Random-Post

शिक्षकों के समक्ष नतमस्तक होगी सरकार

दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को दूसरे दिन भी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। अनुमंडलवार धरना प्रदर्शन के तहत बेनीपुर अनुमंडल के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मोर्चा संभाला।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में धरनार्थियों की सभा में सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने 11 सूत्री मांगों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्त के यथाशीघ्र प्रकाशन की मांग की। उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पडे पदों की प्रोन्नति से भरने की मांग दोहराई। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर माध्यमिक शिक्षक एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति की मांगों का उल्लेख किया। डा. सत्येंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सरकार की शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए विवश होना पड़ेगा। बेनीपुर अनुमंडल अध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष राम नरेश महथा, मो. मोबारक आजमी मनीष कुमार झा, जुनैद आलम, श्याम कुमार झा, शंभू कुमार चौधरी, इन्द्रदेव राय, कौशलेंद्र कुमार, अवधेश कुमार ठाकुर, मोहन चौधरी, शिवचंद्र झा, नसीम इकबाल सदर के सचिव श्री मोहन चौधरी बेनीपुर के सचिव उदयचंद्र मिश्र आदि ने भी धरनार्थियों को संबोधित किया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles