Advertisement

15 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेंगे शिक्षक : पूरण

बांका। प्रखंड पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा है कि सरकार अविलंब शिक्षकों का सेवा शर्त जारी करें। नहीं 15 अगस्त के बाद नियोजित प्रारंभिक शिक्षक भी सड़क पर उतर आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जीविका दीदी के विद्यालय जांच का उनका संगठन लगातार विरोध जारी रखेगा। उनके शिक्षक विद्यालय स्तर भी इस का असहयोग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष रविवार को सम्मेलन में बांका पहुंचने पर दैनिक जागरण से विशेष बातचीत कर रहे थे। इसके पहले डीएन ¨सह कॉलेज में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों का पूर्ण वेतनमान व सेवाशर्त लागू होने पर आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी संघ ने शिक्षकों को शिक्षा मित्र से लेकर वेतनमान तक की लड़ाई लड़ी है। सम्मेलन में प्रदेश महासचिव आनंद कौशल ने कहा कि जब-जब शिक्षक जगा है तबतब शिक्षकों को न्याय के साथ अधिकार मिला है। बांका आंदोलन की धरती रही है। संगठन प्रधान सचिव से लेकर जिला स्तर तक अधिकारी से स्कूल जांच न कराकर सरकार शिक्षकों को अपमानित कराने के लिहाज से गांव की जीविका दीदी को स्कूल जांच के काम को हस्यास्पद बताया। सम्मेलन का संचालन प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, राम विलास ¨सह, बाराहाट अध्यक्ष पंकज कुमार, सुभाष प्रसाद सिन्हा, संजय रजक, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार ¨सह, सहित बड़ी संख्या में जिला के शिक्षक शामिल हुए।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates