Advertisement

एरियर भुगतान को लेकर डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

शिक्षकों ने कहा- डीइओ कार्यालय में चरम पर है भ्रष्टाचार
औरंगाबाद नगर : शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने लंबित एरियर भुगतान व बकाये वेतन को लेकर डीइओ कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीइओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुंच गया है. पूर्व डीइओ ने सभी बीइओ को एक साथ सभी शिक्षकों के एरियर का ब्रेअकप बना कर  जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी,
 
लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया. बीइओ की मिलीभगत से वरीय पदाधिकारियों ने एरियर के नाम पर  सरकारी पैसे की बंदरबांट की जा रही है. इसकी जांच करायी जाये. वहीं शिक्षकों को सर्व शिक्षा अभियान एवं जीओबी में शिक्षकों को बांटने का काम किया गया है, जिसके कारण शिक्षकों में वेतन भुगतान को लेकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यदि एक साथ वेतन का भुगतान शिक्षकों को नहीं किया गया, तो बीआरसी में अनिश्चितकाल के लिये तालाबंदी की जायेगी. यही नहीं बिहार सरकार द्वारा बिना सोचे-समझे जीविका दीदियों को विद्यालय जांच में लगाया गया है,
 

जो शिक्षा जगत का काला अध्याय है. जब जीविका दीदी विद्यालयों का जांच कर सकती है, तो रसोइया डीइओ कार्यालय की जांच क्यों नहीं कर सकती है. धरना को निरजन कुमार बिटू, सुबोध सिंह, सुनील कुमार बॉबी, कुंदन कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार मिश्रा, शशि कुमार, राकेश कुमार, धर्मवीर सिंह, अनिल टाइगर, अमरेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार, अविनाश कुमार, शंभु कुमार बारी, शत्रुध्न कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates