Advertisement

अनशन कर रहे दो प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी

भागलपुर। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (टीटीसी) में दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं का अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं में से कुछ की हालत देर शाम को बिगड़ गयी। किंतु कॉलेज प्रशासन से बात नहीं बनने के कारण अनशन पर बैठे छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस कारण छात्र संगठनों में भी काफी रोष पनप रहा है।
अनशनकारी छात्रों का कहना है कि वे लोग तब तक अनशन जारी रखेंगे। जब तक कॉलेज बांकी बचे 33 छात्रों को फार्म भरने की अनुमति नहीं प्रदान करते।
छात्र संगठनों ने किया बंद का ऐलान
टीटीसी में अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में कुछ छात्र संगठनों ने आज शिक्षण संस्थानों को बंद कराने का ऐलान किया है। रविवार को घंटाघर चौक पर छात्र संगठनों अनशनकारियों के समर्थन में घंटाघर चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। छात्रों का आक्रोश महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ है। उनका आरोप है कि अनशन पर बैठे छात्रों की सुधी तक लेने के लिए कोई भी सामने नहीं आया।
इन संगठनों ने दिया है साथ
मांगों को जायज बताते हुए ¨हदुस्तानी आवाम मोर्चा के विवि अध्यक्ष सौरभ झा ने कहा कि अनशन पर बैठी महिला की एक साल की बच्ची है। उसकी हालत भी बिगड़ रही है। यदि किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। वाईभीपी के विवि अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने कहा कि अनशन समाप्त करने की पहल नहीं की गयी तो सभी शिक्षण संस्थान को बंद कराया जाएगा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि छात्रों की हालत नाजूक हो रही है। छात्र संगठन अब सड़कों पर प्रदर्शन करेगी।
बिहार विधान परिषद ने दिया समर्थन

वहीं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित कुमार साह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार रवि ने कहा कि प्राचार्य के रवैय्ये के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यदि जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं अनशनकारियों के समर्थन में बिहार विधान परिषद डॉ. एनके यादव ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कोई बीच का रास्ता निकाले। ताकि छात्रों को भविष्य अंधकारमय ना हो।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates