; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

लंबित एरियर भुगतान के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

दिघवारा,सारण। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की दिघवारा इकाई की बैठक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी भवन में संपन्न हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्याओ पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के लिए सभी शिक्षक एकजुट होकर सितंबर में बीआरसी भवन में आंदोलन करेंगे।
बैठक में नीरज कुमार, राजू भक्त, अनिल यादव, अभिषेक रोशन, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े
दिघवारा (सारण) : दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। जिसमें रमेश कुमार,योगेन्द्र सिंह, राकेश कुमार आदि जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद इन लोगो को दिघवारा से सदर अस्पताल भेज दिया गया।
ग्रामीणों की सतर्कता से टली चोरी
बनियापुर (सारण): बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसी गांव में ग्रामीणों की सजगता से चार घरों में चोरी की घटना टल गयी जबकि एक घर का ताला काटकर चोरों ने तीन मोबाइल चोरी कर लिया। स्थानीय सच्चिदानंद पाण्डेय ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
थाना में हुई समीक्षा बैठक

दिघवारा (सारण) : बाढ़ राहत प्रभारी सह डीटीओ श्याम किशेार सिन्हा की अध्यक्षता में थाना परिसर में बाढ़ की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ, सीओ के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news