मुजफ्फरपुर:
टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के कॉलेजों की जांच के लिए बनी
उच्चस्तरीय कमेटी पुरानी जांच रिपोर्ट पर ही रिपोर्ट सौंपनी की तैयारी में
जुट गयी है, क्योंकि कॉलेज सील होने की वजह से टीम के हाथ कोई भी
महत्वपूर्ण जानकारी हासिल नहीं हो सकी है, जबकि हाइ लेवल टीम एक बार कॉलेज
का दौरा भी कर चुकी है.
वहां पर केवल टीम के हाथ खाली पड़ी जमीन और कॉलेज के बोर्ड ही मिले
थे. इसके बाद से टीम को खुद ही नहीं समझ आ रहा है कि वह जांच किस दिशा में
बढ़ाये. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कुलपति के आते ही टीम अपनी रिपोर्ट
सौंप देगी.
कॉलेज सील से बढ़ी परेशानी
चारों काॅलेज सील होने के बाद, कर्मियों से लेकर शिक्षक तक गायब हैं.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि, आखिर टीम कैसे जांच करेगी! टीम के ही पहल पर
विवि ने बच्चा राय के चारों कॉलेजों की जमीनों की जांच के लिए सीओ को
जिम्मेदारी सौंपी है. उस दिशा में पहल भी शुरू हो गई है, लेकिन अब तक कॉलेज
के जमीनी दस्तावेज विवि को उपलब्ध नहीं हो सका है. ऐसे में यह भी माना जा
रहा है कि जमीनी दस्तावेज में बच्चा राय ने बड़ा खेल किया था. और उसमें
विवि के कई अधिकारियों ने भी उसका साथ दिया था.
कॉलेज खुलने के आसार न के बराबर
एसआइटी की ओर से लटकाया गया ताला. अब खुलने वाला नहीं है. विवि
सूत्रों की माने तो कॉलेज को पूरी तरह से हमेशा के लिए सील करने की तैयारी
शुरू हो गयी है. यही कारण है कि चारों कॉलेजों में नये सत्र से एडमिशन पर
भी विवि ने रोक लगा दी है, जो पुराने छात्र हैं उनका रजिस्ट्रेशन तो विवि
किसी तरह करायेगा, लेकिन अब तक विवि उस पर भी कोई फैसला नहीं ले सका है,
जबकि चारों काॅलेजों के 384 छात्रों का भविष्य दावं पर लगा हुआ है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC