Random-Post

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद


दरभंगा। गौड़ाबौराम प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति वर्षों से जमे शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीईओ ने रद करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है। बीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि मूल विद्यालय में योगदान देने के बाद ही शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा।
यह आदेश एकल शिक्षक विद्यालय में भी लागू होगा। बताया जाता है कि कुल प्रतिनियोजित शिक्षकों की संख्या 17 शिक्षक है। पांच शिक्षक प्रखंड मुख्यालय, एक शिक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय व एक शिक्षक मनीगाछी में प्रतिनियुक्ति पर है। जानकारी के मुताबिक मवि उर्दू बगरासी के शिक्षक उपेन्द्र कुमार महतो, मवि बिशनपुरघाट के शिक्षक सरोज ठाकुर, मवि जिरात के शिक्षक आजाद आलम, मवि कसरौर उत्तरी के शिक्षक शिवसुन्दर मुखिया प्रखंड मुख्यालय में सहायक लिपिक पद पर प्रतिनियुक्त हैं। मवि कोठराम की शिक्षिका इंदू कुमारी की प्रतिनियुक्ति भी प्रखंड कार्यालय में है।मध्य विद्यालय वैश्य लगमा के शिक्षक मो0 सिद्दीक, प्रावि राउत पोखर के शिक्षक कुंदन कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाचन कोषांग दरभंगा में है। मवि कन्हई के शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ¨सह को नियम के विरुद्ध एनपीएस कन्हई परती, मवि भदोन की शिक्षिका रंजू कुमारी को बुनियादी विद्यालय, मवि बरदाहा उर्दू के शिक्षक नैयाज अहमद को एनपीएस भोगियाही, शिक्षक अकरम हुसैन को प्रा0 वि0 बरदाहा परती, प्रावि दक्षिणी कसरौर के शिक्षक प्रदीप कुमार झा को एनपीएस हसनपुर, मवि कन्हई के शिक्षक शिवशंकर तिवारी को बुनियादी विद्यालय, प्रावि कसरौर के शिक्षक ज्ञानी राम को प्राथमिक विद्यालय बसौली, मवि कसरौर उत्तरी के शिक्षक हरदेव राय को मध्य विद्यालय कनकपुर, प्रावि बसौली के शिक्षक गुलाम मुस्तफा को प्रावि राउत पोखर, प्राथमिक वि0 करकौली के शिक्षक मो बदरे आलम कासमी को एनपीएस परौरिया में प्रतिनियुक्त किया गया। बीईओ ने इन सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles