सासाराम (शहर)
: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के
नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में
डीइओ के कार्यालय में तालाबंदी कर डीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिला मीडिया प्रभारी वाहिद अनवर ने कहा कि राशि आवंटन के बावजूद
शिक्षकों को मार्च 2016 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. यह विभागीय
लापरवाही का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर वेतन का
भुगतान नहीं किया गया, तो शिक्षक संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
इसकी सारी जवाब देही डीइओ व जिला प्रशासन की होगी. उपाध्यक्ष देवेंद्र
प्रताप सिंह ने फरवरी 2016 में नियुक्त हुए टीइटी उर्दू पास शिक्षकों के
वेतन भुगतान करने की बात भी कही. कहा कि ससमय वेतन भुगतान न होने से सैकड़ों
शिक्षकों के घरों में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. इसके कारण गुणवत्ता
पूर्ण शिक्षा देना असंभव सा प्रतीत होने लगा है.
यदि सरकार शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की उम्मीद रखती है, तो
ससमय वेतन भुगतान की व्यवस्था करे. मौके पर सचिव उत्तम प्रकाश पांडेय,
विकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, मदन कुमार, राजू
अंसारी, जावेद अख्तर अंसारी, प्रियेश कुमार, जयराम सिंह यादव, अरविंद
पासवान, ललन सिंह, शैलेस कुमार पासवान, राकेश कुमार सिंह, प्रेमचंद प्रसाद
गुप्ता, जसीमुद्दीन अंसारी, अरुण सिन्हा, रेखा कुमारी, शशिकला कुमारी,
अब्दुल रहमान, शाहिर हसन, तरुण कुमार, जनेश्वर ठाकुर, रामचंद्र कुमार आदि
मौजूद थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC