Advertisement

छात्राओं को अश्लील लव लेटर लिखता था कलयुगी शिक्षक

हमारे जीवन में गुरू के स्थान का विशेष महत्व है. गुरूजनों को वेदों-पुराणों में विशेष दर्जा मिला हुआ हैं. वहीं इसके उलट बिहार में एक ऐसा कलयुगी शिक्षक सामने आया है, जो मासूम छात्राओं को लव लेटर लिखता था. लव लेटर भी ऐसा कि उसमें लिखे शब्द अश्लीलता को भी मात कर दें.
पुलिस तहरीर के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है.

मामला बिहार के बिस्फी थाने के रघौली का है. यहां महंत रामसागर दास सरस्वती विद्या मंदिर के 56 वर्षीय शिक्षक भारत भूषण ठाकुर पर संगीन आरोप लगे है. आरोप है कि वे अपनी क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें लव लेटर लिखते थे. लव लेटर भी ऐसा कि जिसमें लिखे शब्द फूहड़ता की मिसाल कहे जा सकते हैं.

किताब मांगने के बहाने से देता था लव लेटर
अश्लील लव लेटर लिखने वाले ये शिक्षक पहले तो किसी छात्रा से बहाने से किताब मांगते थे. फिर किताब के अंदर वह लव लेटर डाल दिया करते थे. बता दें कि जिस छात्रा को इन्होंने ये अश्लील लेटर दिया था वो दूर के रिश्ते में इनकी पोती लगती है. पीड़ित बच्ची की दादी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के परिजन लव लेटर मांगने के लिए उनके घर आए थे.

उन्होंने लेटर पुलिस को सौंपने की बात कही तो शिक्षक के बेटे ने उनसे मारपीट की. पीड़िता के पिता की माने को आरोपी शिक्षक पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका हैं, लेकिन लोक-लाज के भय से वे लोग इसकी शिकायत नहीं करते थे. वहीं जिस स्कूल में आरोपी शिक्षक पढ़ाता है उसकी संचालिका कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी है.

कंप्टीशन की तैयारी के लिए मांगी किताब
छात्रा ने इस घटना के बारे में बताया कि क्विज कंप्टीशन की तैयारी के लिए वो शिक्षक भारत भूषण ठाकुर से किताब लेकर आई थी. किताब खोलते ही उसमें एक लेटर निकला. छात्रा ने कहा कि लेटर की शुरूआती लाइन में बेहद गंदे शब्द लिखे थे. उसने अपनी मां को इस बारे में बताया. जिसके बाद उसके परिजनों ने शिक्षक के परिवार के सामने आरोपी शिक्षक की करतूत उजागर की.

पीड़िता के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की. सब इंस्पेक्टर विजय प्रभाकर ने बताया कि पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी के घर गई थी लेकिन आरोपी शिक्षक के घर से कोई भी बाहर नहीं निकला. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे जांच करेगी.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates