Advertisement

अब विज्ञान व कंप्यूटर के साथ वोकेशनल कोर्स भी, मदरसा बोर्ड का बदलेगा सिलेबस

पटना : साइंस लैब व कंप्यूटर लैब में काम करने के अलावा मौलवी पढ़नेवाले छात्र अब कौशल विकास के भी गुर सिखेंगे. अब तक अरबी-फारसी की ही पढ़ाई मौलवी में होती थी. लेकिन, अगले सत्र से मौलवी के छात्रों के लिए कई और विकल्प खुल जायेंगे. मदरसा बोर्ड के छात्रों को अब साइंस या कंप्यूटर की पढ़ाई के करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर करने की जरूरत नहीं होगी. अब छात्रों को मौलवी में भी साइंस और कंप्यूटर पढ़ने का मौका मिलेगा. वोकेशनल कोर्स भी मौलवी में शुरू होगा. 
 
एससीइआरटी तैयार कर रहा कोर्स : मौलवी में साइंस, कंप्यूटर व वोकेशनल कोर्स इसी सत्र से शुरू होगा. इसके लिए एससीइआरटी को सिलेबस तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी है. मदरसा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सत्र शुरू होने के पहले सिलेबस तैयार कर लिया जायेगा. सिलेबस के आधार पर ही इस बार स्कूलों में पढ़ाई होगी. उसी के अनुसार शिक्षक भी स्कूलों में नियुक्त किये जायेंगे. 
 
फोकनिया के छात्र चले जाते थे बिहार बोर्ड : मौलवी का सिलेबस काफी पुराना चल रहा है. फोकानिया में तो विज्ञान, गणित की तो पढ़ाई होती भी है. लेकिन, मौलवी में इन विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. इस कारण फोकानिया करने के बाद छात्र बिहार बोर्ड से इंटर की पढ़ाई करने चले जाते है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. मौलवी में ही छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. पहली बार मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी के सिलेबस में परिवर्तन किया जायेगा. 
 

30 या 31 को आयेगा फोकानिया-मौलवी का रिजल्ट : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के फोकानिया और मौलवी का रिजल्ट 30 या 31 को निकलने की संभावना है. बोर्ड सचिव खर्शीद आलम ने बताया कि 31 अगस्त तक रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. इस बार फोकानिया में 84 हजार और मौलवी में 43 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. फोकानिया और मौलवी की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में हुई थी. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates