भागलपुर:
शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन व मेधा सूची अब शिक्षा
विभाग के कार्यालय के लॉकर में बंद रहेंगे. इससे आवेदन पत्र व मेधा सूची
में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइअो
सहित अन्य पदाधिकारी पत्र से निर्देश जारी किया है कि शिक्षा विभाग के
स्थापना डीपीओ कार्यालय व बीइओ कार्यालय में नियोजित शिक्षकों की मेधा
सूची आदि को सुरक्षित रखे. शिक्षक नियोजन की फाइलों को जिला स्तर पर संधारण
की व्यवस्था को सुदृढ़ करें.
विभिन्न नियोजन इकाई के सदस्य सचिव नियोजित शिक्षकों की फाइलों के
संधारण की जवाबदेही देने होंगे. आवेदन में दिये गये अंक व मेधा सूची के
अंक एक-दूसरे से मिलने चाहिए. प्राप्त आवेदन के तहत तैयार किये गये औपबंधिक
मेधा सूची के प्रत्येक पेज पर नियोजन समिति के सदस्य सचिव व शिक्षक
प्रतिनिधि का हस्ताक्षर अनिवार्य है. प्रखंड स्तर पर नियोजित शिक्षकों का
अंतिम व फाइनल सूची की फाइल तैयार कर डीइओ कार्यालय के लॉकर व हार्ड डिस्क
में रखने के लिए कहा गया है.
डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि मुख्यालय से मिले निदेशानुसार डीपीओ
स्थापना व बीइओ को नियोजित शिक्षकों के प्राप्त आवेदन पत्र व मेधा सूची को
लॉकर में बंद रखने के लिए कहा गया है. इससे फाइल में किसी प्रकार की
छेड़छाड़ नहीं हो सके. नियोजित शिक्षकों के प्राप्त मूल प्रमाण पत्राें की
निगरानी विभाग द्वारा जांच की जा रही है. जिला ही नहीं राज्य भर से फर्जी
कागजात के आधार पर शिक्षक पकड़े जा रहे हैं. मुख्यालय के निर्देश का पालन
किया जायेगा.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC