Advertisement

उच्चतर माध्यमिक में 621 शिक्षक की होगी बहाली

 गोपालगंज। अभी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को जल्द की नए शिक्षकों की सौगात मिलेगी। जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 621 नए शिक्षकों की बहाली होगी। सरकार से निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने जिले के उच्चतर विद्यालय में रिक्त शिक्षकों की सूची भेज दी है। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने नई शिक्षक नियोजन को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दिया है।
नवंबर माह में नए शिक्षकों का नियोजन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जिले में स्थित टेन प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए काफी समय से परेशानी का कारण बनी हुई है। जिला परिषद अंतर्गत आने वाले इन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का आलम यह है कि कई विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं है। दसवीं से इंटर तक के छात्र इन विद्यालयों में अपना नामांकन तो कराते हैं। लेकिन शिक्षकों की कमी से इन्हें कोचिंग का ही सहारा रहता है। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं हो। सरकार द्वारा नए शिक्षकों की बहाली करने के निर्णय के बाद अब जिला शिक्षा विभाग ने भी शिक्षकों को बहाल करने को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची भी शिक्षा विभाग ने विभाग को भेज दी है। पटना मुख्यालय भेजी गई सूची के अनुसार उच्चतर विद्यालयों में शिक्षकों के 621 पद रिक्त हैं। इन पदों को नई बहाली से भरा जाएगा। नवंबर माह में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
इनसेट
किस विषय में कितनी सीटें
विषय सीट
हिंदी 35
भूगोल 16
जंतु विज्ञान 11
समाज शास्त्र 14
राजनीति विज्ञान 06
उर्दू 09
एनआरबी 136
ईबीएस 05
गृह विज्ञान 38
वनस्पति विज्ञान 21
रसायन शास्त्र 72
मनोविज्ञान 49
गणित 58
भौतिकी 62
अंग्रेजी 75
अर्थशास्त्र 05
इतिहास 08
दर्शनशास्त्र 01
इनसेट
क्या कहते ही डीपीओ
रिक्त सीटों के आलोक में शिक्षक नियोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी दी गई है। जिला परिषद अंतर्गत संचालित प्लस टू विद्यालयों में में रिक्त पदों की संख्या 621 है। विषयवार नए शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। इसकी तैयारी चल रही है। जमा फार्म की सूची तैयार की जा रही है।

संजय कुमार, डीपीओ स्थापना
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates