Advertisement

शिक्षकों का धरना पांचवें दिन भी जारी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

समस्तीपुर । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा का सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। इसमें समस्तीपुर व पटोरी अनुमंडल के पदाधिकारियों ने शिरकत किया। इस दौरान एक सभा आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामदयाल चौधरी ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल की बैठक में हुई चर्चाओं से सभी शिक्षकों को अवगत कराया। साथ ही संघ द्वारा शिक्षकों के हित के लिए कृत संकल्पित होने की बात कही। आंदोलन के फलस्वरुप छह माह से लंबित वेतन का आवंटन सभी जिलों को प्राप्त होने व डीडीओ कोड दो दिनों के अंदर खुलवाने का आश्वासन दिया। जिससे शिक्षकों का लंबित भुगतान सुनिश्चित हो सके। संघर्ष के कारण प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ समान काम के लिए समान वेतन व सेवा शर्त, वेतन भुगतान के जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने, अनुकंपा को जारी रखने सहित विभिन्न मांगों पर जोर देते हुए इसे पूरा होने तक आंदोलन जारी रहने की बात कही। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. बालो यादव ने की। संचालन समस्तीपुर अनुमंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ठाकुर ने किया। मौके पर विश्वनाथ मिश्र, वेदानंद झा, शाह जफर इमाम, कमल देव, विनोद शर्मा, ललित घोष, शंकर साह, नीतीश कुमार, अमर कुमार अकेला, धीरेन्द्र कुमार, एकबाल रजा, आशीष कुमार, कुंदन मंडल, सिद्धार्थ शंकर, सिरोमणी, बबिता रानी, जितेन्द्र कुमार, मो. नूर आलम, कुमारी अनुपम आदि मौजूद थी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates