फोल्डर जमा नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों पर दर्ज हो रही प्राथमिकी
प्रखंड व नगर निकाय की 17 इकाइयों में से वारिसलीगंज नियोजन इकाई का फोल्डर बाकी
नवादा नगर : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को अब तक फोल्डर जमा नहीं करने
वाली शिक्षक नियोजन इकाइयों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी की
गयी है.
विभाग द्वारा निगरानी विभाग को दिये रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक व
मध्य स्कूलों मे शिक्षक नियोजित करने वाले प्रखंड, नगर पर्षद, नगर पंचायत व
पंचायत नियोजन इकाई की कुल 204 नियोजन इकाइयों में से प्रखंड व नगर निकाय
के 17 में से केवल वारिसलीगंज नियोजन इकाई को छोड़ सभी इकाइयों ने अपने
यहां के फोल्डर जमा किये हैं. यहां के 24 सौ 41 नियोजित शिक्षकों में से 23
सौ 51 शिक्षकों की सूची विभाग को जमा कर दिया गया है. लेकिन सबसे अधिक
समस्या पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा हो रही है. 187 पंचायत नियोजन इकाईयों
के 54 सौ 94 नियोजित शिक्षकों में केवल 17 सौ 87 फोल्डर निगरानी विभाग को
दिया गया है. शिक्षा विभाग को मिले चार सौ 14 अन्य गलत फोल्डरों को ठीक
करने के बाद भी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को 32 सौ 93 शिक्षकों के प्रमाण
पत्रों का फोल्डर सौंपना बाकी है. निगरानी विभाग के आदेश के बाद संबंधित
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज की जा
रही है. अब तक विभिन्न प्रखंडों के थानों में 34 पंचायतों के पंचायत सचिव
पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सबसे अधिक समस्या 2003 व 2006 के नियोजन से जुड़े
शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के फोल्डर जमा करने मे सबसे अधिक समस्या
2003 मे बहाल हुए शिक्षा मित्रों व 2006 में हुए पहले चरण के नियोजन के समय
की है. नियोजन इकाइयों द्वारा उसी समय के अभिलेख नहीं मिल पा रहे हैं.
इससे नियोजन इकाइयो द्वारा फोल्डर जमा करने में सबसे अधिक दिक्कतें आ रही
हैं.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC