शिक्षक बहाली का फोल्डर जमा नहीं करने पर डीइओ ने दिया निर्देश
औरंगाबाद नगर : शिक्षक बहाली से संबंधित मेधा सूची, आवेदन पंजी का
फोल्डर जमा नहीं करने पर 79 नियोजन इकाईयों पर प्राथमिकी दर्ज करने का
निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने संबंधित प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी को दिया है.
आदेश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार के निर्देश पर जारी
किया गया है. इसमें ओबरा प्रखंड के ओबरा, महुआंव, गोह प्रखंड के बक्सर,
बाजार वर्मा, बेरका, वनतारा, मीरपुर, मलहद, झिकटिया, डिहूरी, हथियारा,
हसामपुर, भुरकुंडा, उपहारा, दधपी, देवहारा, वर्मा खुर्द, चापुक, फाग,
तेयाप, अमारी, गोह, देव प्रखंड के इसरौर, दुलारे, भवानीपुर, कुटुंबा प्रखंड
के पिपरा बिगाही, दधपा, वर्मा, कुटुंबा, मटपा, घेउरा, रिसियप, भरौंधा,
बैरांव, तेलहारा, परता, सूही, संडा, डुमरा, बलिया, मदनपुर प्रखंड के
मदनपुर, एरकी कला, घटराइन, दधपी, उतरी उमगा, दक्षिणी उमगा, वार, पिपरौरा,
निमा आंजन, खिरियांवा, बेरी, पिरवां, सलैया, चेई नवादा, रफीगंज प्रखंड के
इटार, भेटनिया, पौथू, लटटा, बलिगांव, भदवा, चौबड़ा, बौर, सिहुली, गोरडीहा,
कझपा, चेंव, अरथुआ, लोहरा, बघौरा, भदुकी कला, दुगुल, नवीनगर प्रखंड के
अंकोरहा, कंकेर, मंझियावा, चंद्रगढ़, ठेंगो, पिपरा, सोनौरा, जयहिंद तेंदुआ,
सोरी, राजपुर, बरियावां, खैरा पंचायत के संबंधित पंचायत सचिव पर संबंधित
थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि नियोजन
इकाई के माध्यम से हुई शिक्षक बहाली की जांच निगरानी विभाग द्वारा करायी जा
रही है. जो नियोजन इकाई फोल्डर जमा नहीं कर पायीं, उन सभी के पंचायत सचिव
पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC