; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग रखी

मधुबनी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर्य प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जयनगर की बैठक आयोजित की गई। अंकित कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित वेतन भुगतान शिक्षक प्रशिक्षण संघ की सदस्यता अभियान सेवा पुस्तिका संधारण समेत अन्य बिन्दुओं पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन के मजबूती पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।
देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सेवाशर्त निर्धारण समिति के समक्ष संघ के माध्यम से 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने संघ के प्रतिनिधियों को सभी बिन्दुओं को सेवाशर्त में सभी बिन्दुओं को अंकित करने का आश्वासन दिया। प्रधान सचिव नवीन कुमार झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी एकता के बल पर कई सफलताओं को प्राप्त करने में सफल रहे हैं। जब तक सरकार पूर्ण वेतनमान नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा, महासचिव प्रभात कुमार झा, मो. हारिश, अरविन्द कुमार, महासचिव गणेश दास, नन्दलाल झा, सत्यजीवन यादव, दीपेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार, मदन कुमार, रामकली कुमारी, कृष्णभूषण यादव, धर्मवीर मंडल, सुनीला कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news