Advertisement

अच्छे शिक्षक मिले, इसके लिए परीक्षा जरूरी : लालू प्रसाद

सासाराम. राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद ने शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा की बात की तो समाज में इसकी गूंज उठने लगी. नियोजित कुछ शिक्षकों के रवैये और उनकी मानसिकता ने शिक्षा क्षेत्र में जो परिवर्तन किया है. उसको लेकर लोग आषंकित हैं. तभी तो शिक्षक नियोजन के लिए परीक्षा की बात होते ही लोग इसकी हामी में उतरने लगे. प्रभात खबर ने जब इस पर लोगों की प्रतिक्रिया ली तो लगभग ने शिक्षक नियोजन के लिए परीक्षा आयोजन की बात कही.
 

जदयू की पंचायत कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न : करगहर. जदयू का पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 20 पंचायत में पार्टी द्वारा मनोनीत किये गये निर्वाची पदाधिकारी व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव हुआ. अररुआं से अध्यक्ष बलवंत राय, बभनी में राजगृही सिंह, रीवा में बलदेव सिंह, शिवन में अरविंद सिंह, बड़हरी में कैलाश सिंह, रामपुर में सत्येंद्र चौधरी, समरडिहा से नीरज राय, ठोडसन से पप्पू राय, खडारी से देवमुनी सिंह, बकसडा से संजय शुक्ला, भोखरी से हरेंद्र कुमार सिंह, अकोढ़ी गौरीशंकर से गौरी शंकर राय, करगहर से रामबचन खरवार, रुपैठा से अरुण कुमार राय, सेमरी गोपाल सिंह, सेंदुआर से विजय कुमार, वसडिहा श्रीभगवान सिंह डुमरा सुरेंद्र सिंह, शाहमल खैरा दयाशंकर सिंह, कल्याणपुर से सुनिल कुमार सिंह को अध्यक्ष पद पर चुना गया है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates