : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार कार्यरत शिक्षकों को वेतन देने में सक्षम नहीं है इसलिए बहाने बना कर शिक्षकों की नई नियुक्तियां टाल रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद खुली प्रतियोगिता परीक्षा से शिक्षकों की नियुक्ति की बात कर रहे हैं, क्या 2011 में प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई टीइटी और एसटीइटी जिसमें 70 लाख अभ्यर्थी भाग लिए थे, खुली प्रतियोगिता परीक्षा नहीं थी.

यह पुरस्कार नहीं, उत्तरदायित्व का सेहरा है : प्राण मोहन

पूर्णिया  : मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पहले राज्यस्तरीय पुरस्कार और फिर देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जाऊंगा. यह पुरस्कार नहीं, उत्तरदायित्व का सेहरा है. मैं अब नयी जिम्मेदारी महसूस कर रहा है. देश के सर्वोच्च सम्मान का निर्वहन कैसे कर पाऊंगा और किस हद तक कर पाऊंगा, यह चिंता अब सताने लगी है.

पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी

कार्रवाई . अभिलेख जमा नहीं करने वालों पर डीएम हुए सख्त, कहा
समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीएम निलेश देवरे की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के पूर्ण अभिलेख प्रस्तुत करने को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने पंचायत सचिवों द्वारा अब तक पंचायत नियोजन संबंधित अभिलेख प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी व कहा कि अभिलेख जमा नहीं कराने वाले सिचवों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज : टीईटी उतीर्ण शिक्षकों ने अपनी समस्या से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सोमवार को एक ज्ञापन सौपा जिसमे चार माह से लंबित वेतन,जनवरी फरबरी में बहाल हुए उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के उतपन्न परेसानी का मुख्य रूप से जिक्र है

कहीं व्यवस्था दुरुस्त, तो कहीं शिक्षक ही नदारद

चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के 62 मध्य विद्यालय व 67 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण सोमवार को मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत  किया गया. जिलाधिकारी द्वारा गठित 24 टीमों ने एकसाथ चैनपुर के सभी 129 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस जांच के दौरान कई विद्यालयों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी, तो कहीं जांच का नाम सुन कर शिक्षक नदारद हो गये. 

बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सम्मानित

पटना। बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे। बिहार सरकार ने इन आठ शिक्षकों के नाम मानव संसाधन विभाग को भेजे हैं।

बिहार के आठ शिक्षक के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कईल जाई

बिहार के आठ शिक्षक के शिक्षक दिवस के मौका प राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कईल जाई। पांच सितंबर के नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में होखेवाला एगो समारोह में खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ए आठों लोग के सम्मानित करीहे।

बस नाम का है आरटीइ, नहीं हो रहा अनुपालन

पूर्णिया। सरकार ने निजी विद्यालयों में छात्रों-अभिभावकों का शोषण रोकने एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए आरटीई कानून लाया था। लेकिन यह कानून लगता है बस नाम का रह गया है।

बिहार सरकार जमीन त दे दिही, केंद्र सरकार विश्वविद्यालय बनावे खाती पईसा कब दिही : जदयू

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के ओर से उठावल शिक्षक वेतन, केंद्रीय विश्वविद्यालय अवुरी केंद्रीय विद्यालय के मुद्दा प जवाब देत जदयू प्रवक्ता संजय सिंह कहले कि, नीतीश सरकार शिक्षा अवुरी शिक्षक के मामला में तत्पर बिया अवुरी जल्दीए ए मामला के निपटारा हो जाई।

Exclusive for Blog Readers : शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध

प्रस्तावना - गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

नीतीश सरकार लगे ना त विश्वविद्यालय खाती जमीन बा, ना शिक्षक के वेतन देवे भर पईसा : मोदी

बिहार में प्रस्तावीत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय अवुरी राज्य के शिक्षा व्यवस्था से जुडल मुद्दा के उठावत भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कहले कि, मुख्यमंत्री अब कहतारे कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय शुरू होखे के चाही, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओर से बिहार के दिहल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपया के पैकेज में विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना करे के घोषणा हो चुकल बा।

परीक्षा पूर्व उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की हो नियुक्ति

लखीसराय। स्थानीय नया बाजार धर्मशाला में रविवार को टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रामप्रवेश ¨सह की अध्यक्षता में हुई। उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी विगत पांच वर्षों से दर-दर की ठोकर खाने को विवश हैं।

अनियमित वेतन से शिक्षक परेशान

किशनगंज। पोठिया प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की पोठिया इकाई कह बैठक जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार बसाक के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि अनियमित वेतन भुगतान की समस्या शिक्षकों के लिए सिर दर्द बन चुकी है।

टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन का एक मौका दें

गया। 2011 में टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों को जनवरी 2016 में बिना पूर्ण किए ही बहाल करने पर रोक लगा दी गई। सरकार जल्द से जल्द से नई टीईटी परीक्षा आयोजित करने से पहले 2011 में पास अभ्यर्थियों को एक बार आवेदन करने का मौका दें।

मांगें नहीं मानने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

मधुबन । प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मधुडीह बैरवा में प्रखंड स्तरीय रसोईया संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश भगत की अध्यक्षता में हुई। इसमें आठ सूत्री मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श कर मांग को लेकर वरीय पदाधिकारी से मिलकर मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही बिहार सरकार के द्वारा रसोईयों की उपस्थिति के आधार पर मानदेय का भुगतान सितंबर माह से ऑनलाइन बैंक खाते से करने के लिए रसोईयों ने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञपित किया।

प्रोन्नति में आरक्षण समाप्ति के आदेश को वापस ले सरकार

मधुबनी । अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बिहार की मधुबनी इकाई ने शनिवार को स्थानीय लंगड़ा चौक से अपनी विभिन्न दस सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कड़ाके की धूप में संघ के करीब डेढ़ सौ सदस्यों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष देवनारायण राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग रखी

मधुबनी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर्य प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जयनगर की बैठक आयोजित की गई। अंकित कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित वेतन भुगतान शिक्षक प्रशिक्षण संघ की सदस्यता अभियान सेवा पुस्तिका संधारण समेत अन्य बिन्दुओं पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन के मजबूती पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।

शिक्षकों का वेतन हुआ ऑनलाइन

नालंदा। शिक्षक संघ के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अध्यक्ष व सचिव विनायक लोहानी व देवनंदन प्रसाद के अथक परिश्रम से पिछले पांच माह का वेतन ऑनलाइन करा लिया गया है।

वेतन व मांगों को ले शिक्षकों में आक्रोश

बक्सर। रविवार को बुनियादी विद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघों ने अलग-अलग बैठक की। इस दौरान एक तरफ जहां वेतन को लेकर आक्रोश जताया गया। वहीं दूसरी तरफ अन्य मांगों को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

साल के अंत में टीईटी के साथ एसटीईटी भी

राज्य के हाई स्कूलों में खासकर विज्ञान गणित के शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या है। सरकार ने इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पहले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सीनियर शिक्षक दक्षता परीक्षा (एसटीईटी) के आयोजन का प्रस्ताव भेजा है। प्रारंभिक स्कूलों के लिए नवंबर-दिसंबर में टीईटी का आयोजन होना है। इसके साथ ही एसटीईटी के आयोजन की संभावना है।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों लागू करे सरकार

भोरे  : बिहार  पेंशनर समाज के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की गयी. भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस सह सम्मान  समारोह में उपस्थित पेंशनर समाज के लोगों ने आठ सितंबर को पटना में आयोजित होनेवाले धरना व उपवास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समाज के लोगों से अपील की.

अब विज्ञान व कंप्यूटर के साथ वोकेशनल कोर्स भी, मदरसा बोर्ड का बदलेगा सिलेबस

पटना : साइंस लैब व कंप्यूटर लैब में काम करने के अलावा मौलवी पढ़नेवाले छात्र अब कौशल विकास के भी गुर सिखेंगे. अब तक अरबी-फारसी की ही पढ़ाई मौलवी में होती थी. लेकिन, अगले सत्र से मौलवी के छात्रों के लिए कई और विकल्प खुल जायेंगे.

शिक्षक नियोजन : मनमाने तरीके से दर्शाया गया आयु

तैयारी. गलत तरीके से सेवा पाने वाले हो जाये सावधान, निगरानी की है कड़ी नजर
लोग सरकारी सेवा पाने की चाहत में नियमानुकूल उम्र नहीं रहने के बावजूद आवेदन पर अधिक आयु दर्शाकर पद हासिल कर रहे हैं. ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद निगरानी विभाग ने सख्ती से कदम उठाया है.
 सुपौल : एक जमाना था जब अधिक आयु के लोग अपनी उम्र को कम कर सरकारी सेवा में पद हासिल करते थे. लेकिन वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या इस कदर जकड़ा हुआ है कि लोग सरकारी सेवा पाने की चाहत में नियमानुकूल उम्र नहीं रहने के बावजूद आवेदन पर अधिक आयु दर्शाकर पद हासिल कर रहे हैं.

एमडीएम से खुद को अलग करेंगे एचएम

छह सितंबर से एमडीएम संचालन से खुद को अलग रखने की घोषणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिड डे मील से शिक्षकों को करें अलग, मध्याह्न भोजन में एचएम की भूमिका एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कन्वेंशन संपन्न
 समस्तीपुर : स्थानीय कर्मचारी महासंघ स्थल पर रविवार को जिला कन्वेंशन हुआ. इसमें शिक्षकों ने हिस्सा लिया. विषय था मध्याह्न भोजन में प्रधानाध्यापकों की भूमिका एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा.

Bed from Ignou 2017 Notice

Bed from Ignou 2017 Notice

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - Latest Jobs Opening - Aug 2016

बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, CBI रिपोर्ट पर 184 शिक्षिकाएं बर्खास्त

पटना [वेब डेस्क]। बिहार सरकार ने 184 शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। सीबीआइ ने उनकी नियुक्ति को अवैध पाया है। यह जांच पटना हाईकोर्ट के आदेश पर करायी गयी थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है।

छह माह से नहीं मिली पगार, आर्थिक संकट

भागलपुर। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के दर्जन भर कर्मचारियों को बीते छह माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया। जिस कारण ये कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अब तो उनके बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों प्रभावित होने लगा है। घर के बीमार सदस्यों का बेहतर ईलाज भी नहीं करा पा रहे हैं।

शिक्षकों का वेतन सरलीकरण करने का आग्रह

भागलपुर। कोसी सह भागलपुर से विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव सिंह ने नियोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रक्रिया सरल बनाने का आग्रह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बिहार सरकार से किया है। 2006 से ही इसके सरलीकरण की प्रक्रिया नहीं हो पायी है।

अवैध रूप से बहाल 184 फीमेल टीचर्स बर्खास्त, 1980 के बाद हुई थी ज्वाइनिंग

पटना.शिक्षा विभाग ने निम्न अवर शिक्षा संवर्ग की 184 शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। सभी आरडीडीई को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

बिहार शिक्षक नियोजन : निगरानी ने दिया प्राथमिकी का आदेश

जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल। नियोजन में हेराफेरी एवं धोखाधड़ी कर नौकरी पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं नौकरी देने वाले नियोजन इकाई पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। उच्च न्यायालय के आदेश पर चल रही जांच के दौरान सुपौल में प्रतिनियुक्त निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के पदाधिकारियों ने लगभग दो दर्जन शिक्षकों के नियोजन को अपने जांच के दायरे में रखा है, जिसके गहन छानबीन के बाद उम्र में हेराफेरी कर

शुरू हुई वेतन भुगतान की प्रक्रिया : डीपीओ

मोतिहारी। आखिरकार जिस समय की प्रतीक्षा शिक्षक कर रहे थे वह आ ही गया। कई माह के इंतजार के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया हुई। इस क्रम में जीओबी निधि वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई।

सरकारी फाइल जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव गिरफ्तार

बांका। शिक्षक नियोजन का अभिलेख नहीं जमा करने पर मिर्जापुर पंचायत के पंचायत सचिव रफायल हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसे एसआई उमाशंकर ¨सह ने शुक्रवार को मिर्जापुर बाजार से गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक शिक्षकों ने सड़क पर थाली पीट जताया विरोध

मोतिहारी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जारी अनशन शुक्रवार को भी चौथे दिन जारी रहा। इस दौरान दो अनशनकारी नवनीत प्रकाश भारती व ओमप्रकाश यादव की स्थिति बिगड़ गई है।

डीपीओ की लापरवाही के कारण शिक्षकों का भुगतान नहीं

मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को गांधी संग्रहालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी व संचालन बसंत कुमार ने किया।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद

बांका। प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित कई शिक्षकों को हटा कर विद्यालय भेज दिया गया है। मध्य विद्यालय धोवीडीह की शिक्षिका राखी कुमारी

महंगाई के मारे शिक्षक कराहे

बगहा । शास्त्रों के मुताबिक गुरु का स्थान सबसे उपर माना गया है। शिक्षक देश के भविष्य निर्माता होते हैं। उनकी गोद में खेल रहा 'बचपन' कल सफलता का नया सवेरा लेकर आएगा। लेकिन वर्तमान व्यवस्था में शिक्षक तंगहाली के दौर से गुजर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य बना रहे शिक्षक सरकार की उदासीनता का शिकार हैं।

शिक्षक भी नहीं चाहते अपने बच्चे को शिक्षक बनाना

समस्तीपुर । लोगों को ज्ञान देने वाले गुरुजी की ¨जदगी आज बदहाल है। अपनी ¨जदगी की परेशानियों को देखते हुए अधिसंख्य शिक्षक अपने बच्चे को शिक्षक नहीं बनाना चाह रहे हैं। हर शिक्षक अपने बच्चे को डाक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, बैंक अधिकारी आदि बनाना चाहते हैं। कारण है शिक्षकों को ने तो ढंग का वेतन मिलता न ही गलैमरस ¨जदगी। पूरी ¨जदगी जरूरतों के लिए संघर्ष करने में बीत जाती है।

शिक्षकों के संघर्ष से मिली सफलता: माध्यमिक शिक्षक संघ

सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षक संघ के सशक्त आंदोलन से समान कार्य के लिए समान वेतन व सेवा शर्त नियमावली के प्रकाशन के लिए 16 अगस्त से जारी धरना ने सार्थक परिणाम दिखाया है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की चटटानी एकता को देखते हुए संघ के साथ सेवा शर्त पर विचार विमर्श के लिए तैयार हुई है।

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

मधुबनी। हरलाखी के मध्य विद्यालय गंगौर में शुकगवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब बीडीओ अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने विभिन्न वर्गों में घुमकर बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया।

जिले के कुछ शिक्षकों से, पेश है शिक्षकों की बात, उनकी जुबानी

सीतामढ़ी। शिक्षक ही बच्चों को संस्कार से लेकर ज्ञान तक का पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन इस दौर में कोई अपने बच्चे को स्कूल शिक्षक नहीं बनाना चाहता। कम वेतन और कम सुविधा की वजह से इस पेशे के प्रति रुचि घटी है। कुछ ही छात्र शिक्षक बनने के लिए योजना बनाते हैं।

डीईओ करेंगे शिक्षकों के साथ बैठक

शिवहर। जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव जिले के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे तथा विद्यालयों से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे । इस संबंध में सभी बीईओ को पत्र भेजकर निर्धारित तिथि पर बीआरसी केंद्र पर बैठक करने का निर्देश दिया है।

निर्धारित राशि से अधिक फीस लेने पर भड़के पावापुरी बीएड के छात्र

नालंदा। निर्धारित राशि से अधिक फीस लेने पर पावापुरी स्थित वीरायतन बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्रों का आरोप है कि नालंदा ओपन ने कमेटी गठित कर राज्यपाल के आदेशानुसार बीएड में अध्ययन कर रहे छात्रों का दो वर्ष का फीस के एवज में मात्र 95 लाख लेनी है।

परत दर परत खुल रहा शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का रहस्य

जहानाबाद। पंचायत व प्रखंड शिक्षक नियोजन में परत दर परत फर्जीवाड़े का रहस्य उजागर हो रहा है। डीएम के निर्देश पर जैसे जैसे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है वैसे वैसे नये रहस्यों का उद्घाटन हो रहा है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार कुमारी स्नेहलता के नाम से टीईटी के एक ही प्रमाण पत्र पर तीन शिक्षिकाएं भिन्न-भिन्न विद्यालय मे शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं।

नियोजित शिक्षकों को मिल सकती है ऐच्छिक तबादले की सुविधा

पटना : राज्य के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों का तबादला अब मनपसंद जगहों पर हो सकेगा. शिक्षा विभाग उनकी सेवा शर्त के निर्धारण में जुटा हुअा है. सूत्रों का कहना है कि सेवा शर्त में इन शिक्षकों को कम-से कम एक बार एेच्छिक तबादले की सुविधा को शामिल किया जा सकता है. फिलहाल नियोजन इकाई  के स्कूलों में ही उनका तबादला हो सकता है. 

कई विषयों के नहीं हैं शिक्षक

वर्ष 1970 में किसानों के मसीहा स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर एसबी कॉलेज की स्थापना हुई थी, तब से लेकर आज तक इस कॉलेज के छात्र यहां से पढ़-लिख कर देश-विदेश में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. मुख्यालय स्थित अंगीभूत कॉलेज में इसका भी एक स्थान है. 

स्कूल आये बिना वेतन पा रहे दिल्ली वाले शिक्षक

महीनों तक बिना स्कूल आये ही दिल्ली वाले मास्टर साहब गोविंद कुमार की उपस्थिति रिपोर्ट भेजने व वेतन भुगतान होते रहने के पीछे कहीं मोटी रकम की महिमा तो नहीं. आखिर महीनों से चल रहे इस गोरखधंधे की शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

टीचर गणित पढ़ाती हैं, हिंदी समझ जाते हैं

‘‘दूसरे बच्चे संज्ञा-सर्वनाम बोल-बोल कर याद करते हैं तो हम गणित बनाने में डिस्टर्ब हो जाते हैं.’’
‘‘हमारी मिस गणित समझाती हैं तो उधर के मिस से हम लोग हिंदी समझ जाते हैं.’’

बिहार मे अब 1127 मदरसों में नियुक्त होंगे गणित और विज्ञान शिक्षक

पटना [राज्य ब्यूरो]। परंपरागत पढ़ाई कराने वाले मदरसों में अब गणित और विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई भी होगी। पहले चरण में राज्य के 1127 मदरसों में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी।
इस सिलसिले में राज्य सरकार ने प्रत्येक मदरसे में तीन-तीन शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति दी है। कुल मिलाकर 3381 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

जांच-पड़ताल: शिक्षक नियुक्ति में फजीवाड़ा. प्रमाण पत्र सत्यापन का मामला, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम करेगी जांच

देवघर : जिले में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए उच्चस्तरीय टीम द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी की अगुवाई में झारखंड एवं बिहार के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया है. टीम को अविलंब इंटरमीडिएट स्तर तक के प्रमाण पत्र सत्यापन कराने की जवाबदेही दी गयी है.

पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ी, अभ्यर्थियों को मिली राहत

रोहतास। पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाए जाने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। अब अभ्यर्थी नियोजन इकाई के पास 25 सितंबर तक फार्म जमा कर सकते हैं। शिक्षक नियोजन में 35 फीसद सीट महिलाओं को आरक्षित किए जाने के बाद नए सिरे से शुरू हुई बहाली प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में इकाई के पदाधिकारी व कर्मी जुट गए हैं।

गठित होगा शिक्षा आयोग, तैयार किये जायेंगे एकेडमिक रोड मैप

गठित होगा शिक्षा आयोग, तैयार किये जायेंगे एकेडमिक रोड मैप
 बिहार सरकार राज्य में शिक्षा आयोग गठित (एजुकेशन कमेटी) करने जा रही है. यह आयोग प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा को लेकर नीति का निर्धारण करेगा और रोड मैप तैयार करेगा. इसी रोड मैप के आधार पर शिक्षा विभाग काम करेगा. इससे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को एक प्रस्ताव दिया है.

अगले माह ही मिले पायेगा नियोजित शिक्षकों को वेतन

परेशानी. शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री से की बातचीत, लेकिन नहीं खुला डीपीओ के खाते से लॉक 
प्रारंभिक स्कूलों के 3.23 लाख शिक्षकों का जहां तीन महीने (अगस्त छोड़ कर) की राशि बकाया है, वहीं, हाइ व प्लस टू स्कूलों  के 35 हजार शिक्षकों को मार्च से वेतन ही नहीं मिला है. 

BPSC : करीब नौ हजार पदों पर होगी नियुक्ति

करीब नौ हजार पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग करीब नौ हजार असिस्टेंट प्रोफेसर (मार्च, 2016 तक की रिक्तियां) की नियुक्ति कर सकेगा. बीपीएससी 3364 पदों पर बहाली कर रहा था. इसमें मैथिली के 49 असिस्टेंट प्रोफेसर बहाल हो चुके हैं, जबकि आठ विषयों में करीब 2000 पदों के लिए इंटरव्यू हो चुका है.

यूपी के तर्ज पर बनेगा बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली
पटना : राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के तर्ज पर ‘बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (बिहार हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन)’ का गठन किया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जल्द ही इसको लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है और बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उसे पारित कराया जा सकता है.

शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

नवादा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर डीईओ कार्यालय के समक्ष 16 अगस्त से चल रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। संघ के शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व संघ के प्रदेश पदाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

डीएम साहब का आदेश नहीं मानते मनमौजी शिक्षक

जमुई। शिक्षा विभाग में रंग-बिरंगे मामलों और आदेशों की धज्जियां उड़ाने के कई कारनामे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार फिर एक बार जमुई के डीएम डॉ. कौशल किशोर ने इस मकड़जाल को तोड़ने की कोशिश में वर्षो से अपनी-अपनी मनचाही जगह पर जमे सभी शिक्षकों को एक साथ प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश जारी किया।

सुगौली के पांच पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। प्रखंड की पांच पंचायतों की ओर से शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर नहीं जमा कराने के मामल
मोतिहारी। प्रखंड की पांच पंचायतों की ओर से शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर नहीं जमा कराने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। स्थानीय थाना में इस कार्य को नहीं करने के आरोप में पांच पंचायत सचिवों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

महापरीक्षा में शामिल हुए 42 नवसाक्षर

नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा में 42 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। केआरपी ग
बगहा। नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया गया।

स्कूलों की निरीक्षण नीति के खिलाफ फूंका बिगुल

मुजफ्फरपुर। जीविका समूह से स्कूलों के निरीक्षण के खिलाफ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने बिगुल फूंक दिया है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। निरक्षर व्यक्तियों से स्कूलों के निरीक्षण से शिक्षकों के स्वाभिमान पर असर पड़ रहा है।

प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र पुरस्कृत

मधेपुरा : गिरिजा कपिल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी एवं जीके क्लासेज के द्वारा गुरुवार को प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधवत उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा संगीता यादव के द्वारा किया गया. अध्यक्षा ने प्रतिभा खोज परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित किया.

नियोजित शिक्षकों के दो माह के वेतन की राशि विमुक्त

लखीसराय। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्याम बाबू राम ने बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान मद के नियोजित शिक्षकों के मई एवं जून 2016 के वेतन भुगतान के लिए 8 करोड़ 78 लाख 94 हजार 4 रुपये विमुक्त कर दिया है।

टॉपर्स घोटाला : एक बिहारी ने लिखा सीएम नीतीश कुमार को ऐसा पत्र, सामने आई शिक्षा व्‍यवस्‍था की सच्‍चाई..!

मुझे बिहारी होने का गर्व है और वास्तव में मैं बिहार में पैदा होकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। जब भी मैं अपने शहर और राज्य के बारे में गहन चिंतन करता हूं, और मुझे इनके बारे में कुछ भी अनुपयुक्त दिखाई देता है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से आहत होता हूं।

नियोजित शिक्षकों ने फूंका मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला

मोतिहारी। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को ले जारी अनशन के समर्थन में बुधवार को शिक्षकों ने बिहार के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। शिक्षकों ने अनशनकारी शिक्षकों के समर्थन में स्थानीय गांधी चौक पर पुतला दहन किया।

राजद में हैं सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी

मोतिहारी। शहर का राजकीय मध्य विद्यालय बड़ा बरियारपुर। बुधवार को दैनिक जागरण की टीम ने यहां की शिक्षण व्यवस्था जायजा लिया। टीम ने देखा कि वर्ग का संचालन हो रहा था। वर्ग छठे में प्रवेश करने पर मिले शिक्षक विरेश प्रसाद। वे बच्चों को पढ़ाने में लगे थे। पूछने पर बताया कि वे गेम टीचर है।

शिक्षक दिवस के दिन होगी सेवा शर्त की घोषणा

बांका। सेवा शर्त प्रकाशन और लंबित वेतन भुगतान को लेकर जारी माध्यमिक शिक्षकों का धरना बुधवार को नौवें दिन बांका में समाप्त हो गया। पटना में संघ प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया है।

अनुकंपा बहाली: प्रमुख और बीडीओ ने प्रदान किया नियुक्ति पत्

बेतिया। शिक्षक पद पर अनुकंपा बहाली के लिए पिछले चार माह से दौड़ लगा रहे युवक को प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जबकि युवक सन्नी राज अपने पिता के कार्य अवधि में हीं देहांत के बाद से नौकरी के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहा था।

महापौर के आदेश पर भी विरमित नहीं हुए शिक्षक

मुजफ्फरपुर। महापौर वर्षा सिंह ने चार माह पूर्व शिक्षक नियोजन कार्य के लिए नगर निगम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवा वापस करने का आदेश दिया था। लेकिन, उनके आदेश के बाद भी एक शिक्षक जावेद अनवर को अबतक विरमित नहीं किया। इसपर महापौर ने नाराजगी जताई है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के धरना का हुआ समापन

जहानाबाद। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सातवें दिन धरना संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद शर्मा ने की।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके मांगों को नजर अंदाज करते हुए अपनी हठधर्मिता व संवेदनहीनता का परिचय दे रही है।

सात दिनों में वेतन नहीं बांटा तो निलंबित होंगे डीपीओ

सख्ती. अगले महीने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त होगी लागू
खगड़िया, औरंगाबाद, छपरा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर के डीपीओ शिक्षकों को नहीं दे रहे वेतन वृद्धि का लाभ, उनपर होगी कार्रवाई. 
 पटना : राज्य सरकार करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त पर अगले महीने फैसला ले लगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नगर निगम के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें संगीत के पांच शिक्षकों संदीप कुमार,हेमलता,खुशबु रानी,राकेश कुमार गुप्ता एवं ललन कुमार शामिल हैं.

निगरानी टीम ने सहायक शिक्षक को किया गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज :  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में धावा बोल कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमिनिया के सहायक शिक्षक विद्यानंद कुमार यादव को गिरफ्तार किया. दो वाहनों से पहुंची निगरानी की टीम ने शिक्षक को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद निकल गयी.

शिक्षकों का हफ्तेभर से अधिक वेतन रोका तो नपेंगे डीपीओ

पटना.वेतन मद की राशि जारी होने के बाद भी माहभर तक शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाता है। इसके लिए जिला स्तर पर कोई खास कारण भी नहीं बताया जाता है। शिक्षकों की इस शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर जांच हुई। इसमें पाया गया कि इसके पीछे पदाधिकारियों की मंशा कुछ और ही रहती है।

नगर आयुक्त ने 32 शिक्षकों को दिया नियोजन पत्र

भागलपुर। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक संगीत व कम्प्यूटर और माध्यमिक संगीत व ललित कला, नृत्य के 32 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया। इन विषयों के लिए नगर निगम में 48 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।

जिलों ने दिये नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर

पटना : राज्य के 19 जिलों ने प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर सोमवार को शिक्षा विभाग को सौंप दिये. बचे 19 जिले मंगलवार की बैठक में सौपेंगे. शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में राज्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उपयोगिता प्रमाण पत्र, रिक्तियां और माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई.

फोल्डर जमा नहीं करनेवालों पर अब कार्रवाई की तैयारी

नवादा नगर : निगरानी विभाग के जांच के लिए नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा करने में शिक्षा विभाग विफल रहा. राज्य द्वारा जारी समय सीमा के अनुसार 22 अगस्त तक सभी बचे हुए फोल्डरों को जमा लेना था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा कार्यालय तक एक भी फोल्डर जमा नहीं हुआ है.

BPSC अब नहीं करेगा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अब बिहार लोक सेवा आयोग की जगह विश्वविद्यालय सेवा आयोग करेगा. सरकार जल्द ही  आयोग के गठन की घोषणा करेगी.

मां, 'गुरुजी किताब में गंदी बात लिख घर पर भेजते हैं अश्लील चिट्ठी, मैडम पीटती है'

मधुबनी। एक बार फिर गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता तार-तार हुआ है। जब शिक्षक ने छठी क्लास की नाबालिग लड़की से की छेड़खानी। हद तो तब हो गई जब मासूम बच्ची को यह शिक्षक घर पर अश्लील चिट्ठी भेजने लगा।

अधर में फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच, जारी है नौकरी

अररिया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद भरगामा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कथित रुप से आज भी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित शिक्षक पदस्थापित हैं । बताया जाता है प्रखंड मुख्यालय में भी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर प्रखंड शिक्षक कार्यरत होकर उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।

नियोजित शिक्षक से प्रधान की कुर्सी छीनी

 खगड़िया। नियोजित शिक्षकों के सहारे चल रहे जिले के 112 मध्य विद्यालयों की कमान छिन गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. ब्रज किशोर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार नजदीक के विद्यालय प्रधान अथवा नियमित शिक्षकों को यह कमान दी गई है।

6 महीने से नहीं मिला वेतन, शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

मोतिहारी। शिक्षकों के छह माह से बकाये वेतन की भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के चकिया इकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई।

शिक्षकों का धरना पांचवें दिन भी जारी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

समस्तीपुर । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा का सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। इसमें समस्तीपुर व पटोरी अनुमंडल के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। इस दौरान एक सभा आयोजन किया गया।

प्रोन्नति सूची सार्वजनिक करने की मांग

सीतामढ़ी। शिक्षकों के प्रोन्नति पत्र निर्गत करने में की जा रही विलंब को लेकर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया है। नवीन कुमार, रामबाबू ¨सह, शाहीद अली, महेन्द्र ¨सह आदि शिक्षकों ने डीईओ से मांग करते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर प्रोन्नति सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया जो बाध्य होकर शिक्षक धरना कार्यक्रम आयोजित करने विवश होंगे।

डीईओ का आदेश बेअसर, प्रभार नहीं दे रहे कनीय शिक्षक

मुजफ्फरपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकरामा अनुसूचित जाति टोला के कनीय शिक्षक उमेश राम के आगे बीईओ,डीईओ व डीपीओ का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। तभी तो अधिकारियों के आदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंप रहे हैं।

अब USC करेगा कॉलेज टीचर्स की भर्ती, BPSC से अधिकार वापस लेगी सरकार

पटना.यूनिवर्सिटी टीचर्स की नियुक्ति के लिए फिर विश्वविद्यालय सेवा आयोग बनेगा। सोमवार को साइंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अब कॉलेज शिक्षकों की बहाली बीपीएससी से नहीं कराई जाएगी। इसके लिए विवि सेवा आयोग का गठन होगा।

सोशल साइंस में 12, विज्ञान विषय में एक भी शिक्षक नहीं

बक्सर : जिले के हाइ स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. कहीं पर्याप्त कमरे नहीं हैं, तो कहीं शिक्षकों की संख्या कम है और इन सभी का दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है. प्रभात खबर की टीम जब शहर के बीचों-बीच स्थित बीबी हाइस्कूल में पहुंची, तो कुछ ऐसा ही मामला सामने आया.

वेतन भुगतान तक जारी रहेगा धरना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना पाचवें दिन भी जारी
सीतामढ़ी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशन व लंबित वेतन भुगतान को लेकर पांचवें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा. डीइओ कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना में सोमवार को मुख्य रूप से परिहार व परसौनी प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया. 

ऑनलाइन भरायेगा मैट्रिक और इंटर का फॉर्म

कवायद. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर रही तैयारी, सितंबर में होगा छात्रों का रजिस्ट्रेशन
पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को इस बार ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने का मौका मिलेगा. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है.

छात्रों को बुला रहे हैं शिक्षक, अटेंडेंस पूरा करने का टेंशन

छात्रों की मॉनीटरिंग करने का दिया गया है आदेश 
पटना : छात्रों का अटेंडेंस पूरा नहीं हुआ, तो वेतन कट जायेंगे. शिक्षकों के लिए यह बड़ा टेंशन हो गया है. इसलिए, अब शिक्षकों ने मोबाइल पर छात्राें से खुद संपर्क करना शुरू कर दिया है. स्कूल डायरी से छात्रों का मोबाइल व टेलिफाेन नंबर लेकर छात्रों को बुलाया जा रहा है. छात्रों को स्कूल आने को प्रेरित किया जा रहा है. 

हाथ में आते-आते रह गया नियुक्तिपत्र

महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का पत्र मिलने का बना बहाना 
अभ्यर्थी शिक्षक डीडीसी के पास पहुंचे गुहार लगाने 
सासाराम (ऑफिस) : फिर एक बार संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ में नियुक्ति का पत्र आते-आते रह गया. सोमवार को जिला पर्षद में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना था. ऐन वक्त पर सरकार के नये पत्र का हवाला दे कर नियुक्ति पत्र वितरण स्थगित कर दिया गया. वहीं हाल नगर पर्षद में भी हुआ. 

कोचिंग से नहीं, अब सेल्फ स्टडी से आईआईटी परीक्षा पास कर रहे छात्र

नई दिल्ली. आईआईटी में दाखिले के लिए अब छात्र कोचिंग पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं। अधिकतर सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद से तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों की संख्या देश में 52.4 फीसदी है। पहली बार इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है।

माशिसं का धरना जारी, आज से प्रखंडों में विरोध

जासं, सिवान : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को पांचवें दिन माध्यमिक शिक्षकों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में जारी रहा। शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार के तानाशाही रवैए का विरोध किया। धरना में आंदर, बसंतपुर व मैरवा के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

Job Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

..तो इसलिए मर्द शारीरिक संबंध बनाने के लिए रहते हैं इतने बेकरार

अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार

अलौली में फरजी शिक्षक की भरमार
अलौली प्रखंड में फर्जीवाड़ा पर कई बार शिकायत हुई लेकिन वह अधिकारियों की फाइलों में जाकर गुम हो गयी. बीते दिनों पटना हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद शिक्षक नियोजन में धांधली की निगरानी जांच शुरू हुई तो खलबली मच गयी.

इकाइयों पर होगा मुकदमा : फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में डीएम हुए सख्त

सख्ती. फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में डीएम हुए सख्त
जिले में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा के आधार पर नौकरी की मलाई खा रहे लोगों के लिये बुरी खबर है. हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद डीएम ने सख्ती दिखाते हुए निगरानी जांच के लिये शिक्षक नियोजन फोल्डर व मेधा सूची उपलब्ध करवाने में आनाकानी करने वाले नियोजन ईकाई पर जल्द ही प्राथमिकी की गाज गिरने वाली है. 

एरियर के नाम पर हो रही पैसा उगाही से परेशान शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को औरंगाबाद में प्रदर्शन किया गया। गांधी मैदान से निकला प्रदर्शन मुख्य बाजार, समाहरणालय होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

शिक्षक नियोजन : अभिलेखों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी

लखीसराय। नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की निगरानी द्वारा जांच क्रम में नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने के कारण जांच प्रक्रिया बाधित होने की स्थिति में उच्च न्यायालय पटना ने आदेश पारित कर शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेखों के समुचित संधारण का निर्देश दिया है।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी : प्रखंड शिक्षक संघ

कटिहार। शिक्षकों के छह माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड के जीओबी मद से वेतन का भुगतान पाने वाले लगभग तीन सौ शिक्षकों का फरवरी माह के बाद वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

नियोजित शिक्षकों का सम्मेलन दो अक्टूबर को

लखीसराय। रविवार को पंजाबी मोहल्ला में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 02 अक्टूबर को संघ का जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया।

एक माह के बाद भी नहीं हुआ वेतन भुगतान : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ

मोतिहारी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक स्थानीय बंगला मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि 19 जुलाई को संघ द्वारा आहूत अनशन कार्यक्रम के दौरान डीईओ ने पंद्रह दिनों के अंदर वेतन भुगतान करने, व्यक्तिगत ऋण समेत अन्य शिक्षक

डीईओ से वार्ता का निर्णय : टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ

समस्तीपुर । टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में हुई। अध्यक्षता अशोक कुमार साहू एवं संचालन जय प्रकाश भगत ने की।

वार्ता के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त

बेतिया।अधिकारियों के आश्वासन के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव व जिला महासचिव मंकेश्वर राम ने अपने जारी संयुक्त बयान में दिया है।

शिक्षकों काे जल्द मिलेगा वेतन : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ

औरंगाबाद : जिले के शिक्षकों का चार माह का बकाया वेतन जल्द िमलने की उम्मीद है़  जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका आश्वासन शिक्षक संघ को दिया है़

समय पर नहीं मिला वेतन तो 27 को कार्य बहिष्कार

औरंगाबाद : रविवार को टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंभु कुमार सिंह ने की.

अब रिटायर्ड शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन

पटना : अब सेवानिवृत्त शिक्षक मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शिक्षा विभाग को दिया है. विभाग इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है और उम्मीद है कि अगले साल से होने वाले मूल्यांकन के काम में इन्हें लगाया जाये. 

मैट्रिक से पहले ही पास कर ली इंटर की परीक्षा

पटना : ब तक हम सभी जानते हैं कि पहले मैट्रिक की परीक्षा पास की जाती है, उसके बाद इंटर और फिर स्नातक की डिग्री मिलती है. लेकिन बिहार बोर्ड की कारनामा देखिए, मैट्रिक के पास करने से पहले ही इंटरमीडिएट पास कर दिया. वहीं ऐसे कई अभ्यर्थियों के पास स्नातक की भी डिग्री है और ये  बाद में मैट्रिक किये हैं. रिजल्ट का  यह गड़बड़झाला कहीं और नहीं, बल्कि संगीत एसटीइटी में हुआ है.

जिले के 41 नियोजन इकाइयों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

जिले में अब तक 100 नियोजन इकाइयों ने फाइल फोल्डर किया जमा
आरा : जिले में कुल 247 नियोजन इकाईयों में से 100 नियोजन इकाईयों ने सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर निगरानी विभाग को फाइल सौंपी है. जबकि 100 नियोजन इकाईयों ने नियोजित शिक्षकों में से अब तक एक भी शिक्षकों का फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंपी है.

समस्याओं को ले नियोजित शिक्षक करेंगे आंदोलन

बांका। जिला में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है। शनिवार को संघ की ओर से डीईओ को दिए आवेदन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी है।

डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक

दरभंगा। बिरौल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के एक दर्जन विद्यालय के डेढ़ दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। इन शिक्षकों पर बैठक में दिये गए आदेश की अवहेलना करने, स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जबाब नहीं देने तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित रहने एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है।

निगरानी को सौंपे गये फोल्डर

गोपालगंज : फर्जी नियोजन जांच को लेकर जिले की प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन  इकाइयों द्वारा डीपीओ स्थापना कार्यालय में  जमा किये गये फोल्डरों को  निगरानी की  टीम को सुपूर्द कर दिया गया है.

75 फीसदी से कम उपस्थिति पर पंजीयन नहीं

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर के मोरसंड स्थित आरएनटीएस कालेज परिसर में प्राचाय्र प्रो. सुनील कुमार राय की अध्यक्षता में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें वर्ग संचालन व गुणवतापूर्ण शिक्षा पर विशेष बल दिया गया।

एरियर भुगतान को लेकर डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शिक्षकों ने कहा- डीइओ कार्यालय में चरम पर है भ्रष्टाचार
औरंगाबाद नगर : शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने लंबित एरियर भुगतान व बकाये वेतन को लेकर डीइओ कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने किया.

लीड:व्यवस्था के बीच हुआ शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच

कटिहार। जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से पांच बजे तक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का जांच किया गया। सुबह से ही जिला परिषद परिसर में अभ्यर्थी एवं उनके सहयोगी का भीड़ जमा रही। कार्यालय में प्रमाण पत्र जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अभ्यर्थियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घपले का बोर्ड : परीक्षा सेंटर से ही शुरू हो गयी थी धांधली

लिखित कॉपी जमा करने से लेकर जांचने के दौरान तक की गयी मनचाही गड़बड़ी
पटना : बिहार बोर्ड घोटाले में हर स्तर पर धांधली उजागर हुई है. जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्रों से ही गड़बड़ी की शुरुआत हो गयी थी. नीचे से लेकर ऊपर अध्यक्ष तक सभी इसमें शरीक हैं. जिसे जहां पैसे का लालच मिला, उसने अपने पद का वहां जम कर दुरुपयोग किया. 

प्रधान सचिव ने नियोजित शिक्षक मामले में निर्देश जारी किया, मेधा सूची रहेगी लॉकर में

भागलपुर: शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन व मेधा सूची अब शिक्षा विभाग के कार्यालय के लॉकर में बंद रहेंगे. इससे आवेदन पत्र व मेधा सूची में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइअो सहित अन्य पदाधिकारी पत्र से निर्देश जारी किया है कि शिक्षा विभाग के  स्थापना डीपीओ कार्यालय व बीइओ कार्यालय में नियोजित शिक्षकों की मेधा सूची आदि को सुरक्षित रखे.

डीइओ पर हमले में 30 शिक्षक नामजद

जांच करने श्री शंकर इंटर स्कूल गये डीइओ को बनाया निशाना
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.

रोचक पोस्ट : एक से बढ़कर रोचक और मज़ेदार तथ्य : Love , sex , Romance & others

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

हाजिरी कटी तो भड़के शिक्षकों ने डीइओ पर कर डाला जानलेवा हमला

बिहार के सासाराम में स्कूल का निरीक्षण करने गये जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षकों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले का शिकार हुए डीईओ बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचा सके. डीईओ अशोक कुमार सिंह पर स्कूल के ही शिक्षकों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया.

बिहार में नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की होगी बहाली

पटना : बिहार सरकार बहुत जल्द नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. शिक्षा विभाग बिहार के सभी विवि में नयी नियुक्ति करेगी. विवि में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति से पहले आरक्षण के रोस्टर को क्लियर कराया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिये तैयारी की जा रही है.

रद्द किया गया 461 बीईओ का तबादला

हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार की उस अधिसूचना को रद्द कर दिया, जिसके तहत राज्य के 461 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।

डीएम का आदेश बेअसर, प्रभार नहीं दे रहें पंचायत सचिव

मधेपुरा। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए दो महीने बीत गए। अधिकांश पंचायतों में विकास कार्यों का शुभारंभ तक नहीं हो पाया है। कारण पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही जिला स्तर पर पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया गया। तबादले के बाद प्रभार का आदान-प्रदान पूर्ण रूप से करने के जिलाधिकारी के फरमान को पंचायत सचिवों ने गम्भीरता से नहीं लिया।

नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में आवंटन से हर्ष

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधुबनी के जिलाध्यक्ष राजू यादव एंव प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के लंबित तीन माह के वेतन भुगतान हेतु राशि आ गई है। विभाग को आवंटन प्राप्त हो चुका है।

मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी

कटिहार। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ददन कुमार ¨सह कर रहे हैं। संघ के जिला सचिव अशोक पाठक ने बताया कि संघ लगातार अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाती रही है।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद


दरभंगा। गौड़ाबौराम प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति वर्षों से जमे शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीईओ ने रद करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है। बीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि मूल विद्यालय में योगदान देने के बाद ही शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा।

Inter Result Scam : बेचता था घड़ी, लालकेश्वर से रिश्तेदारी में लाखों कमाये

घपले का बोर्ड. कॉलेजों को मान्यता दिलाने व अन्य कामों में संदीप झा और विकास चंद्रा ने भी लाखों की संपत्ति बनायी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) में शिक्षा की दुकानदारी चलाने वाले पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के दो प्रमुख दलाल संदीप झा और विकास चंद्रा की भूमिका भी काफी अहम है. 

अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे शिक्षकों के दस्तावेज

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों को दिया है निर्देश , नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को मिली िजम्मेवारी
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने सभी जिलों को निर्देश दे दिये हैं.

फाइलों तक सिमट गयी विशेष वर्ग की व्यवस्था

दोपहर बाद तीन से चार बजे तक करनी है कमजोर बच्चों की पढ़ाई
पढ़ाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, विभाग नकेल कसने में नाकाम
सीवान : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विषयवार कमजोर बच्चों के लिए प्रदान की जानेवाले रेमेडियल क्लास (विशेष वर्ग व्यवस्था) फाइलों तक सिमट कर रह गयी है. इससे सरकार की महत्वाकांक्षी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अवधारणा को ठेस पहुंच रही है.

शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा करेंगे नियोजन इकाई के सचिव

राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा के लिए नियोजन इकाई के सचिव जिम्मेदार होंगे। नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी किया है।

वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को ले शिक्षको ने दिया धरना

वैशाली। वेतन भुगतान एवं प्रारंभिक विद्यालयों के कार्यरत मैट्रिक व स्नातक में सेवानिवृत व मृत शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति का लाभ देने समेत अन्य कई मांगों को ले बुधवार को हाजीपुर अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर स्थित वैशाली कला मंच पर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया।

बकाया वेतन के सवाल पर शिक्षकों का धरना जारी

भोजपुर। मार्च 2016 से लेकर अब तक चले आ रहे बकाए वेतन भुगतान की सवाल व नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जारी रहा।

शिक्षकों के समक्ष नतमस्तक होगी सरकार

दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को दूसरे दिन भी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। अनुमंडलवार धरना प्रदर्शन के तहत बेनीपुर अनुमंडल के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मोर्चा संभाला।

सोती रही शिक्षिका और हल्ला करते रहे छात्र

बगहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद कतिपय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में अभी सुधार नहीं है। हालांकि अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीन शिक्षकों की कहानी समय समय पर सामने आती रहती है। विभागीय स्तर से कई बार कार्रवाई भी होती है।

माध्यमिक शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण

मुजफ्फरपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण मिलेगा। वहीं स्वतंत्रता सेनानी के संबंधी (पोता, पोती, नाती, नतिनी) को 2 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिया है। पंचम चरण की बहाली से ही महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

शिक्षकों की प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर रोक

जांच टीम सभी अभिलेखों का अध्ययन करेगी , गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लिया गया निर्णय
शेखपुरा : शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर किये गये प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश इसमें भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार आदि की शिकायत पर किया गया है. इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा प्रोन्नत शिक्षकों के योगदान देने पर रोक लगायी गयी थी.

Good news : बिहार में 9000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर जल्द होंगे बहाल

राज्य ब्यूरो, पटना। सहायक प्रोफेसर नियुक्ति में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। तय हुआ है कि नए सिरे से सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 2016 की रिक्तियों के आधार पर प्रारंभ होगी।

छात्राओं को अश्लील लव लेटर लिखता था कलयुगी शिक्षक

हमारे जीवन में गुरू के स्थान का विशेष महत्व है. गुरूजनों को वेदों-पुराणों में विशेष दर्जा मिला हुआ हैं. वहीं इसके उलट बिहार में एक ऐसा कलयुगी शिक्षक सामने आया है, जो मासूम छात्राओं को लव लेटर लिखता था. लव लेटर भी ऐसा कि उसमें लिखे शब्द अश्लीलता को भी मात कर दें.

शिक्षकों को लाचार व कमजोर समझने की भूल न करें सरकार

मधेपुरा । विभिन्न मांगों को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित घरना की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समान काम के समान वेतन तथा सेवा शर्त जैसे मामले में सरकार राज्य के माध्यमिक शिक्षक को गुमराह कर रही है।

प्रधानमंत्री का नाम बताया नीतीश कुमार

मधुबनी। जिले में जिस तरह प्राथमिक शिक्षा दम तोड़ती नजर आ रही है। यदि इस पर शीघ्र ही सरकारी व विभाग के अधिकारियों द्वारा ठोस पहल नहीं की गई तो आने वाले समय में शिक्षा की स्थिति हास्यास्पद हो सकती है।

सेवा शर्त के लिए माध्यमिक शिक्षकों का धरना शुरू

बांका। राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नये माध्यमिक शिक्षकों के सेवा शर्त प्रकाशन की मांग को लेकर समाहरणालय में अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से शुरू हो गया है। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पंडित ने कहा कि सरकार नये शिक्षकों के कैरियर से खिलवाड़ कर रही है।

माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मोतिहारी। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आहवान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार से डीईओ कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए। धरना का आयोजन 11 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है।

शिक्षक बहाली के काउंसलिंग में पहुंचे 238 अभ्यर्थी

मुजफ्फरपुर। संगीत, नृत्य व ललित कला शिक्षक बहाली के काउंसलिंग में 238 अभ्यर्थी पहुंचे। सबसे कम नृत्य शिक्षक पद के अभ्यर्थी पहुंचे थे। बीबी कॉलेजिएट में काउंसलिंग को लेकर संगीत, नृत्य व ललित कला विषय के लिए अलग-अलग काउंटर खोले गये थे।

शिक्षकों को ग्रेड पे के लिए करना होगा इंतजार

पटना। प्रदेश के तकरीबन तीस से पैंतीस हजार शिक्षकों को ग्रेड पे के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। वजह है खजाने पर संभावित करोड़ों का अतिरिक्त बोझ। एक समस्या और भी है और वह है एरियर का भुगतान।

माध्यमिक शिक्षकों को दो दिनों में चार माह का वेतन भुगतान

भागलपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला संगठन की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों का एक शिष्टमंडल डीइओ फूलबाबू चौधरी से मुलाकात कर अपने मांगों का प्रतिवेदन सौंपा. संगठन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार सामान कार्य के बदले सामान वेतन भुगतान करें. रविशंकर ने कहा कि सरकार शिक्षकों से हर काम लेती है, लेकिन शिक्षकों को सामान वेतन भुगतान करने पर पीछे हटती है.

हाईकोर्ट ने सरकार और बोर्ड से कहा- अब हर हाल में दिसंबर से पहले कराएं TET

पटना.टीईटी लेने में हो रही देरी पर पटना हाईकोर्ट ने सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह परीक्षा दिसंबर तक लेने का आदेश दिया है।

अब प्रतिवर्ष होगा टीइटी कोर्ट को दिलाया भरोसा

पटना : राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक नियोजन के लिए अगला शिक्षक पात्रता परीक्षा टीइटी तीन से चार महीने के भीतर आयोजित करेगी. इसके साथ ही अब इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होगा. 

हाईकोर्ट की फटकार के बाद BSEB ने कहा- हर साल ली जाएगी TET परीक्षा

पटना [वेब डेस्क]। टीईटी लेने में हो रही देरी पर पटना हाईकोर्ट ने सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह परीक्षा दिसंबर तक लेने का आदेश दिया है।

यहां स्टूडेंट को पढ़ाने के बजाय लव लेटर लिखते हैं टीचर

जिस गुरु का जिक्र शास्त्रों में भगवान के रूप में किया गया है, उस गुरुजी की करतूत सुनकर यहां सभी अचंभे में है. मामला बिहार में मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली गांव का है.

बिहारः TTE की परीक्षा साल के अंत तक कराने का हाई कोर्ट का आदेश

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीटीई) संपन्न कराने में हो रही देरी पर पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आदेश दिया है कि साल के अंत तक परीक्षा लेने का आदेश दिया है। साथ ही आवेदक को आदेश पालन नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की पूरी छूट दी है।

गुरू-शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, छात्राओं को किताब में अश्लील पत्र देता है शिक्षक

मधुबनी। गुरु-शिष्य के रिश्ते को लेकर वैसे तो कई कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी कुछ ऐसी है जिसे पढ़कर कर आपको उस शिक्षक पर शर्म आएगी, जिसने ऐसी करतूत की है। हालांकि शिक्षक का शास्त्रों में भगवान के रूप में जिक्र किया गया है, लेकिन आज कलयुग में कुथ जानियों ने इस नाम को कंलकित किया है।

निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जमा करने का आदेश

सुपौल। नगर के एक निजी विद्यालय में विगत दिनों छात्र की बाधकर पिटाई मामले में शिक्षा विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर निजी विद्यालयों का स्थल निरीक्षण कर मानक के अनुरूप जाच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है।

कबाड़खाना पहुंचा शिक्षक नियोजन का दस्तावेज

रोहतास। एक तरफ शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाइयों के सचिवों पर जहां प्राथमिकी दर्ज हो रही है। वहीं इस कार्रवाई से बचने के लिए कई इकाईयां उपाय भी ढूंढ़ ली है। नियोजन से संबंधित संचिका व अन्य कागजात निगरानी को सौंपने के बजाए उसे कबाड़खाना में बेचा जा रहा है।

शिक्षक नियोजन का संशोधित कार्यक्रम जारी

मोतिहारी। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अलावा पुस्तकालयाध्यक्षों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यह 22 अगस्त से शुरू होगा। नियोजन की प्रक्रिया 14 नवंबर को पूरी होगी। इस बावत माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने डीएम, आरडीडी सहित कई पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।

2009 के बाद पीएचडी करने वालों को भी सहायक प्रोफेसर बनने का मौका

 पटना। सहायक प्रोफेसर की नए सिरे से होने वाली नियुक्ति में वैसे उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने 2009 के बाद या 2012 के पहले अपनी पीएचडी पूरी की है। राज्य सरकार इस मसले पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन से मार्गदर्शन मांगेगी।

► Rochak Posts : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

डीएम सर की क्लास, शिक्षक और बीईओ को लगी फटकार

पटना। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर राजधानी पटना के समाहरणालय में पटना के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालयों के शिक्षक के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी ने बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को जमकर फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान बिना सूचना गायब मिले कई शिक्षक

हाजीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने शुक्रवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. विद्यालयों में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की.

उच्चतर माध्यमिक में 621 शिक्षक की होगी बहाली

 गोपालगंज। अभी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को जल्द की नए शिक्षकों की सौगात मिलेगी। जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 621 नए शिक्षकों की बहाली होगी। सरकार से निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने जिले के उच्चतर विद्यालय में रिक्त शिक्षकों की सूची भेज दी है। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने नई शिक्षक नियोजन को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दिया है।

TET exam: पांच सेटों में तैयार होगा पेपर

मुजफ्फरपुर। बिहार में कदाचार रोकने के मकसद से इस बार टीईटी में पांच तरह के प्रश्नपत्र रखे जाने की तैयारी चल रही है। दिसंबर में होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में पांच तरह के प्रश्नपत्र रखे जाने की बात सामने आ रही है। प्रश्नपत्र का डिजाइन तैयार किया जा रहा है।

जब किताब देने के बहाने शिक्षक ने घर बुलाकर छात्रा से की एेसी हरकतें...

चंबा : हिमाचल में 9वीं की छात्रा से उनके एक अध्यापक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। अापको बता दें कि छात्रा स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से हिंदी विषय पढ़ाने के लिए तैनात था।

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग फिर शर्मसार: शिक्षकों से मनचाहे पोस्टिंग के लिए लगी 50-50 हजार की बोली

शेखपुरा.ललन कुमार जिले के विभिन्न मिडिल स्कूलों में प्रोन्नति से बने नए एचएम शिक्षकों से मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 -50 हजार रूपये की बोली लगाई गयी। जो शिक्षक इस राशि का भुगतान नहीं कर सके उन्हें सुदूरवर्ती इलाके के मिडिल स्कूलों भेज दिया गया।

शिक्षा विभाग में हड़कंप कार्रवाई. 89 प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी के आदेश

सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण की राशि निकासी के बाद बरसों से काम पूरा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पूर्व में 53 स्कूलों के प्रधान पर प्राथमिकी के आदेश के बाद भी मात्र 17 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए नये सिरे से बनायी गयी 89 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी के आदेश दिये हैं.

बिहारः 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की ज्वाइनिंग प्रोसेस पर रोक

पटना। बिहार सरकार ने बीपीएससी की ओर से चल रही असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए BPSC को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया के तहत मैथिली भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के चल रही प्रक्रिया में छह विषयों का इंटरव्यू हो चुका है जबकि छह रिजल्ट्स (दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित, रसायन व भौतिकी) अभी पेंडिंग पड़ा हुआ है।

बिहार में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पर रोक...

बिहार प्रदेश सरकार ने बिहार प्रदेश सर्विस कमीशन (BBSC) की ओर से चल रही असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. फैसले से संबंधित निर्देश बीपीएससी को भेजे जाएंगे. राज्य के विश्व विद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सितंबर 2014 में ही प्रक्रिया शुरू हुई थी.

2012 तक पीएचडी करने वालों को भी मिलेगा मौका!

पटना| सहायकप्रोफेसर नियुक्ति में वर्ष 2012 तक पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग यूजीसी से मार्गदर्शन मांगेगा। यूजीसी ने पीएचडी एमफिल के लिए 11 जुलाई, 2009 को नया रेगुलेशन जारी किया।

बिहार सरकार ने सहायक प्रोफेसर की बहाली पर रोक लगायी

पटना : बिहार की नौकरियों में यहां के अभ्यर्थियों के लिए अधिक सीटें आरक्षित किये जाने की, राज्य के राजनीतिक दलों की मांग के बीच राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग से सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती करने पर रोक लगाने कहा है.

नियोजित शिक्षकों ने मंत्री के समक्ष रखी मांग

पटना | अपनी मांगों को लेकर बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की और बताया कि पिछले 6 माह से बिहार के नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिसके कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। शिक्षकों ने एक समान वेतनमान देने की बात भी कही।

ससमय वेतन नहीं मिलने पर आपत्ति

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक सत्येन्द्र कुमार पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। शिक्षकों के वेतन ससमय नहीं दिए जाने, जीविका दीदी द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण को तुगलकी फरमान करार देते घोर आपत्ति जताई गई।

कैंप लगाकर शिक्षकों को मिलेगा प्रोन्नति पत्र

सीतामढ़ी। प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिए हरी झंडी मिलने के 15 दिन बाद भी सूची सार्वजनिक नहीं कर प्रोन्नति पत्र निर्गत नहीं करने से आक्रोशित शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल डीईओ व डीपीओ से मिलकर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि प्रोन्नति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के 15 दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन किन शिक्षकों को प्रोन्नति दिया गया है।

बीईओ को मिला स्कूलों में सुधार का 'होमवर्क'

पटना । जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार के लिए 25 सूत्री कार्य योजना तैयार की है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) को तय समय सीमा के अंदर विद्यालयों में अपेक्षित सुधार का 'होमवर्क' दिया गया है।

शिक्षक की बीईओ ने काटी हाजिरी

सीतामढ़ी। डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विधालय पंचायत भवन मेहसौल गोट का बीईओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर सूचना के गायब शिक्षक जयशंकर प्रसाद की हाजिरी बीईओ ने काट दी।

उर्दू शिक्षक के पदस्थापन की डीएम से गुहार

भागलपुर । सबौर प्रखंड अंतर्गत सरधो पंचायत के बड़ी इब्राहिमपुर गंव के लोगों ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को एक आवेदन प्रेषित कर प्राथमिक विद्यालय बड़ी इब्राहिमपुर में उर्दू शिक्षक के पदस्थापना की मांग की है।

बिहार बोर्ड: स्क्रूटनी में भी गड़बड़ी, 9346 छात्रों का रिजल्ट रोका, फिर से होगी जांच

पटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रशासन ने स्क्रूटनी के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए 9346 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक लिया है। स्क्रूटनी में लगे शिक्षक संदेह के घेरे में हैं। अब कॉपियों की दोबारा जांच होगी। जांच में अगर वर्तमान रिजल्ट में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा। स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। उचित जवाब न आने पर विभागीय कार्रवाई चलेगी।

एक शिक्षक के सहारे चल रहे 81 सरकारी स्कूल

लखीसराय। सरकार शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षा की अनिवार्यता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन अब भी सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा हाशिये पर है। शिक्षा विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार लखीसराय जिले में कुल 772 प्रारंभिक विद्यालयों में 81 सरकारी स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। जहां कक्षा एक से पांच तक करीब साढ़े छह हजार बच्चे अध्ययनरत हैं।

टॉपर घोटाला : लालकेश्वर ने बिना कमरे वाले कॉलेजों को दी मान्यता

पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में बिहार बोर्ड ने रेवड़ियों की तरह मान्यता बांटी। कॉलेजों की मान्यता की जांच में यह खुलासा हुआ है। जांच में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है।
कहीं केवल चार कमरों में स्कूल खोलने की अनुमति दी गई तो कहीं बिना कमरे के ही मान्यता दी गई। यहां तक कि गैरेज को भी कॉलेज बना दिया गया था।

बदलते रहे शिक्षक पर नही खत्म हुई प्रतिनियुक्ति

बेतिया। जिला प्रशासन के एक आदेश पर शिक्षक प्रतिनियुक्ति के मामले में संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है। पहुंच और पैरवी के बल पर प्रतिनियुक्ति कराने और विद्यालयों से गायब रहने के खेल में शामिल विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनियुक्त शिक्षकों को वापस मूल विद्यालय में भेजना पड़ा है।

फर्जीवाड़ा मामले में बीईओ को जांच का आदेश

समस्तीपुर। हसनपुर बाजार के न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर राय भूवन द्वारा दर्जनों छात्र-छात्राओं का फर्जी नामांकन कर साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृति की राशि उगाही करना महंगा साबित हो रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर बाजार के ही सुरेश मंडल ने लोक शिकायत निवारण केन्द्र रोसड़ा में शिकायत दर्ज कर जांच कराने की मांग की थी।

जिले की 61 नियोजन इकाई पर हुई प्राथमिकी

कैमूर। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी जिले के 61 शिक्षक नियोजन इकाईयों के द्वारा शिक्षा विभाग में फोल्डर नहीं जमा करना महंगा पड़ा। नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में सहयोग नहीं करने वाली पंचायत नियोजन इकाई पर विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें 59 पंचायत नियोजन इकाई व दो प्रखंड नियोजन इकाई शामिल हैं।

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यूजीसी ने बनाए नए नियम

नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदाल आयोग (यूजीसी) से संबंधित विश्वविद्यालयों औऱ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हालिया अधिसूचित नियों में न्यूनतम पात्रता तय करने के लिेए जर्नलों के चुनाव को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैष

3293 पंचायत शिक्षकों के नहीं जमा हुए कागजात

फोल्डर जमा नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों पर दर्ज हो रही प्राथमिकी
प्रखंड व नगर निकाय की 17 इकाइयों में से वारिसलीगंज नियोजन इकाई का फोल्डर बाकी
नवादा नगर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को अब तक फोल्डर जमा नहीं करने वाली शिक्षक नियोजन इकाइयों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी की गयी है. 

Govt Jobs - सरकारी नौकरी - This week Alerts

Rochak Posts Updates : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

19 शिक्षकों पर गिरी खामियों की गाज

बक्सर : 30 जून को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों की जांच करायी गयी थी। उसके नतीजे कई शिक्षकों की सेहत बिगाड़ने वाले हैं। जांच रिर्पोट पर प्रखंड के विभिन्नव विद्यालयों के कुल 19 गुरूजी पर कारवाई की गाज गिर गयी है।

जिले के नौ डीडीओ के वेतन पर लगी रोक

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने विभिन्न शैक्षणिक योजना मद का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लेते हुए नौ निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) के वेतन पर रोक लगा दी है।

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द, वेतन भुगतान पर रोक

अरवल। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को पूर्व में शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए उन्हें मुल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश देने को कहा है। डीईओ ने सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान पर भी तत्काल रोक लागने का निर्देश दिया है।

सेवा शर्त, लंबी वेतन भुगतान को लेकर आंदोलनकारी शिक्षकों ने फाड़ी डीपीओ की जांच रिपोर्ट

बांका। सेवा शर्त, लंबी वेतन भुगतान को लेकर माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन ही उग्र हो गया है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अब्दुल मजीद को कटोरिया उच्च विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षकों का कोपभाजन बनना पड़ा।

शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन है सरकार

दरभंगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय स्तर के चार दिवसीय धरना के दूसरे बुधवार को दिन पोलो मैदान धरनास्थल पर आयोजित सभा में मधुबनी के शिक्षकों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। अध्यक्ष मणिकांत राय ने धरनार्थी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों की मांगें जायज हैं।

20 शिक्षक नियोजन इकाइयों पर केस

मधुबनी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन करने व विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, मेधा सूची, फोल्डर निगरानी विभाग में जांच को नहीं सौंपे जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 पंचायत के नियोजन इकाई के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी बीइओ अजीत कुमार ने दर्ज कराया है।

शिक्षक नियोजन में प्रमाण पत्र बदलने का का पर्दाफाश , क्या है प्रमाण पत्र बदले जाने का मामला?

सीतामढ़ी। शिक्षक नियोजन में फर्जी प्रमाण को बदले जाने के खेल का खुलासा होने से सनसनी फैल गई है। जैसे जैसे फोल्डर उपलब्ध कराया जा रहा है, फर्जीवाड़ा का खुलासा हो रहा है। शिक्षक के प्रमाण पत्र बदले जाने का खुलासा होते ही निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर विद्यानंद ने निगरानी विभाग मुख्यालय से बीईओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश मांगा है।

बीडीओ ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण

शिवहर। स्थानीय बीडीओ सह सीडीपीओ मो. रईसुद्दीन खान ने बीईओ रविन्द्र नाथ सिंह के साथ बुधवार को विभिन्न स्कूलों व आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण से स्कूलों में दिन भर खलबली मची रही। इस दौरान कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना बंद मिला तो कई आगनबाड़ी केंद्रों भी बंद मिले।

32 हजार शिक्षकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री

पटना : माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई काफी सालों से प्रभावित होती आ रही है। 32 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द पूरी की जाएगी। मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि आज हमें खुद से बोलना पड़ रहा है कि बिहार में शिक्षा में कोई सुधार नहीं हुआ।

ट्रांसफर-पोस्टिंग में फंसी शिक्षकों की जांच

भागलपुर । जिला प्रशासन स्तर से पंचायत सेवकों एवं शिक्षा विभाग द्वारा बीईओ का स्थानांतरण कर दिए जाने के कारण नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच का मामला ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेंच में फंस गया है। प्रखंड से लेकर पंचायत तक की नियोजन इकाईयों से शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया की जांच के लिए मूल मेधा सूची के साथ फोल्डर प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

ये है शिक्षकों की प्रमुख मांगे , दूसरे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का धरना

भागलपुर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडल शाखा की ओर से 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को दूसरे दिन भी आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा।बैठक भागलपुर के जिला संिचव डॉ. सत्यजीत कुमार ने कहा कि हमारी मांगे जायज है। सरकार शीघ्र हमारी मांगों को पूरी करे। उन्होंने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण पर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

एक ही शिक्षक सीआरसीसी व बीआरपी के पद पर नहीं रह सकते

गोपालगंज। सरकारी स्कूल साधन संपन्न हो रहे हैं। स्कूल भवन के साथ ही सरकार अन्य संसाधन उपलब्ध करा रही है। शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। मेरा मानना है कि सरकारी स्कूल अब निजी स्कूल से किसी भी मामले में कम नहीं रह गए हैं। कई मामलों में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर हैं। सरकारी स्कूल में शिक्षा के साथ ही खेलकूद सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित होती रहती हैं।

हिंदी के शिक्षक पढ़ा रहे केमेस्ट्री व फिजिक्स

कुव्यवस्था. इंदिरा उच्च विद्यालय के दो कमरों में होती है 425 छात्रों की पढ़ाई
जिले की शिक्षा व्यवस्था किस कदर उच्च स्तरीय है, जिसका नमूना इंदिरा हाइस्कूल में देख्ने को मिल जायेगा, जहां दो कमरों में  425 छात्र बैठ कर पढ़ाई करते हैं. यही नहीं यहां हिंदी व संस्कृत विषय के शिक्षक साइंस विषयों की पढ़ाई कराते हैं़  विद्यालय में नौ शिक्षकों का पद है, लेकिन वर्तमान में मात्र चार शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

सेवा शर्त लागू कराने के लिए गरजे किशनगंज के शिक्षक

धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक.  दूसरे दिन किशनगंज के शिक्षकों ने दिया धरना
शुक्रवार तक जारी रहेगा माध्यमिक शिक्षकों का धरना
 पूर्णिया : प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन मुख्य रूप से किशनगंज के शिक्षक धरना में शामिल हुए. प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया जा रहा है. कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है.

ट्रेनिंग के लिए नहीं मिल रहे आरक्षित कोटि के शिक्षक

एससी-एसटी कोटि की सीटें खाली रह गयी तो सामान्य कोटि से भरी जायेगी
पटना : राज्य के 66 बीएड कॉलेज, पीटीइसी, डायट, बायट  में ट्रेनिंग के लिए आरक्षित कोटि के अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. कई कॉलेजों में आरक्षित कोटि की सीटें खाली रह गयी है.

मैट्रिक स्क्रूटनी में रोका गया 5000 का रिजल्ट

पटना : मैट्रिक की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है. रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा रहा है. लेकिन, स्क्रूटनी के दौरान पांच हजार के रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी है. इनकी उत्तरपुस्तिकाओं में अंकों की टोटलिंग में काफी अंतर है. इतना ही नहीं, उत्तरपुस्तिका के अंक और मार्क्स फाइल के अंक में भी काफी का अंतर है. 

बिहार : शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों को डपटा, कहा- टीचर हैं तो टीचर की तरह रहें

पटना [वेब डेस्क]। अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलने पहुंचे नियोजित शिक्षकों को बुधवार को समाधान के बजाय फटकार मिली। शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को यहां तक कह दिया कि टीचर की तरह रहें और भाषण न दें।

प्रभार नहीं लेने पर 12 वरीय शिक्षक का रोका वेतन

सिवान । जिले में प्रभार लेने के लिए नियोजित व वरीय शिक्षकों के बीच तनातानी चल रही है। रघुनाथपुर प्रखंड में 12 शिक्षक ऐसे है जो प्रभार लेने से कतरा रहे है। उनके बहाने भी इस कदर के है जिसे सुन पदाधिकारी आक्रोशित हो जा रहे है। शिक्षकों द्वारा प्रभार नहीं लेने पर बीईओ ने प्रखंड के 12 वरीय शिक्षकों ा वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

डीइओ कार्यालय में वेतन भुगतान के लिए तालाबंदी

सासाराम (शहर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में डीइओ के कार्यालय में तालाबंदी कर डीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

टॉपर्स घोटाला: नहीं मिले जमीन के दस्तावेज, पुरानी जांच रिपोर्ट ही सौंपेगी कमेटी

मुजफ्फरपुर: टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेजों की जांच के लिए बनी उच्चस्तरीय कमेटी पुरानी जांच रिपोर्ट पर ही रिपोर्ट सौंपनी की तैयारी में जुट गयी है, क्योंकि कॉलेज सील होने की वजह से टीम के हाथ कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल नहीं हो सकी है, जबकि हाइ लेवल टीम एक बार कॉलेज का दौरा भी कर चुकी है. 

10 दिनों में शिक्षकों को जून तक का मिल जाएगा वेतन

पटना. शिक्षकों को 10 दिनों में वेतन भुगतान करा दिया जाएगा। जून तक का वेतन भुगतान कराने के लिए विभाग ने तैयारी की है। प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को अप्रैल तक ही वेतन भुगतान हो सका है।

कौन होगा डीईओ, आज हटेगा सस्पेंस

सारण। सारण का जिला शिक्षा पदाधिकारी कौन होगा। इस पर बरकरार सस्पेंस 10 अगस्त को खत्म हो जाएगा। मंगलवार को फिर डीईओ कार्यालय में चंद्रकिशोर यादव एवं अवधेश बिहारी खुद को डीईओ बताते हुये आदेश जारी करते दिखे। बताते चले कि दोनो डीईओ ने अपना-अपना ताला डीईओ कार्यालय में लगाया था।

1846 नियोजन इकाइयों पर दर्ज हुई एफआइआर

सर्टिफिकेट जांच में सहयोग न करने का मामला
पटना. नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच में सहयोग न करने वाली 1846 नियोजन इकाइयों पर शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्य पदाधिकारी (स्थापना) की हुई बैठक में इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग ने दी. 2.02 लाख शिक्षकों के सर्टिफिकेट फोल्डर विजलेंस जांच के लिए भेजे गये हैं. 

बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल....जानिए क्यों?

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में डीजल और पेट्रोल पर टैक्स में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। राज्य में शराबबंदी के बाद होने वाले घाटे की भरपाई के लिए सरकार राजस्व संग्रह के कई विकल्पों पर विचार कर रही है।

Rochak Posts Special : शरीर का ये हिस्सा होता है सबसे ज्यादा कामुक...!!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

शिक्षकों का वेतन स्थगित करने का आदेश

सीतामढ़ी। डीईओ ने विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्ति शिक्षक व शिक्षिकाओं को तीन दिनों के भीतर मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है। कहा है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर मूल स्कूल में योगदान नहीं करते हैं, तो प्रतिनियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान बंद रहेगा।

रद्दी में हजारों शिक्षकों का भविष्य

पटना। पटना समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह दस के बजाए 12 बजे के बाद ही शुरू होती है। अधिकारी भी 12 बजे के बाद ही नजर आते हैं। इसके पहले इस दफ्तर में इक्का-दुक्का कर्मचारी व कुछ कनीय अधिकारी पान खाते या खैनी मसलते मिल जाएंगे।

शिक्षक नियोजन का फोल्डर जमा नहीं करने वाले सात पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर। नियोजित शिक्षको ंके नियोजन की जाच के लिए फोल्डर जमा नहीं करने वाले सात पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बीईओ उषा कुमारी ने मोतीपुर और बरूराज थाना को आवेदन दिया है।

टीम जांचेगी, स्कूलों में क्या और कैसे पढ़ा रहे हैं शिक्षक

सरकारने मैट्रिक का रिजल्ट सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम तैयार किया है। इसके मुताबिक हर हाईस्कूल में शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा। जांच के बाद वहां की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विशेष कक्षाओं का आयोजन होगा।

तीन बीईओ व 22 पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर। शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में लापरवाही प्रखंड शिक्षा अधिकारी व पंचायत सचिवों को महंगी पड़ी। पांच प्रखंड के 22 पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बार-बार आदेश के बावजूद शिक्षक बहाली के फोल्डर जमा नहीं किए गए। सहायक नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने तीन प्रखंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी को लेकर पत्र भेजा गया।

सभी श्रेणी के शिक्षक भुखमरी के कगार पर

नवादा। नियमित हो या नियोजित,प्रखण्ड शिक्षक हो या पंचायत शिक्षक,उच्च माध्यमिक हो या उच्चतर माध्यमिक या फिर शिक्षा मित्र सभी शिक्षकों को चार माह से ज्यादा दिनों से वेतन के लाले पड़े हैं। नियमित शिक्षकों की ऐसी स्थिति पहली बार हुई है।

डीइओ के आदेश की प्रति जलायी

मुजफ्फरपुर  : नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपडेट करके वापस लौटाने में एक बार फिर विभाग की लापरवाही सामने आयी. इसके लिए सोमवार को कैंप नहीं लग सका, जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया. शाम पांच बजे परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ व टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने डीइओ के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया.

सुपर टैलेंटेड है ये 4 साल की बच्‍ची, मिला नौवीं कक्षा में दाखिला

लखनऊ। चार साल की बच्‍ची को अगर नौवीं कक्षा में दाखिला मिले तो शायद ही किसी को विश्‍वास हो लेकिन ऐसा हो गया है। चार साल की अनन्‍या को अपनी औपचारिक स्‍कूली शिक्षा शुरू करने के पहले ही नौवीं कक्षा में सीधे प्रवेश दे दिया गया।

आईआईटी प्रोफेसर ने कहा- रोज 1 घंटा खेलें जरूर, 10वीं के छात्र ने 22 घंटों का शेड्यूल बता कहा- जान लोगे क्या

सुबह 5 बजे होमवर्क कर स्कूल जाता हूं। 3 बजे लौटकर खाना खा आराम, फिर कोचिंग। 7:30 बजे वहां से आता हूं। कोचिंग का होमवर्क, फिर डिनर में 10 बजे जाते हैं। किसी के साथ बैठने का समय तक नहीं।

38 नियोजन इकाई पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जिले की कुल 113 नियोजन इकाई में से 75 ने ही जमा की मेधा सूची
मुंगेर : कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के कई नियोजन इकाई शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखा रहा है. विभाग द्वारा मांगी गयी मेधा सूची को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने से नियोजन इकाई पीछे भाग रही़  जबकि शिक्षा विभाग द्वारा मेधा सूची जमा करने को लेकर लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा है.

हाइ स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण

पटना : राज्य के करीब पांच हजार हाइ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है और वह संबंधित प्रखंडों के स्कूलों का एक-एक दिन निरीक्षण करेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है.

79 पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी

शिक्षक बहाली का फोल्डर जमा नहीं करने पर डीइओ ने दिया निर्देश
औरंगाबाद नगर : शिक्षक बहाली  से संबंधित मेधा सूची, आवेदन पंजी का फोल्डर जमा नहीं करने पर 79 नियोजन इकाईयों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. 

अब बिहार के सरकारी स्कूल भी होंगे चकाचक, इनकी भी होगी ब्रांडिंग

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर राज्य के सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग करेगी। इसके लिए प्रत्येक जिले से कुछ चुनिंदा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन किया जाएगा।

10 को शिक्षक कर्मी पटना में देंगे धरना

 बक्सर : माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न कोटि के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों, पुस्तकालयाध्यक्षों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं, आगामी दस तारीख को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरने में शामिल होने की लोगों से अपील की गई।

15 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेंगे शिक्षक : पूरण

बांका। प्रखंड पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा है कि सरकार अविलंब शिक्षकों का सेवा शर्त जारी करें। नहीं 15 अगस्त के बाद नियोजित प्रारंभिक शिक्षक भी सड़क पर उतर आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

भोजपुर। सरकार एवं शिक्षा विभाग के तमाम कवायदों के बाद भी पीरो अनुमंडल के तरारी, पीरो एवं चरपोखरी प्रखंड में नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं पहीं हो पा रहा है।

तीन वर्ष बाद भी शिक्षकों को नहीं मिली प्रोन्नति

रोहतास। तीन वर्ष पूर्व स्नातक वेतनमान में प्रोन्नत लगभग 80 शिक्षकों के प्रोन्नति रद्द करने का मामला एक बार तूल पकड़ने लगा है। आरडीडीई के आदेश के बाद भी अब तक प्रोन्नति नहीं दिए जाने के नाराज इन शिक्षकों ने एक बार फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

गलत सर्टिफिकेट पर नियोजित पांच शिक्षकों को हटाने का फरमान

रोहतास। एक वर्ष पूर्व टेट के गलत सर्टिफिकेट पर शिवसागर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों में से पांच को हटाने का फरमान शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। यह निर्देश विभाग ने संबंधित प्रखंड के बीईओ व नियोजन इकाइयों को दिया है।

शिक्षकों की एकता को विखंडित करने की साजिश

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के संघीय पदाधिकारियो की बैठक सूरतगंज स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जहां एक तरफ बिहार सरकार जीविका कर्मी एवं मुखिया को विद्यालयों के निरीक्षण का अधिकार देकर शिक्षकों को अपमानित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद

बेतिया। लौरिया प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में प्रमुख शंभू तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्व सम्मति से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिनियुक्त सभी प्रखंड शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिये जाने की बात बतायी गयी।

प्रशिक्षित डीएलटी के बीच प्रमाण पत्र वितरित

मधुबनी। जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षकों (डीएलटी) के प्रथम बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गया। जबकि डीएलटी के दूसरे बैच का चार दिनी प्रशिक्षण आज सोमवार 08 अगस्त से जिप कार्यालय सभागार में ही प्रारंभ किया जाएगा।

प्रोन्नति के बाद पदस्थापन में नियमों का नहीं हुआ अनुपालन!

मोतिहारी। जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति में नियमों का अनुपालन नहीं करने का मामला तूल पकड़ सकता है। कला व विज्ञान स्नातक शिक्षकों की प्रोन्नति के बाद पदस्थापन की प्रक्रिया रविवार को शुरू की गई। इसके तहत डीईओ कार्यालय में शिक्षकों के बीच पत्र का वितरण कर दिया गया।

11 पंचायत सचिवों के खिलाफ प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर। शिक्षक बहाली की निगरानी जांच में लापरवाही पंचायत सचिवों को महंगा पड़ा। दो प्रखंड के 11 पंचायत सचिवों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं 37 पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद चल रही है। सोमवार तक प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है।

अनशन कर रहे दो प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी

भागलपुर। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (टीटीसी) में दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं का अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं में से कुछ की हालत देर शाम को बिगड़ गयी। किंतु कॉलेज प्रशासन से बात नहीं बनने के कारण अनशन पर बैठे छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस कारण छात्र संगठनों में भी काफी रोष पनप रहा है।

2213 सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति : अभ्यर्थी 25 तक ऑनलाइन दे सकेंगे आपत्ति

दरभंगा : प्रारंभिक विद्यालयों के 2213 सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अब ऑनलाइन आपत्ति लिया जायेगा. इस आशय का आदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया है. आयोग के सचिव ने 88609 अभ्यर्थियों की औपबंधिक वरीयता सूची में ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किया था.

पांच प्रखंडों के शिक्षकों की सेवा पर रोक

सीवान : जिले में अपीलीय प्राधिकार के निर्देश पर नियुक्त किये गये पांच प्रखंडों  के दर्जनों शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध मानते हुए विभाग ने तत्काल प्रभाव  से उनकी सेवा पर रोक लगा दी है. डीपीओ स्थापना ने उन प्रखंडों के बीइओ को  पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि हाइकोर्ट व शासन ने अपीलीय प्राधिकार की

छह माह से लंबित वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश

जहानाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में नियोजित एवं नियमित शिक्षकों के छह माह से लंबित वेतन पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष रामउदय कुमार ने कहा कि इसके निदान हेतु कई बार डीपीओ एवं बीइओ से पत्राचार किया गया,  लेकिन न तो अब तक वेतन मिला और न ही अधिकारी वार्ता के लिए तैयार हैं.

प्रारंभिक स्कूलों के 66000 शिक्षकों को वेतन नहीं

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 66,000 शिक्षकों को वेतन मार्च महीने से नहीं मिल पा रहा है. इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से वेतन की राशि दी जाती है. सरकार ने एक महीने पहले राशि जारी भी कर दी है, लेकिन कई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बैंक एकाउंट के लॉक होने की वजह से ऐसा हो रहा है. 

छात्र बोला सर टॉपिक फिर से बता दीजिए, तो आग बबूला हुए शिक्षक, कर दी पिटाई

समस्तीपुर। बीते दिन पटना में कक्षा 3 में पढ़ने वाली एक बच्ची की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की थी। जिसके बाद बिहार के समस्तीपुर में एक कोचिंग संचालक ने इंटर के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना शहर के काशीपुर स्थित कोचिंग की है। पीड़ित छात्र का कसूर बस इतना भर था कि वो बड़े क्लास रूम में माइक से मैथ पढ़ाते समय एक टॉपिक को ठीक से नहीं सुन पाया था।

परीक्षा के बाद टॉपर जमा करते थे सादी कॉपी

पटना। मेरिट घोटाले में गिरफ्तार फर्जी इंटर साइंस के थर्ड टॉपर राहुल ने एसआइटी के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है। राहुल ने एसआइटी को बताया कि विशुन राय कॉलेज में दर्जन भर से अधिक ऐसे छात्र थे, जिन्हें स्टेट टॉपर, जिला टॉपर बनाने के साथ ही अच्छे अंक दिलाने के नाम पर बच्चा राय ने मोटी रकम वसूली थी। राहुल सहित विशुन राय कॉलेज के ये छात्र परीक्षा केन्द्र तो जाते थे, लेकिन सादी कॉपी जमा करते थे।

फर्जी शिक्षक बहाली में नियुक्ति पदाधिकारी की तलाश

मुजफ्फरपुर। फर्जी शिक्षक बहाली में नियुक्ति अधिकारी भी फंसेंगे। नियुक्ति अधिकारी को भी कार्रवाई के दायरे में लाने की योजना है। जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी टीईटी अंक पत्र के आधार पर शिक्षक बहाली की गई है। समय बीतने के साथ इसका खुलासा परत दर परत हो रहा है। जिले के 5 प्रखंडों में 195 फर्जी टीईटी शिक्षकों का खुलासा हो चुका है।

UPTET news

Blogger templates