धरना पर बैठे माध्यमिक शिक्षक. दूसरे दिन किशनगंज के शिक्षकों ने दिया धरना
शुक्रवार तक जारी रहेगा माध्यमिक शिक्षकों का धरना
पूर्णिया : प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित
चार दिवसीय धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन मुख्य रूप से
किशनगंज के शिक्षक धरना में शामिल हुए. प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक पासवान की
अध्यक्षता में धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि 11 सूत्री मांगों के
समर्थन में धरना दिया जा रहा है. कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति
राज्य सरकार गंभीर नहीं है. यही कारण है कि आश्वासन के एक वर्ष बाद भी सेवा
शर्त लागू नहीं हो सका और चार माह से वेतन भी लंबित है. कहा कि राज्य
सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का खोखला दावा कर रही है.
वास्तव में शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का षड्यंत्र चल रहा है.
धरना के उपरांत संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को 11
सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
संघ ने समान काम के लिए समान वेतन व लंबित वेतन के भुगतान की मांग की.
साथ ही नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त लागू करने, अल्पसंख्यक माध्यमिक
विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन,
माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद को प्रोन्नति के माध्यम
से भरने, चतुर्थ श्रेणी के अहर्ता प्राप्त कर्मियों की प्रोन्नति, शिक्षक व
कर्मियों के आकस्मिक निधन पर अनुकंपा आधारित नियुक्ति आदि की भी मांग की
गयी. संघ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापिका का पद
स्वीकृत करने की मांग की.
जबकि स्वत्वधारक तथा स्थापना की अनुमति प्राप्त विद्यालय व इंटर
कॉलेजों को वर्ष 2011 से लंबित अनुदान का भुगतान करने की मांग भी की गयी.
मौके पर प्रमंडलीय सचिव मो शमीम अख्तर, संयुक्त सचिव संतोष कुमार,
कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार, जिला सचिव डा रामशरण मेहता, किशनगंज जिलाध्यक्ष
अशोक प्रसाद, सचिव मो आफाक आलम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जफर आलम, अरशद आजम
फारुकी, राम किशोर, पवन कुमर सिंह, नौशाद आलम,
सुशील कुमार, शमीम अख्तर, अबू रिजवान, नौमान यजदानी, राजकुमार गांधी,
नागमणि रजक, प्रेरणा कुमारी, मुकुंद माधव मुरारी, राजेश कुमार, मोसव्वर
आलम, संजीव कुमार सिंह, संतोष झा, मो अनिश, मो शाहजहां, मो नौशाद आलम आदि
मौजूद थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC