Random-Post

शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा करेंगे नियोजन इकाई के सचिव

राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा के लिए नियोजन इकाई के सचिव जिम्मेदार होंगे। नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी किया है।
शिक्षक नियोजन से संबंधित रिकार्ड जिलास्तर पर सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. डीएस गंगवार ने सभी डीएम, डीईओ डीपीओ स्थापना को दिए निर्देश में कहा है कि सभी स्तर की नियोजन इकाई के सदस्य सचिव रिकार्ड को सुरक्षित रखने के लिए जवाबदेह होंगे।

हरपेज पर हस्ताक्षर अनिवार्य : विभागने नियोजन से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची के संबंध में कहा है कि आवेदन पत्र पर जो सीरियल नंबर अंकित हो, मेधा सूची में भी वही होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र और मेधा सूची को कार्यालय में रखना होगा। नियमावली के प्रावधान के अनुसार आवेदन पत्रों के आधार पर तैयार की जानेवाली औपबंधिक मेधा सूची के पहले पेज पर नियोजन समिति के सदस्य सचिव शिक्षक प्रतिनिधि का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा।

नियोजन समिति द्वारा मेधा सूची के अंतिम अनुमोदन के क्रम में समिति में उपस्थित सभी सदस्यों का हस्ताक्षर हर पेज पर अनिवार्य होगा। डीईओ से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एक अटेस्टेड कॉपी बीईओ कार्यालय में रखी जाएगी। प्रखंड स्तरीय मेधा सूची के एक कॉपी बाइंडिंग कराकर डीईओ कार्यालय में सील कर सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही, एक कॉपी डीपीओ स्थापना कार्यालय में सील कर सुरक्षित रखा जाएगा। डीईओ कार्यालय में हर नियोजन वर्ष से संबंधित रोस्टर पंजी का नियमानुसार मेनटेन कर सुरक्षित रखा जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles