मोतिहारी। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अलावा
पुस्तकालयाध्यक्षों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यह 22
अगस्त से शुरू होगा। नियोजन की प्रक्रिया 14 नवंबर को पूरी होगी। इस बावत
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने डीएम, आरडीडी सहित कई पदाधिकारियों
को पत्र जारी कर दिया है।
नियोजन प्रक्रिया में आरक्षित व गैर आरक्षित कोटि में महिलाओं के लिए प्राक्कलित 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को प्रावधानित करते हुए रोस्टर ¨बदु का निर्धारण करने व स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नतीनी को राज्य सरकार की सेवाओं में नियुक्ति में दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में रोस्टर ¨बदु का निर्धारण करने का भी निर्देश दिया यगा है। निदेशक ने पंचम चरण नियोजन अन्तर्गत शिक्षक नियोजन के संबंध में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों का नियोजन इकाईवार रिक्ति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए 22 व 23 अगस्त को प्रमंडलवार आयोजित बैठक में उक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर 2015 तक विद्यालयवार उपलब्ध रिक्ति व माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराये गये रिक्ति की भी गणना निश्चित रूप से की जाए। इस बावत डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने सोमवार को सभी नियोजन इकाईयों को पत्र जारी कर दिया है।
===========
नियोजन कार्यक्रम
- डीईओ कार्यालय द्वारा जिलास्तर पर नियोजन इकाईवार अद्यतन रिक्ति के आधार पर विषयवार रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाईयों का प्रेषण व सभी नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन तिथि- 22 अगस्त 2016
- 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि के महिलाओं एवं राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नतीनी अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि व वैसे नियोजन इकाई जहां पंचम चरण अन्तर्गत नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है मात्र वैसे नियोजन इकाई उपरोक्त कोटि के अतिरिक्त अन्य कोटि के अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्ति तिथि- 24 अगस्त से 23 सितंबर तक।
- आवेदित अभ्यर्थियों एवं पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति आधारित आवेदित अभ्यर्थियों की समेकित मेधा सूची की तैयारी- 26 सितंबर से 30 सितंबर तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 04 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची का प्रकाशन- 05 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची पर आपत्ति- 06 अकटूबर से 20 अक्टूबर तक।
- आपत्तियों का निराकरण- 27 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 31 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच- 02 नवंबर से 06 नवंबर तक।
- जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन- 09 नवंबर तक।
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 11 नवंबर तक।
- जिलास्तर पर सभी नियोजन इकाई द्वारा काउंसि¨लग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करना- नगर परिषद, नगर पंचायत व जिला परिषद- 14 नवंबर 2016।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
नियोजन प्रक्रिया में आरक्षित व गैर आरक्षित कोटि में महिलाओं के लिए प्राक्कलित 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को प्रावधानित करते हुए रोस्टर ¨बदु का निर्धारण करने व स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नतीनी को राज्य सरकार की सेवाओं में नियुक्ति में दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में रोस्टर ¨बदु का निर्धारण करने का भी निर्देश दिया यगा है। निदेशक ने पंचम चरण नियोजन अन्तर्गत शिक्षक नियोजन के संबंध में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों का नियोजन इकाईवार रिक्ति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए 22 व 23 अगस्त को प्रमंडलवार आयोजित बैठक में उक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर 2015 तक विद्यालयवार उपलब्ध रिक्ति व माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराये गये रिक्ति की भी गणना निश्चित रूप से की जाए। इस बावत डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने सोमवार को सभी नियोजन इकाईयों को पत्र जारी कर दिया है।
===========
नियोजन कार्यक्रम
- डीईओ कार्यालय द्वारा जिलास्तर पर नियोजन इकाईवार अद्यतन रिक्ति के आधार पर विषयवार रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाईयों का प्रेषण व सभी नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन तिथि- 22 अगस्त 2016
- 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के क्रम में आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि के महिलाओं एवं राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नतीनी अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि व वैसे नियोजन इकाई जहां पंचम चरण अन्तर्गत नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है मात्र वैसे नियोजन इकाई उपरोक्त कोटि के अतिरिक्त अन्य कोटि के अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्ति तिथि- 24 अगस्त से 23 सितंबर तक।
- आवेदित अभ्यर्थियों एवं पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति आधारित आवेदित अभ्यर्थियों की समेकित मेधा सूची की तैयारी- 26 सितंबर से 30 सितंबर तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन- 04 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची का प्रकाशन- 05 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची पर आपत्ति- 06 अकटूबर से 20 अक्टूबर तक।
- आपत्तियों का निराकरण- 27 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन- 31 अक्टूबर तक।
- मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच- 02 नवंबर से 06 नवंबर तक।
- जिला परिषद एवं शहरी निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन- 09 नवंबर तक।
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 11 नवंबर तक।
- जिलास्तर पर सभी नियोजन इकाई द्वारा काउंसि¨लग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करना- नगर परिषद, नगर पंचायत व जिला परिषद- 14 नवंबर 2016।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC