Random-Post

शिक्षकों को लाचार व कमजोर समझने की भूल न करें सरकार

मधेपुरा । विभिन्न मांगों को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित घरना की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समान काम के समान वेतन तथा सेवा शर्त जैसे मामले में सरकार राज्य के माध्यमिक शिक्षक को गुमराह कर रही है।
उन्होंने वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते कहा कि यह सरकार में कार्य संस्कृति का अभाव है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर व लाचार समझने की भूल कभी ना करें। सरकार हमारे बल पर है हम सरकार के बल पर नहीं। उन्होंने कहा कि समान काम के समान वेतन पर अपना ²ष्टिकोण स्पष्ट करें। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इतना ही नहीं सभी सरकारी सेवक का विद्यालय निरिक्षण का भी विरोध होगा। जिला सचिव डा. अरूण कुमार यादव ने कहा कि राज्य की सरकार शिक्षक के मामले में गैरजिम्मेदार हो गयी है। सरकार पहले अपनी जिम्मेदारी निभाएं तभी हमसे अपेक्षा पाले। मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, प्रमंडलीय सचिव परमेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, प्रखंड सचिव व जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, तारणी प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, कपिलदेव यादव आदि उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles