Advertisement

महापरीक्षा में शामिल हुए 42 नवसाक्षर

नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा में 42 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। केआरपी ग
बगहा। नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बालक में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया गया।
इस महापरीक्षा में 42 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। केआरपी गोविंद प्रसाद ने बताया कि इस महापरीक्षा में शामिल होने वाले नव साक्षरों को उत्तीर्ण होने पर साक्षर होने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। सरकार का प्रयास है कि गांव टोले, नगर आदि में हरेक व्यक्ति चाहे वह स्त्री हो या पुरुष सभी साक्षर हो। वे अंगुठा लगाने की जगह अपना हस्ताक्षर करें। इस महापरीक्षा में स्वयंसेवी आसमां खातून, रुबी खातून के देख रेख में नवसाक्षर सरवरी, चुन्नी, अफसाना, रुकसाना समेत कई महिला पुरुष नव साक्षर शामिल हुए। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक पासपत प्रसाद, विरेंद्र ठाकुर, गोविंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates