सिवान । जिले में प्रभार लेने के लिए नियोजित व वरीय शिक्षकों के बीच
तनातानी चल रही है। रघुनाथपुर प्रखंड में 12 शिक्षक ऐसे है जो प्रभार लेने
से कतरा रहे है। उनके बहाने भी इस कदर के है जिसे सुन पदाधिकारी आक्रोशित
हो जा रहे है। शिक्षकों द्वारा प्रभार नहीं लेने पर बीईओ ने प्रखंड के 12
वरीय शिक्षकों ा वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है।
मालूम हो कि सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ-साथ जिले के डीईओ का सख्त निर्देश है कि विद्यालयों में पदस्थापित वरीय प्रशिक्षित शिक्षक को विद्यालय प्रभारी के रूप में कार्य करना है। ऐसा नहीं करने वाले कनीय शिक्षकों पर अस्थायी गबन का मामला मानते संबंधित थाने में प्राथमिक दर्ज करा विभागीय कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है। साथ ही खाता संचालन पर भी रोक लगा देने का निर्देश दिया है। इसकी जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है। जिले में प्रभार के लिए कई विद्यालयों में तनातानी चल रही है। वरीय शिक्षक डीईओ को आवेदन दे प्रभार दिलवाने की गुहार लगा रहे है। रघुनाथपुर प्रखंड के 12 वरीय शिक्षक हैं जो प्रभार लेने से हिचकिचा रहे है। इन शिक्षकों की माने तो वह जल्द ही अवकाश ग्रहण करने वाले है। बीईओ ने प्रखंड के उमवि बसंतपुर के शिक्षक शंभूनाथ पांडेय, मवि संठी के जवाहर यादव, मवि आदमपुर के कुमार देवेन्द्र सिंह, प्रावि पिपरा कन्या के जितेन्द्र राम, उमवि अमहरा के रघुवर सिंह, प्रावि टारी कन्या के वैद्यनाथ सिंह, उमवि बेलवार के लक्ष्मीकांत ठाकुर, मवि हरनाथपुर के श्याम नारायण यादव, प्रावि मजिलसा के सुनीता देवी, नया प्रावि सतुवारा श्यामा कुमारी, उमवि कौसड़ के नंद किशोर राय, उमवि जयजौरी के राम प्रवेश भगत का वेतन रोक समयावधि के अंदर प्रभार लेने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की चेतावनी दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है।
मालूम हो कि सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ-साथ जिले के डीईओ का सख्त निर्देश है कि विद्यालयों में पदस्थापित वरीय प्रशिक्षित शिक्षक को विद्यालय प्रभारी के रूप में कार्य करना है। ऐसा नहीं करने वाले कनीय शिक्षकों पर अस्थायी गबन का मामला मानते संबंधित थाने में प्राथमिक दर्ज करा विभागीय कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है। साथ ही खाता संचालन पर भी रोक लगा देने का निर्देश दिया है। इसकी जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी है। जिले में प्रभार के लिए कई विद्यालयों में तनातानी चल रही है। वरीय शिक्षक डीईओ को आवेदन दे प्रभार दिलवाने की गुहार लगा रहे है। रघुनाथपुर प्रखंड के 12 वरीय शिक्षक हैं जो प्रभार लेने से हिचकिचा रहे है। इन शिक्षकों की माने तो वह जल्द ही अवकाश ग्रहण करने वाले है। बीईओ ने प्रखंड के उमवि बसंतपुर के शिक्षक शंभूनाथ पांडेय, मवि संठी के जवाहर यादव, मवि आदमपुर के कुमार देवेन्द्र सिंह, प्रावि पिपरा कन्या के जितेन्द्र राम, उमवि अमहरा के रघुवर सिंह, प्रावि टारी कन्या के वैद्यनाथ सिंह, उमवि बेलवार के लक्ष्मीकांत ठाकुर, मवि हरनाथपुर के श्याम नारायण यादव, प्रावि मजिलसा के सुनीता देवी, नया प्रावि सतुवारा श्यामा कुमारी, उमवि कौसड़ के नंद किशोर राय, उमवि जयजौरी के राम प्रवेश भगत का वेतन रोक समयावधि के अंदर प्रभार लेने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की चेतावनी दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC