शिक्षकों की एकता को विखंडित करने की साजिश

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के संघीय पदाधिकारियो की बैठक सूरतगंज स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जहां एक तरफ बिहार सरकार जीविका कर्मी एवं मुखिया को विद्यालयों के निरीक्षण का अधिकार देकर शिक्षकों को अपमानित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है
वही शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण कुछ बाहरी स्वार्थी तत्वों को बढ़ावा देकर शिक्षकों के शोषण दोहन कर उनकी एकता को विखंडित करने का काम कर रही है। शिक्षा विभाग में कुछ ऐसे बाहरी तत्व सक्रिय है जिन्हें शिक्षा विभाग से दूर का नाता नही है। ऐसे असामाजिक तत्वों को विभाग द्वारा महत्व दिया जाता है जो हास्यास्पद है। जिला संघ इसके विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी। जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि तीन महिनें से शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान नही होने से शिक्षकों की स्थित दयनीय हो चुकी है। शिक्षकों की वरीयता को लेकर विभग द्वारा विभिन्न् स्तर पर पत्र निर्गत कर शिक्षकों के बीच टकराहट उत्पन्न् कर रही है। उन्होनें कहा कि विभाग के पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण शिक्षकों में आक्रोश है। नेतादय ने कहा कि जिला संघ इसके विरूद्ध पांच सूत्री मांगों को लेकर 13 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।उन्होने कहा कि समस्या का समाधान नही हुआ तो अनिश्चितकालिन आमरण अनशन कार्यक्रम हेतु संघ को बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में मोहन कुमार मिश्र, अंकलित कुमार झा, गीता कुमारी,मो.फारूख, परमेश्वर प्रसाद, जीवछ ¨सह,मो.साबिर,देवानंद झा, मो.शकूर आलम, सत्येन्द्र पासवान, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा, जयप्रकाश,रंजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today