Advertisement

ट्रेनिंग के लिए नहीं मिल रहे आरक्षित कोटि के शिक्षक

एससी-एसटी कोटि की सीटें खाली रह गयी तो सामान्य कोटि से भरी जायेगी
पटना : राज्य के 66 बीएड कॉलेज, पीटीइसी, डायट, बायट  में ट्रेनिंग के लिए आरक्षित कोटि के अप्रशिक्षित शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. कई कॉलेजों में आरक्षित कोटि की सीटें खाली रह गयी है.

 इसे भरने के लिए कवायद की जा रही है. कॉलेजों से सूचना मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग इन सीटों को भरने की तैयारी कर रही है. शिक्षा विभाग आरक्षित कोटि के  खाली पदों को अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों (अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक) से भरने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए सरकार नियमों को एक बार शिथिल कर आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के खाली पदों पर सामान्य कोटि के अप्रशिक्षित शिक्षकों का नामांकन कराने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग राज्य सरकार से परमार्श कर रही है. अगर किसी आरक्षित

कोटि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति में कोई अभ्यर्थी नहीं
मिलते हैं तो उस कोटि में सामान्य

कोटि के अभ्यर्थियों का नामांकन हो सकेगा.

65 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों की हो रही ट्रेनिंग

राज्य के करीब 65 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों की ट्रेनिंग इस साल से शुरू हो रही है. 66 संस्थानों में करीब आठ हजार शिक्षकों का नामांकन हो चुका है. बाकी का दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से नामांकन हो रहा है, जो कुछ चरणों में चलेगा. जिन शिक्षकों का संस्थानों में नामांकन हो रहा है उन्हें ट्रेनिंग के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जा रहा है, जबकि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिये सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को क्लास होगी.

बीएड कॉलेज सीटें   भरी गयी  खाली

पीटीइसी चंदवारा, मुजफ्फरपुर 100   98 02
पीटीइसी पोखरैया, मुजफ्फरपुर 250  232 18
बीआइटी, किशनगंज 200  195  05
डीआइइटी, सोनपुर, सारण  200  190  10
डीआइटी, रामबाग, मुजफ्फरपुर 200  189 11
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates