Random-Post

डीएम का आदेश बेअसर, प्रभार नहीं दे रहें पंचायत सचिव

मधेपुरा। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए दो महीने बीत गए। अधिकांश पंचायतों में विकास कार्यों का शुभारंभ तक नहीं हो पाया है। कारण पंचायत चुनाव सम्पन्न होते ही जिला स्तर पर पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया गया। तबादले के बाद प्रभार का आदान-प्रदान पूर्ण रूप से करने के जिलाधिकारी के फरमान को पंचायत सचिवों ने गम्भीरता से नहीं लिया।
जबकि जिला पदाधिकारी मु. सोहैल ने प्रभार आदान-प्रदान करने के लिए आठ अगस्त की तारीख मुकर्रर की थी। इसके बावजूद प्रखंड के कई पंचायतों में अब तक पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा गया है। अधिकांश पंचायतों में प्रभार आंशिक रूप से आदन-प्रदान किया गया है। दो पंचायत बभनी और जीवछपुर में प्रभार पूर्ण रूप से मिल पाया है। सबसे विकट स्थिति औराही एकरपरहा पंचायत में है। यहां पूर्व में पदस्थापित नन्दलाल यादव ने नये पदस्थापित पंचायत सचिव वकील राम को आंशिक प्रभार दिया। इसमें योजना व शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख का प्रभार नहीं दिया। पंचायत सचिव वकील राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा को लिखित शिकायत की है कि पूर्व में पदस्थापित पंचायत सचिव नन्दलाल यादव ने चतुर्थ वित्त आयोग, तेरहवीं वित्त आयोग, चौदहवीं वित्त आयोग, बीआरजीएफ सहित शिक्षक नियोजन से संबंधित एक भी अभिलेख का प्रभार नहीं दिया है। हालांकि इस पंचायत के लोगों की माने तो पूर्व के पंचायत सचिव ने पंचायत के विकास की राशि को बैंक से निकालकर डकार गयी है। कई योजनाओं की राशि तो निकाल लिया परन्तु योजना धरातल पर हुआ ही नहीं। यही कारण है कि पूर्व के पंचायत सचिव ने नए पंचायत सचिव को पूर्ण प्रभार नहीं दिया। पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अनोर देवी बताती हैं कि पंचायत में पूर्व के पंचायत सचिव वर्तमान पंचायत सचिव को पूर्ण प्रभार नहीं दिया है। इस कारण पंचायत का विकास बाधित है। वहीं पंचायत सचिव वकील राम ने बताया कि हाल के दिनों में भी पंचायत विकास मद की राशि को जिस योजना मद के लिए निकाला गया है। वह योजना पंचायत में कहीं हुआ ही नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने दोनों पंचायत सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles