; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

महापौर के आदेश पर भी विरमित नहीं हुए शिक्षक

मुजफ्फरपुर। महापौर वर्षा सिंह ने चार माह पूर्व शिक्षक नियोजन कार्य के लिए नगर निगम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवा वापस करने का आदेश दिया था। लेकिन, उनके आदेश के बाद भी एक शिक्षक जावेद अनवर को अबतक विरमित नहीं किया। इसपर महापौर ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने बुधवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जावेद अनवर को जनगणना कोषांग समेत निगम के अन्य सभी कार्यों से मुक्त करने एवं चौबीस घंटे के अंदर निगम से विरमित करने का आदेश दिया है। महापौर ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षक नियोजन का कार्य समाप्त होने के बाद निगम में उनके किसी भी काम में लगाए जाने कोई औचित्य नहीं। बावजूद उनको विरमित नहीं किया गया। यह न सिर्फ उनके आदेश का अनुपालन नहीं किया जाना है बल्कि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित करने वाला कदम है।
नगर आयुक्त ने सिटी मैनेजर से मांगा स्पष्टीकरण
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनके द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया तो वे कार्रवाई के लिए सरकार को लिखेंगे।
सिटी मैनेजर को भेजे पत्र में नगर आयुक्त ने कहा है कि सबसे के लिए आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सिटी मैनेजर है। योजना को सरकार के निर्देश के आलोक में स-समय एवं लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने की जिम्मेवारी है। पांच अगस्त को नगर विकास विभाग में हुई बैठक के अनुसार उन्हें योजना को तेजी से कार्यान्वयन को कहा गया था, बावजूद कार्य की गति धीमी है जिससे लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल है। पत्र में कहा गया है कि सिटी मैनेजर काम में रुचि नहीं ले रहे।
कामगार यूनियन ने किया खाता खोलने का विरोध

नगर निगम ने एसबीआई की रेडक्रास शाखा में कर्मचारियों का खाता खोले जाने का विरोध किया है। यूनियन के संयोजक रमेश ओझा ने कहा है कि रेडक्रास शाखा में भारी भीड़ रहती है ऐसे में कर्मचारियों को कठिनाईयों का सोमना करना पड़ेगा। उन्होंने निगम प्रशासन से निगम कार्यालय में बैंक की विस्तारित शाखा खुलवाने एवं कर्मचारियों को एटीएम की सुविधा दिलवाने की मांग की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news