हाजीपुर :
जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने शुक्रवार को कई स्कूलों का औचक
निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक
बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. विद्यालयों में बड़े पैमाने पर
अनियमितता पायी गयी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की. अनुपस्थित
शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये और अनियमितता के
संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की.
इन स्कूलों का हुआ औचक निरीक्षण : जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण
प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय रजौली, उच्च विद्यालय सेंदुआरी, उत्क्रमित
मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय राजापाकर, उच्च विद्यालय बैकुंठपुर एवं
रामश्रृंगार सिंह टोला विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय
प्रधान से शिक्षकों एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.
अनुपस्थित शिक्षकों के बारे में जानकारी में बताया गया कि वे बिना सूचना के
ही गायब है. ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का निदेश दिया और
प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की.
मचा रहा हड़कंप : निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा.
अनुपस्थित शिक्षक निरीक्षण की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोह लेते दिखे.
हालांकि उपस्थित शिक्षक अपने शिक्षण कार्य में जुटे रहे.
पदाधिकारी के विद्यालय परिसर पहुंचने की सूचना जैसे ही लगी शिक्षकों
में हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और पठन-पाठन संबंधी शिकायत
की. पदाधिकारी ने भी आश्वासन दिया किया सुधार की प्रक्रिया चल रही है.
बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. अनियमितता
पायी गयी जिसके लिए स्पष्टीकरण मांगी गयी है संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की
स्थिति में विद्यालय प्रधान पर भी कार्रवाई की जायेगी.
-सत्यनारायण प्रसाद, डीइओ, हाजीपुर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC