Random-Post

सोती रही शिक्षिका और हल्ला करते रहे छात्र

बगहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद कतिपय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में अभी सुधार नहीं है। हालांकि अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीन शिक्षकों की कहानी समय समय पर सामने आती रहती है। विभागीय स्तर से कई बार कार्रवाई भी होती है।
बीते दिनों शिक्षकों की लापरवाही को लेकर एसडीएम ने कईयों पर कार्रवाई भी की थी। फिर भी कई विद्यालयों में अभी भी सुधार नहीं है। इस कड़ी में बुधवार को एक शिक्षिका की लापरवाही सामने आई। सेमरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमवलिया में एक शिक्षिका वर्गकक्ष में हीं खर्राटे लेते मिली। दरअसल, उक्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अमृता कुमारी अपने वर्ग कक्ष में ही आराम से सो रही थी और बच्चे हल्ला कर रहे थे। शिक्षिका इतनी गहरी नींद में थी कि बच्चों के हल्ला करने के बावजूद उनकी नींद नहीं खुल रही थी। वर्ग कक्ष में छात्रों के हल्ला करने की आवाज सु़नकर कोई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब वर्ग कक्ष में सो रहीं शिक्षिका की तस्वीर लेनी चाही तो एक अन्य शिक्षिका शबनम आ गई और उन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि ग्रामीण उक्त शिक्षिका की तस्वीर लेने में सफल हो गए थे। शिक्षिका और ग्रामीणों की बकझक सुनने के बाद सो रही शिक्षिका की नींद खुली।
ग्रामीणों ने किया हंगामा
इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हंगामा शुरू हुआ तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना यह थी कि प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। जबकि बात कुछ और थी। सूचना पर पहुंची पुलिस वास्तविक मामले से रूबरू हुई और शिक्षिका को अपनी कार्यशैली बदलने की नसीहत दी। पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने। ग्रामीण हनीफ खां, राजन कुमार, गिरिधारी यादव, असरफ अंसारी, सुभाष पड़ित, विशुन जायसवाल, केदार उरांव आदि ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते हैं। इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। कई बार सूचित करने के बाद भी अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
स्कूल में नहीं थे एचएम
ग्रामीण जब स्कूल में पहुंचे और पुलिस जांच करने के लिए आई तो प्रधानाध्यापक साहेब यादव स्कूल में नहीं थे। शिक्षिकाओं ने बताया कि एचएम बगहा गए हुए है। प्रधानाध्यापक ने दूरभाष पर बताया कि एमडीएम की राशि निकासी के लिए मैं बगहा आया था। विद्यालय की घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

शिक्षिका के आराम करने की बात सामने आई है। बेवजह मामले को तूल दिया गया। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles