Advertisement

2012 तक पीएचडी करने वालों को भी मिलेगा मौका!

पटना| सहायकप्रोफेसर नियुक्ति में वर्ष 2012 तक पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग यूजीसी से मार्गदर्शन मांगेगा। यूजीसी ने पीएचडी एमफिल के लिए 11 जुलाई, 2009 को नया रेगुलेशन जारी किया।
लेकिन, बिहार सरकार ने तीन साल बाद 6 नवंबर, 2012 को इसकी अधिसूचना जारी की। नतीजा यह हुआ कि राज्य के विश्वविद्यालयों में नए रेगुलेशन की बजाए पूर्व की नियमावली के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलती रही। 2009 रेगुलेशन के आधार पर राज्य में पीएचडीधारियों की संख्या नगण्य है। जबकि, 2012 तक पीएचडी करनेवालों की संख्या अच्छी-खासी है। यूजीसी से मार्गदर्शन के बाद उन्हें भी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल कराने की योजना है। इसके लिए बीपीएससी को नए सिरे से अधियाचना भेजी जाएगी।

ऐसे में दोबारा आवेदन भी आमंत्रित किया जा सकता है। वर्ष 2014 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, तब यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडीधारियों को ही आवेदन करने का निर्देश दिया गया। बाद में कोर्ट के निर्देश के बाद वर्ष 2009 से पहले के पीएचडीधारियों का भी आवेदन लिया गया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates