Advertisement

20 शिक्षक नियोजन इकाइयों पर केस

मधुबनी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन करने व विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, मेधा सूची, फोल्डर निगरानी विभाग में जांच को नहीं सौंपे जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 पंचायत के नियोजन इकाई के सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी बीइओ अजीत कुमार ने दर्ज कराया है।

किस वर्षों में हुआ नियोजन
वर्ष 2003, 2005, 2006, 2008, 2012 एवं 2014
किन-किन पर हुई प्राथमिकी
वर्तमान में बाबूबरही प्रखंड के 20 पंचायतों में महज 8 पंचायतों में पंचायत सचिव हैं। जो नियोजन इकाई के सचिव होते हैं। इन्हीं 8 सचिवों पर प्राथमिकी हुई है।
ये हैं रामबहादूर ¨सह, अजय कुमार राय, राम कुमार यादव, गंगा राउत, योगेन्द्र साह, शिव कुमार मिश्र, जगन्नाथ मुखिया, देवानन्द झा।
किस पंचायत में कितने शिक्षकों की हुई बहाली

विभिन्न वर्षों में मिश्रौलिया पंचायत में 32, तेघरा 32, पिरही 27, भटचौड़ा 18, धमौरा 33, बसहा 27, सतघारा 31, तिरहुता 31, छौरही 22, मुरहदी 48, सोनमती 27, घोंघौर 29, महेशवाड़ा 31, पचरुखी 19, बेला 27, भूपट्टी 14, बरदाही 18, सोनपताही 34 एवं कुल्हरिया 24।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates