Random-Post

माध्यमिक शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण

मुजफ्फरपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण मिलेगा। वहीं स्वतंत्रता सेनानी के संबंधी (पोता, पोती, नाती, नतिनी) को 2 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिया है। पंचम चरण की बहाली से ही महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
शिक्षा विभाग के इस फैसले से आरक्षण रोस्टर में फेरबदल किया जाएगा। साथ ही अब नये सिरे से आरक्षण तैयार होंगे। जिसका अनुमोदन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक करेंगे। दूसरी ओर शिक्षक बहाली के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है। 31 दिसंबर 2015 के रिक्त पदों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करनी है। 17 जून की बैठक में रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक प्रमंडलवार 22 व 23 अगस्त को पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। जिसमें शिक्षक व लाइब्रेरियन के रिक्त पद मांगा गया है।
महिला व स्वतंत्रता सेनानियों के संबंधी के लिए 24 से जमा होंगे आवेदन पत्र
शिक्षा विभाग ने स्वतंत्रता सेनानी के संबंधी व महिला शिक्षक पद अभ्यर्थियों के लिए शिड्यूल जारी किया है। इन अभ्यर्थियों का 24 अगस्त से आवेदन पत्र जमा होंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।
ये है शिड्यूल :
गतिविधि --- तिथि
- नियोजन के लिए सूचना प्रकाशित -- 22 अगस्त
- आवेदन पत्र जमा --- 24 अगस्त से 23 सितंबर तक
- समेकित मेधा सूची की तैयारी -- 26 सितंबर से 30 सितंबर तक
- मेधा सूची का अनुमोदन -- 4 अक्टूबर
- मेधा सूची का प्रकाशन -- 5 अक्टूबर
- मेधा सूची पर आपत्ति -- 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
- आपत्ति का निराकरण -- 27 अक्टूबर
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन -- 31 अक्टूबर
- प्रमाण पत्रों की जांच -- 2 नवंबर से 6 नवंबर तक
- जिप एवं नगर निकाय के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन -- 9 नवंबर
- मेधा सूची का प्रकाशन -- 11 नवंबर

- नियोजन पत्र जारी नगर निगम, नगर पंचायत व जिला परिषद -- 14 नवंबर
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles